Divisional Public Relation Office ,Gwalior
Nearby government services
474002
Gwalior
474001
Gwalior
474002
Hajira 474002
474002
New Dehli
Mahaveer Colony Gwalior
474011
Mayur Market
Gwalior
You may also like
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Divisional Public Relation Office ,Gwalior, Government Organization, Divisional Public Relation Office, Motimahal, Gwalior.
ग्वालियर को प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की सौगात
40 करोड़ की लागत से स्थापित होगा संस्थान
कलेक्टर ने जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने के सिलसिले में ली बैठक
ग्वालियर 26 अगस्त 2016/ ग्वालियर को एक बड़े संस्थान की सौगात मिली है। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने ग्वालियर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी स्थापित करने की मंजूरी दी है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने इस संस्थान को जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने के लिये आज महत्वपूर्ण बैठक ली। इस इंजीनियरिंग संस्थान का निर्माण लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में किया जायेगा। ग्वालियर में प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिये केन्द्रीय पंचायत, ग्रामीण विकास, स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर विशेष रूप से प्रयासरत थे।
प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थान के निर्माण के लिये लगभग 40 करोड़ रूपए की राशि मंजूर हुई है। इसमें से आधी-आधी राशि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जायेगी। यह प्लास्टिक इंजीनियरिंग संस्थाधन प्रदेश का दूसरा व देश का 28वाँ संस्थान होगा। प्रदेश में भोपाल में पहले से ही प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट कार्यरत है।
जिला प्रशासन ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये ट्रिपल आईटीएम के समीप गंगा मालनपुर, तुरारी एवं विक्रांत कॉलेज के समीप जमीन तलाशी है। इसमें से जो भी जमीन संस्थान प्रबंधन को पसंद आयेगी, जिला प्रशासन द्वारा वह जमीन संस्थान के लिये आवंटित करने की कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने बैठक में मौजूद सीपेट (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधक और जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिये कि जमीन आवंटित होने तक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के सतत् संपर्क में रहें। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को भी इस काम को गंभीरता से अंजाम देने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि संस्थान से जुड़े अधिकारियों को राजस्व अमले के साथ मौका मुआयना भी करायें। डॉ. गोयल ने प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज के लिये आवंटित की जाने वाली जमीन के स्वत्व पता लगाने के लिये संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश से भी जमीन के दस्तावेजों का परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्री व्ही के शर्मा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सर्वश्री रिंकेश वैश्य, श्री गणेश जायसवाल व श्री एच बी शर्मा, सीपेट के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के प्रबंधक डॉ. एस के जैन व प्रशासनिक अधिकारी श्री के एस शर्मा तथा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एम एल अटल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
हर साल दो हजार विद्यार्थी कर सकेंगे वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्स
प्रशिक्षण देने 10 करोड़ की मशीनें ग्वालियर आईं
सीपेट के प्रबंधक डॉ. एस के जैन ने बताया कि ग्वालियर में स्थापित होने जा रहे सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर साल एक से दो हजार छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक मशीनों से खासतौर पर प्लास्टिक एवं एलायड इंडस्ट्रीज से संबंधित वोकेशनल ट्रेनिंग कोर्सेस कराए जायेंगे। यहाँ से रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक निर्माण से जुड़े विभिन्न उद्योगों में रोजगार दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में इस संस्थान के वोकेशनल कोर्सेस शुरू किए जा रहे हैं। अगले डेढ़ माह के भीतर यह कोर्सेस शुरू हो जायेंगे। प्रशिक्षण के लिये लगभग 10 करोड़ रूपए लागत की अत्याधुनिक तकनीक की मशीनें ग्वालियर आ गई हैं। यह प्रशिक्षण भी प्रधानमंत्री की पहल पर चल रहे स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम का हिस्सा है। प्रशिक्षण में ग्वालियर-चंबल संभाग सहित समूचे मध्यप्रदेश के आठवीं, दसवीं, बारहवीं व आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
कमिश्नर एवं आईजी ने ली संयुक्त बैठक
धार्मिक त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क व
मुस्तैद रहने के दिए निर्देश
ग्वालियर 26 अगस्त 2016/ अगले दो माह के दौरान विभिन्न धर्मों के बड़े-बड़े त्यौहार मनाये जायेंगे। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद रहें। सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर नजर रखें। साथ ही छोटी सी छोटी घटना को हल्के में न लेकर त्वरित कार्रवाई करें। यह निर्देश संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार ने संयुक्त रूप से दिए। अधिकारी द्वय आज यहाँ कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय और जनता के साथ सतत संवाद पर भी विशेष बल दिया।
बैठक में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अनय द्विवेदी, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री शिवराज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, श्री दिनेश कौशल व श्री आलोक सिंह तथा शहर के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर एवं आईजी ने कहा सोशल मीडिया अर्थात वाट्सएप व फेसबुक इत्यादि पर खासतौर पर धार्मिक भावनायें भड़काने वाली पोस्ट पर निगरानी रखें। ऐसी पोस्ट सामने आने पर तत्परता से कार्रवाई करें। अधिकारी द्वय ने जोर देकर कहा कि धार्मिक त्यौहारों के दौरान असमाजिक तत्व माहौल न बिगाड़ने पाएँ, इसलिये पहले से ही इनके खिलाफ सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। साथ ही कहा पिछले 10 वर्ष के रिकॉर्ड के आधार पर घटनाओं का विश्लेषण करें और इन घटनाओं के लिये जिम्मेदार असामाजिक तत्वों को भी वाउण्डओव्हर करायें।
संभाग आयुक्त श्री रूपला ने कहा कि इस बार महानवमी एवं मोहर्रम की तिथियाँ लगभग एक समान हैं। इसलिये दुर्गा की मूर्तियाँ और ताजिये की स्थापना और विसर्जन को लेकर विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। यह त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए जायें। इसके लिये सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक लेकर ऐसी व्यवस्था बनायें, जिससे एक-दूसरे की धार्मिक आस्थायें बाधित न हों। साथ ही दुर्गा मूर्ति और ताजियों का विसर्जन का समय पहले से ही निर्धारित करें और इसका सख्ती से पालन भी करायें।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने बैठक में जानकारी दी कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हो चुकी है। इसके अलावा अनुविभाग व थाना स्तर पर बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा त्यौहारों के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में 24 घंटे विद्युत संधारण और साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं से संबंधित दल तैनात रखे जायेंगे।
यह भी निर्देश दिए
• डीजे और हथियारों का प्रदर्शन कदापि न होने दें। प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
• बगैर अनुमति के जुलूस व सभायें न होने पाएँ।
• मूर्तियों व ताजिया इत्यादि से मार्ग बाधित न हों और बिजली के तारों के नीचे इनकी स्थापना न हो।
• एहतियात बतौर थानों पर अतिरिक्त रूप से रिजर्व फोर्स 24 घण्टे तैनात रखें।
• त्यौहारों के दिनों थाना प्रभारी रात को अपने थाने में ही रूकें।
• ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात के 10 बजे के बाद न हो।
• होटल, सराय व धर्मशालाओं की सतत रूप से चैकिंग करें।
• त्यौहारों के दौरान साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहे।
• त्यौहारों के दौरान विद्युत सप्लाई कदापि बाधित न हो।
• शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगवायें सीसीटीव्ही कैमरे। हर घटना की हो वीडियोग्राफी।
• जनप्रतिनिधियों, मोहल्ला समितियों व वॉलिन्टियर की बैठक लेकर माँगे सहयोग।
• सड़क से मृत जानवरों को हटाने की 24 घण्टे व्यवस्था। मोबाइल फोन नम्बर 9200390396 पर ठेकेदार नरेन्द्र और मोबा. 9981022511 व 9406915729 पर प्रभारी अधिकारी श्रीकांत कांटे से किया जा सकता है संपर्क।
महिलाओं को चार सप्ताह का नि:शुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा
15 सितम्बर तक आवेदन माँगे
ग्वालियर 22 अगस्त 2016/ विज्ञान व तकनीकी समूह में स्नातक और पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारी युवतियों के लिये चार सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इसके लिये एमपी कॉन द्वारा 15 सितम्बर तक आवेदन माँगे गए हैं। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिले की अधिकाधिक छात्राओं को इस प्रशिक्षण में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। यह उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड के सौजन्य से आयोजित हो रहा है।
स्वयं का उद्योग व व्यवसाय शुरू करने की इच्छुक 18 से 35 आयु वर्ग की महिलायें इसमें हिस्सा ले सकती हैं। विस्तृत जानकारी के लिये बसंत विहार, एजी ऑफिस रोड़, प्रेम मोटर्स मारूति शोरूम के पास स्थित एमपी कॉन लिमिटेड के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
इस उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से महिला प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापना की समस्त जानकारी प्रदाय की जायेगी। मसलन उद्योग अथवा व्यवसाय का चयन कैसे करें, लक्ष्य निर्धारण, बाजार सर्वेक्षण, आवश्यक मशीनरी का चयन, कच्चे माल की जानकारी, परियोजना प्रतिवेदन एवं ऋण प्रकरण तैयार करवाना, शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही उत्पादन नियोजन एवं नियंत्रण, प्रचार-प्रसार का महत्व, वाणिज्य कर, वित्तीय व्यवस्था कैसे करें, सुरक्षा साधन, औद्योगिक गणित, चुने हुए उद्योग अथवा व्यवसाय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की भूमिका, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की भूमिका, बैंकों एवं संबंधित विभागों एवं संस्थाओं की भूमिका से भी महिलाओं को अवगत कराया जायेगा।
स्कूली छात्र-छात्राओं के खातों में 15 अगस्त तक गणवेश की राशि जमा हो जाए
शतप्रतिशत छात्रावासों, आश्रमों का निरीक्षण सुनिश्चित हो
संभागीय अधिकारियों से योजनाओं में और अधिक गति लाने के
संभागीय कमिश्नर श्री रूपला के निर्देश
ग्वालियर 10 अगस्त 2016/ ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला ने लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक को निर्देश दिए हैं कि स्कूली छात्र-छात्राओं को गणवेश उपलब्ध कराने के लिये शासन से प्राप्त हुई 23 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि बच्चों के बैंक खातों में 15 अगस्त तक जमा करायें, ताकि बच्चों के पालक राशि निकालकर बच्चों को नई गणवेश खरीद सकें।
ग्वालियर संभाग को गणवेश के लिये 30 करोड़ रूपए राज्य शासन से दिए जाने हैं। इसमें अभी 23 करोड़ 33 लाख रूपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। कमिश्नर श्री रूपला ने आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त को संभाग के पाँचों जिलों के छात्रावासों, आश्रमों का शतप्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित कराने तथा निरीक्षण कराने के लिये प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं में और अधिक गति लाने को भी कहा है। कमिश्नर श्री रूपला बुधवार को मान सभागार में संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में फटलाइजरों के वितरण की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि महुआखेड़ा में खाद की समस्या है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत विधानसभा की कृषि विकास समिति द्वारा किए गए भ्रमण के दौरान सामने आई। कमिश्नर श्री रूपला ने सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार को निर्देश दिए कि वे जीएम मार्फेट को नोटिस जारी करें। उन्होंने संयुक्त रजिस्ट्रार से कहा कि अगली बैठक में संभाग की सभी सोसायटियों के खाद के वितरण, स्टाफ ऑपनिंग की स्थिति को दर्शाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कमिश्नर ने संयुक्त रजिस्ट्रार को अपने कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कॉपरेटिव वसूली में गति लाएँ। कृषि संयुक्त संचालक को निर्देश दिए कि महुआखेड़ा में मजदूरों को उनकी मजदूरी भुगतान संबंधी शिकायत भी समिति के समझ आई है। उन्होंने संयुक्त संचालक को निर्देश दिए कि तत्काल मजदूरों का भुगतान सुनिश्चित करायें। कृषि कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सॉइल हैल्थ कार्डों के वितरण में गति लाएँ। उन्होंने कहा कि संभाग में पर्याप्त वर्षा होने के फलस्वरूप बोनी कार्य भी शतप्रतिशत हो गया होगा। इसके सही आंकड़े प्रस्तुत किए जायें। किसानों के फसल बीमा कराने पर जोर देते हुए कमिश्नर ने कहा कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर ऋणी कृषकों के फसल बीमा हो जाएं। समीक्षा के दौरान अभी तक संभाग में डेढ़ लाख किसानों का बीमा होना बताया गया।
आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों के छात्रावासों, आश्रमों का सघन निरीक्षण हो जाए। इसके लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएँ। निरीक्षण होने के पश्चात जिला स्तर पर बैठक आयोजित हो, जिसमें संबंधित नोडल अधिकारी और अधीक्षक उपस्थित रहकर पाई गईं कमियों से रूबरू हो जाएँ। बैठक में अत्याचार निवारण के मामले, वनाधिकार के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उद्योग िवभाग को अपनी विभागीय योजनाओं, नगरीय विकास विभाग को भी स्वरोजगार आर्थिक योजना में गति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने किया आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र पागनबीसी का औचक निरीक्षण
कहा बेसहारा बच्चों को ढूँढ़कर कराएँ भर्ती
ग्वालियर 10 अगस्त 2016/ विशेष अभियान चलाकर रेलवे प्लेटफॉर्म, बस स्टेण्ड व अन्य सार्वजनिक जगहों पर आसरा लेने वाले बच्चों को आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में भर्ती कराएँ। ऐसे बच्चों को ढूंढ़ने में रेलवे, स्वयंसेवी संगठनों और बाल श्रम स्कूलों के संचालकों से भी सहयोग लें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों को दिए। डॉ. गोयल आज नि:शुल्क आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र पागनबीसी का निरीक्षण करने पहुँचे थे।
राज्य शासन द्वारा संचालित इस आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में वर्तमान में 68 बच्चे (स्ट्रीट चिल्ड्रन) अध्ययनरत हैं। इस विद्यालय में खासतौर पर पढ़ाई से वंचित 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क आवासीय पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराई जाती है। यहाँ पर बच्चों को स्कूल जाने योग्य बनाया जाता है और बाद में उन्हें उम्र के हिसाब से नियमित स्कूलों में भर्ती कराया जाता है।
कलेक्टर डॉ. गोयल ने बाल श्रम स्कूलों में अध्ययनरत ऐसे बच्चों को इस प्रशिक्षण केन्द्र में भर्ती कराने को कहा, जिन्हें आवासीय सुविधा की जरूरत है। साथ ही शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को भी इस केन्द्र का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। डॉ. गोयल ने वर्तमान में आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत बच्चों से चर्चा कर उन्हें मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उनके शैक्षणिक ज्ञान को भी परखा। कलेक्टर ने यहाँ की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि नगर निगम के सहयोग से आवासीय विद्यालय का मुख्य द्वार बनवाया जायेगा। साथ ही जल्द ही सीढ़ियों पर रैलिंग भी लगवा दी जायेगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
16 अगस्त तक हर प्राथमिक सहकारी संस्था पर लगेंगे शिविर
जिले के अधिकाधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर डॉ. संजय गोयल के निर्देश पर जिले की हर प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था के मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाकर फसलों का बीमा कराया जायेगा।
उप आयुक्त सहकारिता श्रीमती अनुभा सूद ने बताया कि 16 अगस्त तक हर दिन जिले की प्रत्येक कृषि सहकारी संस्था में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत शिविर लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सहकारिता विभाग के अमले द्वारा कृषकों को फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी। साथ ही किसानों से फसल बीमा के लिये फॉर्म भी भराये जायेंगे। कृषकों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की गई है।
हर आरएईओ से लें जानकारी : कितने फॉर्म भरवाए
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने आज अंतर विभागीय समन्वय बैठक में उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास को निर्देश दिये कि हर आरएईओ (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) से यह जानकारी लें कि फसल बीमा के कितने फॉर्म भरवाए हैं। उन्होंने कहा जिन आरएईओ द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। श्री सिंह ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक से भी बैंकवार फसल बीमा के आवेदन फॉर्म की वस्तुस्थिति बताने को कहा। साथ ही जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ताकीद किया कि पटवारियों के माध्यम से किसानों को तत्परता से बुवाई प्रमाण-पत्र दिलवायें, जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत किसान अपनी फसल का बीमा करा सकें।
अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवको को मिलेगा एक करोड़ तक ऋण
अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिये वर्ष 2016-17 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना अंतर्गत जिले को 20 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है ।
इच्छुक हितग्राही जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में आवेदन प्राप्त कर 31 अगस्त तक जमा कर सकते है । यह योजना में वित्तीय प्रावधान न्यूनतम 10 लाख से अधिकतम 1 करोड़ होगी । जो बैंक द्वारा देय होगी । इस योजना के लिए आवश्यक होगा कि हितग्राही जिले का निवासी हो, अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो, न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्र्तीण हो। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वष से 40 वर्ष के मध्य रहेगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। यदि कोई व्यक्ति किसी शासकीय उद्यमी स्वरोजगार योजनांतर्गत सहायता प्राप्त कर रहा है, तो वह इस योजना में पात्र नही होगा । पूर्व में किसी शासकीय संस्था से लाभ न लिया गया हो तथा सिर्फ एक बार ही इस योजना के अंतर्गत सहायता के लिए पात्र होगा ।
विस्तृत जानकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, गोरखी कार्यालय, ग्वालियर से सम्पर्क कर सकते हैं ।
अल्प संख्यक और पिछड़ा वर्ग के बेरोजगारों को ऋण सुविधा
अल्प संख्यक और पिछड़ा वर्ग के 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 50 हजार रूपये तक की राशि उपलब्ध कराई जा सकती है ।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत जिले में पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए 15 और अल्पसंख्यक वर्ग हेतु 4 का भोतिक लक्ष्य दिया गया है 1 इस योजना का उद्देश्य संबंधित वर्ग के लोगों को सेवा अथवा स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध कराना है । इस योजना के अन्तर्गत परियोजना लागत अधिकतम रूपये 50000 तक है इस योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला /नि:शक्तजन हेतु अनुदान राशि परियोजना लागत का 50 प्रतिशत और मार्जिन मनी अनुदान की अधिकृत सीमा 15 हजार रूपये रहेगी ।
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अन्तर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र व्यक्ति फार्म प्राप्त करने के लिए गोरखी लश्कर में स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 122 से 124 तक सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं । इसी कार्यालय से योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए पिछड़ा वर्ग /अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों को निर्धारित शर्ते पूर्ण करना होगी । आवेदक का मप्र का मूल निवासी और मप्र में घोषित पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय का होना आवश्यक है ।
आय श्रेणी बीपीएल (कैश सिल्पी, स्ट्रीट बेण्डर, हाथ ठेला एवं साईकिल रिक्शाचालक, कुम्हार आदि) रखी गई है, इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से बैंक को भेजे जाएंगे । आवेदन जमा करने के लिए अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2016 नियत की गई है ।
फर्जी हस्ताक्षर से निकाली राशि, जिला पंचायत अध्यक्ष ने
दिये जाँच के निर्देश
ग्वालियर 8 अगस्त 2016/ रोजगार सहायक और सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर पशुशेड की राशि निकाल लेने की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. को जाँच के निर्देश दिए हैं । यह शिकायत गत दिवस जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह यादव से जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई के दौरान सरपंच ने की । जनसुनवाई मे 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें सर्वशिक्षा अभियान अन्तचर्गत अतिथि शिक्षकों की पुन: नियुक्ति, ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण,बीपीएल राशनकार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन तथा फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान करने संबंधी आवेदन मुख्य रूप से हुए ।
श्री रघुवीर सिंह एम.ए.बी एड एवं श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव बी एड डी एड ने बताया कि वह शासकीय माध्यमिक विद्यालय गतारी में अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ा रहे थे उनके विषय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है । उनको पुन: नियुक्ति प्रदाय की जावे । जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिये गये कि उन्हें पुन: कार्य पर रखा जावे । इस पर अतिथि शिक्षकों को पुन: कार्य पर लेने हेतु शंकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया । श्री गोविन्द दास झा बिजोली मुरार ने अपनी बैंक की किताब दिखाकर बताया कि उन्हें पूर्व में 275 रूपये वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी जो कि वर्तमान में 150 रूपये प्रतिमाह कर दी गई है । सामाजिक न्याय के अधिकारी को मौके पर ही पूर्व की तरह 275 रूपये प्रति माह पेंशन दिलाने हेतु कार्यवाही कर वृद्ध व्यक्ति को राहत प्रदाय की गई। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवेदकों के प्रकरणों की जाँच कर गरीबी रेखा के नीचे के कार्ड बनाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये गये । जनसुनवाई के दौरान जल संसाधन विभाग, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, जनसुनवाई प्रभारी, टास्क मैनेजर एम डी एम जि.पं., कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एवं जनप्रतिनिधि तमुख्य रूप से उपस्थित थे ।
विधानसभा की कृषि विकास समिति आज ग्वालियर आयेगी
ग्वालियर 08 अगस्त 2016/ विधानसभा की कृषि विकास समिति 9 अगस्त को कृषि संबंधी गतिविधियों एवं नवाचारों की जमीनी हकीकत समझने ग्वालियर प्रवास पर आ रही है। समिति के सभापति श्री केदारनाथ शुक्ल व सदस्य विधायकगण सर्वश्री बहादुर सिंह चौहान, दीवान सिंह पटेल व आर डी प्रजापति सहित लगभग 40 सदस्यीय दल इस दिन ग्वालियर पहँचेगा।
कृषि विकास समिति के सभापति व सदस्यों के अलावा समिति से संबंधित परामर्श मण्डल, कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ एवं सहयोगियों सदस्य ग्वालियर में कृषि गतिविधियों का जायजा लेंगे । ग्वालियर प्रवास के दौरान कृषि विकास समिति 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे मानसभागार मोतीमहल में आयोजित बैठक में संभागीय अधिकारियों से किसान कल्याण, ऊर्जा, जल संसाधन, पशुपालन, उद्यानिकी, मछुआ कल्याण आदि विभागों द्वारा किसानों के लिये संचालित गतिविधियों पर चर्चा करेगी। इसके बाद कृषि विकास समिति प्रात: 11.45 बजे महुआखेड़ा कृषि फॉर्म पहुँचकर सॉइल सर्वे लेबोरेटरी का अवलोकन करेगी। साथ ही यहाँ संचालित अन्य गतिविधियों का जायजा भी लेगी।
कृषि विकास समिति दोपहर 2 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव व कृषि विशेषज्ञो से चर्चा करेगी। साथ ही विश्वविद्यालय का अवलोकन भी समिति द्वारा किया जायेगा। समिति के सभापति एवं सदस्यगण सहित कृषि विकास समिति का सम्पूर्ण दल रात्रि लगभग 10.30 बजे निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेगा।
हिम्मत से मंजिल जरूर मिलती है – श्री रूपला
कमिश्नर ने किया जन अभियान परिषद के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
ग्वालियर 02 अगस्त 2016/ जो लोग हिम्मत के साथ समस्याओं का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं, उन्हें अपनी मंजिल जरूर मिलती है। यह बात संभाग आयुक्त श्री एस एन रूपला ने कही। श्री रूपला जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आज से शुरू हुए पाँच दिवसीय “मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम” प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा जन अभियान परिषद खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास कर शासन और समाज के बीच सेतु का काम कर रही है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यहाँ सिटी सेंटर स्थित सत्कार गेस्ट हाउस में 11 अगस्त तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग से चयनित प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री सुशील बरूआ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर कक्षाओं के संचालन के लिये मेंटर्स का चयन किया गया है। यहाँ से प्रशिक्षण करने के बाद यह मेंटर्स छात्रों को सहयोग पाठ्यक्रम में मार्गदर्शन देंगे।
पत्नी को पति और पुत्र को पिता करेंगे किडनी डोनेट
जन-सुनवाई में मिला ऑपरेशन के लिये आर्थिक मदद का भरोसा
ग्वालियर 02 अगस्त 2016/ किडनी की बीमारी से पीड़ित गुंजन को उनके पति नीरज तो सुनील को उनके पिता भगवानदास किडनी देने को तैयार हैं। अपनों का जीवन बचाने में लगे इन रिश्तों के सुखद एहसासों को आर्थिक तंगी दु:खद बना रही है। किडनी के ऑपरेशन पर होने वाले खर्च का इंतजाम इन दोनों के परिवार नहीं कर पा रहे हैं। किडनी की बीमारी से जूझ रहे इन दोनों मरीजों को आज कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई ने संबल दिया है। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने राज्य बीमारी सहायता योजना से इन्हें आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
रसूलाबाद, सुभाषनगर हजीरा निवासी श्रीमती गुंजन ने मंगलवार को जन-सुनवाई में कलेक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि डायलेसिस का खर्चा उठाते-उठाते अब हम बेवश हो चले हैं। मेरे पति श्री नीरज राजपूत पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं। एम्स के चिकित्सकों ने कहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट ही तुम्हारी बीमारी का इलाज है। गुंजन भावुक होकर कह रहीं थीं कि मेरे पति किडनी डोनेट करने के लिये तैयार हैं। मगर किडनी ट्रांसप्लांट के खर्चे का इंतजाम हमारे परिवार की सामर्थ्य से बाहर है।
इसी तरह खल्लासीपुरा शिंदे की छावनी निवासी श्रीमती नीता कुशवाह ने कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचकर गुहार लगाई कि मेरे पति सुनील कुशवाह की किडनी ट्रांसप्लांट होनी है। इंदौर के चौइथराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। नीता का कहना था कि मेरे श्वसुर किडनी दान करने के लिये तैयार हैं। पर इसका खर्चा जुटाना मेरे परिवार के बूते से बाहर है।
कलेक्टर डॉ. गोयल ने इन दोनों की व्यथा को गंभीरता से सुना और ढांढस बंधाया। उन्होंने जन-सुनवाई में मौजूद सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के माध्यम से इन दोनों को आर्थिक मदद देने के लिये राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत प्रकरण तैयार करायें। साथ ही जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मंजूर कराएँ। डॉ. गोयल से पुख्ता आश्वासन पाकर गुंजन व नीता खुशी-खुशी अपने घर लौटे।
मंगलवार को हुई जन-सुनवाई में कुल 229 फरियादी पहुँचे। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश
बगैर किसी डिग्री के ग्राम सिल्हा भितरवार में अवैध रूप से अस्पताल चला रहे झोला छाप डॉक्टर बीरबल सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने दिए हैं। आज हुई जन-सुनवाई में भितरवार से आए एक फरियादी ने इस आशय का आवेदन दिया था। आवेदक का कहना था कि उक्त अस्पताल सील्ड करने के आदेश पूर्व में हो चुके हैं। मगर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अभी तक यह अस्पताल बंद नहीं किया गया है और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ की जा रही है।
सांस्कृतिक और धार्मिक आस्थायें ही देश को जोड़े हुए है – श्री पवैया
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा अमरनाथ तीर्थयात्रियों का सम्मान
ग्वालियर 31 जुलाई 2016/ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि भारत की सांस्कृति और धार्मिक आस्थायें इस देश को जोड़े हुए है। अनेक विदेशी आक्रांताओं और सैंकड़ों वर्षों की गुलामी के बाद भी हमारी धार्मिक आस्थायें वैसी की वैसी ही बनी हुई हैं। उन्होंने यह बात पार्वतीबाई गोखले महाविद्यालय में बम-बम भोले सेवा दल द्वारा अमरनाथ यात्रियों के सम्मान में आयोजित समारोह में कही।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्री खेमचंद गुरवानी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री गजेन्द्र लड़कर, बम-बम भोले सेवा संस्थान के संयोजक डॉ. संजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
श्री पवैया ने कहा कि ऐतिहासिक काल में भारत पर आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रांताओं और शासकों ने भारत के मर्म को समझा था। इसीलिये उन्होंने भरपूर प्रयास हमारी धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुँचाने और समाप्त करने की थी। लेकिन हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था और धरोहर ही थीं जो हमें आज तक जोड़े हुए है। उन्होंने कहा भारत के प्राण सत्ता में नहीं बल्कि हमारी धार्मिक परंपराओं में निवास करते हैं। विदेशियों के लाखों प्रयासों के बाबजूद गंगा और यमुना की अविरल धारा इस देश की संस्कृति को जोड़े हुए है।
उन्होंने कहा कि देश के चुनिंदा तीर्थ स्थलों में बाबा अमरनाथ का बहुत ऊँचा स्थान है। यह तीर्थ स्थल कश्मीर घाटी में स्थित होने के कारण हर वर्ष इस यात्रा को आताताहियों द्वारा प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन देश के हजारों युवा प्रतिवर्ष बाबा के दर्शन करने जाते हैं। उन्होंने 1996 के वाक्या को याद करते हुए कहा कि जब आताताहियों द्वारा अमरनाथ यात्रा को न करने देने की धमकी दी गई थी, तब बजरंग दल के अध्यक्ष के रूप में 50 हजार युवाओं के साथ जम्मू से अमरनाथ के लिये निकल पड़े थे। उसी का परिणाम है कि प्रतिवर्ष सावन मास में यह तीर्थयात्रा आयोजित की जाती है और जिसमें बड़ी संख्या में देश के चारों कोनों से तीर्थयात्री अपनी भागीदारी दर्ज कराते हैं। उन्होंने बम-बम भोले सेवा संस्थान द्वारा अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिये प्रतिवर्ष किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अमरनाथ यात्रा से लौटे लगभग 200 तीर्थयात्रियों का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया गया।
गुदड़ी के लालों में छुपी है प्रतिभायें – श्री पवैया
लाइव वॉल पैंटिंग कॉम्पटीशन का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
ग्वालियर 31 जुलाई 2016/ हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, प्रतिभायें गुदड़ी के लालों में छुपी हैं। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि छुपी प्रतिभाओं को आगे बढने के लिए मंच नहीं मिल पाता है, राजएक्सप्रेस एवं डीडी मॉल को मैं इसके लिए साधुवाद देता हूं कि शहरवासियों को जागरुक करने एवं प्रतिभाओं को मंच देने के लिए उन्होंने लाइव वॉल पैंटिंग का आयोजन किया। यह विचार उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने राजएक्सप्रेस द्वारा आयोजित किए गए वॉल कॉम्पटीशन के पुरस्कारवितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में व्यक्त किए।
पवैया ने कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्ति जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मों से पहचाना जाता है। शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए इस आयोजन का उद्देश्य बहुत ही पवित्र है, जो शहर की कला प्रतिभाओं को मंच देगा तथा शहरवासियों को जलसंरक्षण, बेटी बचाओ, रक्तदान जैसे अहम मुद्दों को लेकर जागरुक करेगा।
उन्होंने कहा कि राजएक्सप्रेस ने सामाजिक सरोकारों का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। पहले दंगल का आयोजन कर पहलवानों को प्रोत्साहित किया और अब शहर के चित्रकारों का होंसला बढाने के लिए लाइव वॉल पैंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन कर एक नई मिशाल कायम की है। उन्होंने कहा कि जो शास्त्रीय संगीत की हालत है, ठीक वैसी ही हालत कुश्ती की हो रही है,ऐसे में कुश्ती को बढावा देनी की जरूरत है। खास बात यह है कि जब कोई संदेश किसी खास व्यक्ति या संस्था द्वारा दिया जाता है, तो उसका महत्व और भी बढ जाता है, इसके लिए मैं राजएक्सप्रेस को साधुवाद देता हूं।
कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री शिवनारायण रूपला ने बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पेंटिंग समाज को दिशा देने के लिये पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, पर्यावरण जल संरक्षण, रक्तदान महादान जैसे बड़े मुद्दों पर पूरी सकारात्मक सोच के साथ बनाई गई पेंटिंगों से समाज को जागरूक करने एवं एक नई दिशा देने का यह सराहनीय प्रयास है।
समारोह को राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. स्वतंत्र शर्मा, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक, प्रेस्टीज कॉलेज के डायेक्टर एसएस भाकर, ललितकला संस्थान के निदेशक मधुसुदन शर्मा ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत राजएक्सप्रेस की यूनिट हैड महेंद्र विश्वकर्मा, सिटीचीफ प्रदीप तोमर, कमल मिश्रा, संदीप भटनागर, अनिल शर्मा, देवेंद्र कौरव, वीरेंद्र रावत इत्यादि ने किया। कार्यक्रम का संचालन कमल मिश्रा ने किया।
खिलाड़ी भी सैनिक की भाँति देश की प्रतिष्ठा के लिये सम्पूर्ण सामर्थ्य लगा देता है –
- श्री पवैया
ग्वालियर 31 जुलाई 2016/ आज के दौर में खेल देश की प्रतिष्ठा का प्रतीक है। खिलाड़ी भी एक सैनिक की भाँति देश की आन, वान और शान के लिये अपनी पूरी सामर्थ्य दांव पर लगा देते हैं। यह उदगार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया द्वारा एलएनआईपीई परिसर में “ओलम्पिक इम्प्रेशन रन” को रवाना करते हुए व्यक्त किए गए।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री शिवनारायण रूपला, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, एलएनआईपीई के वाइस चांसलर श्री दिलीप दुर्रे सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, एलएनआईपीई, अन्य खेल संस्थाओं के खिलाड़ी, सेना और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
“रियो ओलम्पिक” में जा रही भारतीय खिलाड़ी के 100 सदस्यीय दल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई इस दौड़ में शहर के लगभग डेढ़ हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।
श्री पवैया ने कहा कि खेल व्यक्ति से व्यक्ति और राष्ट्र से राष्ट्र को जोड़ने का माध्यम है। खेलों के माध्यम से हम एक दूसरे देश की कला, संस्कृति और सामाजिक संरचना को जान और समझ सकते हैं। इसलिये आज के दौर में खेलों का महत्व बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल के लिये गर्व की बात है कि रियो ओलम्पिक जाने वाले खिलाड़ियों में महिला हॉकी दल में 7 महिला खिलाड़ी ग्वालियर की हॉकी अकादमी की सदस्य हैं। इसी प्रकार मुरैना जिले की दिमनी तहसील के श्री अंकित शर्मा लाँग जम्प में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने इस दौड़ के माध्यम से ओलम्पिक जाने वाले दल को बधाई और शुभकामनायें प्रेषित कीं।
प्रात: 7 बजे से प्रारंभ हुई यह दौड़ एलएनआईपीई कॉलेज से स्टेशन, पड़ाव चौराहा, रानी लक्ष्मीबाई की बलिदान स्थली से एसकेव्ही स्कूल से एजी पुल, सिटी सेंटर होते हुए आकाशवाणी फिर कृषि विश्वविद्यालय, मेला ग्राउण्ड होते हुए एलएनआईपीई पहुँचकर पूर्ण हुई।
उच्च शिक्षा मंत्री ने किया झलकारी बाई महाविद्यालय में पौधरोपण
ग्वालियर 31 जुलाई 2016/ जिले में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने झलकारी बाई कन्या महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने शहर के सभी महाविद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय को दृष्टिगत रखते हुए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण कर उन्हें जीवित रखने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे एल गुप्ता सहित अन्य प्राध्यापक और स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Category
Website
Address
Divisional Public Relation Office, Motimahal
Gwalior
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 10am - 5pm |
Thursday | 10am - 5pm |
Friday | 10am - 5pm |
Saturday | 10am - 5pm |
Sunday | 10am - 5pm |
Morena Link Road, Gwalior (M. P. )
Gwalior, 474015
The Indian Institute of Information Technology and Management, Gwalior (IIITM Gwalior), is a deemed university, which is the first IIIT established by the Ministry of Human Resourc...
IITTM Campus
Gwalior
Tourism & Allied Sectors Incubation Center at Indian Institute of Tourism and Travel Management, Gwalior, Madhya Pradesh, India
CITY CENTRE
Gwalior, 474011
This is the Official Page of Gwalior Traffic Police. SP GWALIOR - 7049110800 ASP TRAFFIC - 7587644762 DSP TRAFFIC (W) - 7049110284 DSP TRAFFIC (E) - 8770326118 TI TRAFFIC (W) - 7...
Gwalior
The Official Account of Gwalior Municipal Corporation, Gwalior, Madhya Pradesh, India
CM Rise Govt. Higher Secondary School, Kulaith
Gwalior, 474010
◉ RESPECT ◉ INTEGRITY ◉ STRENGTH ◉ EXCELLENCE
Aajivika Bazar Laxmibai Road Near Phoolbag
Gwalior, 474001
this is home service . we r provided service for u
Nagar Nigam Mukhyalay, Commissioner Office, City Center
Gwalior, 474002
Official page of Nagar Nigam Gwalior. (GMC)
C. P. Colony, Near 7 No. Chourah, Morar, Gwalior (474006)
Gwalior, 474006
Govt. S.L.P. College, Morar is providing quality education since 1970 to the students.