JDjansampark Jabalpur
Official handle of JD Jansampark Jabalpur , Government of Madhya Pradesh
नगर पालिका गाडरवारा में 6 नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए 4 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
Department of Food, Civil Supplies & Protection - Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर जिले की नगर पालिका गाडरवारा में 6 नवीन उचित मूल्य दुकान सुभाष वार्ड, निरंजन वार्ड, राजेन्द्र बाबू वार्ड, राजीव वार्ड, बीजासेन वार्ड व कामथ वार्ड में आवंटन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न की जायेगी। इस संबंध में पोर्टल https://rationmitra.nic.in पर 6 नवीन दुकानों के लिए पात्र संस्थायें 4 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा ने दी है।
विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 फरवरी घोषित
Department of Tribal Welfare, Madhya Pradesh
जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय विशिष्ट संस्थाओं कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र 21 नवम्बर से विभागीय एमपीटॉस पोर्टल पर आमंत्रित किये गये थे। जिसकी परीक्षा तिथि 11 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र जनजातीय कार्य विभाग मप्र भोपाल की वेबसाईट www.tribal.mp.gov.in से 29 जनवरी से डाउनलोड किये जा सकते है।
नरसिंहपुर के 15 व्यवसायियों के विरूद्ध 1.70 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध दायर विभिन्न प्रकरणों में न्यायालय अपर कलेक्टर एवं न्याय निर्णयन अधिकारी नरसिंहपुर ने जिले के 15 व्यवसायियों के विरूद्ध 1.70 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।
जबलपुर संभाग नरसिंहपुर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री अमित गुप्ता ने बताया कि प्रेम शंकर अग्रवाल भोले भण्डार स्वीट्स तेंदूखेड़ा के विरूद्ध 10 हजार रूपये, जगमोहन कौरव कल्याणपुर गाडरवारा के विरूद्ध 5 हजार रूपये, अजीत माखीजा आलइनवन सुपर बाजार नरसिंहपुर के विरूद्ध 5 हजार रूपये, सुरेन्द्र गूजर मॉ शारदा मेडिकल चिरहकला गाडरवारा के विरूद्ध 10 हजार रूपये, लखपत सिंहा बीकानेर मिष्ठान नरसिंहपुर के विरूद्ध 20 हजार रूपये, बसंत साहू गणेश फ्रूट कंपनी गोटेगांव के विरूद्ध 5 हजार रूपये, राधेश्याम पटैल दुग्ध विक्रेता नरसिंहपुर के विरूद्ध 10 हजार रूपये, संदीप बाथरे दुग्ध विक्रेता नरसिंहपुर के विरूद्ध 25 हजार रूपये, कपिल कुमार जैन मामा ब्रदर्स गोटेगांव के विरूद्ध 15 हजार रूपये, हरीसिंह नरसिंहपुर के विरूद्ध 10 हजार रुपये, संदीप गुप्ता संदीप किराना करेली के विरूद्ध 10 हजार रुपये, शुभम गुप्ता तेंदूखेड़ा के विरूद्ध 5 हजार रुपये, तुलसीराम बाथरे तुलसी डेयरी नरसिंहपुर के विरूद्ध 25 हजार रुपये, अरिहंत जैन मनोज किराना के विरूद्ध 10 हजार रुपये और नीरज नेमा मिठाई विक्रेता करकबेल के विरूद्ध 5 हजार रुपये सहित कुल 15 व्यवसायियों के विरूद्ध एक लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके कल करेंगी विभाग की समीक्षा
Sampatiya Uikey
Department of Public Health Engineering, Madhya Pradesh
प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके आज जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले के प्रवास पर रहेगी। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे आज लांजी के कारंजा में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगी। इसके पश्चात सर्किट हाउस बालाघाट में 12 बजे कार्यक्रताओं के साथ बैठक उपरान्त 1 बजे कलेक्टर सभागृह में कलेक्टर एसपी व जिला पंचायत सीईओ और फारेस्ट, जल संसाधन, पीएचई, एमपीईबी व पंचायत के कार्यो की बैठक करेगी। वे गोंदिया मार्ग की ओर से कारंजा सुबह 10 बजे पहुँचेगी। इसके पश्चात वे शाम 3 बजे बालाघाट से मंडला के लिये प्रस्थान करेंगी।
वन विभाग से संबंधित मुद्दों की समिति में आंशिक संशोधन
Department of Forest, Madhya Pradesh
राज्य शासन द्वारा वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये अपर मुख्य सचिव, वन विभाग की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर, 2024 को समिति का गठन किया गया था।
उक्त समिति में आंशिक संशोधन किया गया है। इसमें प्रमुख सचिव, पर्यटन विभाग को भी सदस्य के रूप में नामांकित किया गया है।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्रीराम राजा मंदिर, ओरछा में "रामोत्सव" का आयोजन
आस्था, विश्वास और संकल्प की ज्योति से दमकता भारत
---------
- राकेश सिंह, मंत्री, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश शासन
(अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के आगमन पर विशेष आलेख)
---------
होहिं सगुन सुभ बिबिधि बिधि बाजहिं गगन निसान।
पुर नर नारि सनाथ करि भवन चले भगवान॥
MPPWD
मन, हृदय आनंदित है, अंतरात्मा गहराइयों तक तृप्त है। हर्ष, उल्लास और आनंद की लहरों में हर क्षण नवजीवन के समान प्रतीत हो रहा है। प्रसन्नता के यह क्षण हम शब्दों में व्यक्त करना चाहें, तो बरबस ही, बारंबार एक ही शब्द है, जिससे इन भावनाओं को व्यक्त भी कर सकते हैं और दूसरों के हृदय, मन तक भी संचारित कर सकते हैं, वह एक ही शब्द है- प्रभु श्री राम।
प्रभु श्री राम का नाम एक-एक कंठ से निकलते हुए जब सामूहिक उद्घोष का स्वरूप लेता है, तो वह धरती धन्य हो जाती है और आकाश भी पवित्र हो जाता है, वातावरण हमें अयोध्या धाम की अनुभूति कराता है।
विगत कुछ वर्षों से अयोध्या धाम में सरयू के तट पर लाखों दीप जब प्रज्ज्वलित होते हैं और ऐसा ही दृश्य महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर हम देखते हैं और देव दीपावली पर ऐसा ही असंख्य दीपों का सामूहिक आलोक जब काशी के गंगा घाटों को प्रकाशवान बनाता है, तो एक विचार स्वत: मन में आ ही जाता है कि दीपक भले ही छोटे हों, लेकिन एक-एक दीपक मिलकर जब बड़ी संरचना का निर्माण करते हैं, तो धरती से आकाश तक रोशन हो उठता है।
आज जब अयोध्या धाम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी करोड़ों हिंदुओं की आकांक्षा को साकार रूप दे रहे होंगे, तो पूरा भारत श्रीराम नाम के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा होगा। यही हमारी एकता, सामूहिकता और हमारी उस संस्कृति के प्रवाहमान होने का प्रमाण है, जो इस देश को विविधता के बावजूद एकजुट किए हुए है।
आज जब हम विश्व पटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव से गौरवान्वित हो रहे हैं, विकसित भारत के प्रण को साकार होते देख रहे हैं, गुलामी के प्रतीकों के ध्वस्त होने के साथ स्वाभिमान, सम्मान और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित होते हुए देख रहे हैं, तो इसके स्रोत पर भी चिंतन उभर कर सामने आता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विराट व्यक्तित्व देश के करोड़ों नागरिकों की उम्मीदों से इतना सशक्त और प्रभावशाली हो रहा है कि वह हर असंभव को संभव में परिवर्तित करने की अद्भुत क्षमता का वैश्विक मानक बन चुका है।
करोड़ों नागरिकों ने मां भारती की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाया, एक-एक कदम साथ चले और हमारी सामूहिकता और एकता के बल पर मोदी जी जैसा एक ऐसा नेतृत्व प्राप्त हो गया, जो देश को उसी तरह प्रकाशित कर रहा है, जैसे पावन नदियों के तट पर छोटे-छोटे दीप सामूहिक रूप से आकाश तक को रोशन कर देते हैं। देश का नेतृत्व वैसे तो राजनीतिक विषय माना जाता है, लेकिन जो व्यक्तित्व अपने कृतित्व से कालखंड को युग में तब्दील कर दे, उसे किसी विषय में समेट कर देखना संकीर्णता होगी।
जब पूरा विश्व आज अयोध्या धाम की ओर देख रहा है, राम नाम के उद्घोष से पवित्र हो रहा है, तो मां भारती की सेवा के लिए हमारा समर्पण मजबूत संकल्प में तब्दील हो रहा है। हम विविधता से परिपूर्ण होने के बावजूद एक ऐसे नेतृत्व पर एकमत होकर, एकजुट हो जाते हैं, जो हमारे भारत को विकसित भारत में तब्दील कर रहा है। अयोध्या धाम के परम वैभव से पहले श्री काशी विश्वनाथ, श्री महाकाल जी में सांस्कृतिक पुनर्स्थापना के हम साक्षी बन चुके हैं। अयोध्या धाम के बाद भी यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी और देश के सभी प्रमुख स्थलों को उनका परम वैभव प्रदान करते हुए गतिमान रहेगी। इस यात्रा का नेतृत्व माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं और हम सभी इसमें प्रण प्राण से सहभागी बने हैं, यही हमारा सौभाग्य है।
ज़िले में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
Department of Religious trusts & Endowments, MP
श्रीराम मंदिर में स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या उत्तरप्रदेश में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में बड़े कार्यक्रमों, समारोहों का आयोजन, जुलूस, प्रभात फेरी आदि निकलना संभावित है। तदनुसार 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब एवं भांग बिक्री पर भी प्रतिबंध तथा शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है।
इस संबंध में जिले में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, रेस्तरां बार- एफएल 2, भांग दुकान गाडरवारा एवं स्टोरेज मद्यभंडागारों को 22 जनवरी को सम्पूर्ण दिवस के लिए बंद रखने जाने का आदेश जारी कर शुष्क दिवस घोषित किया है। यह आदेश आबकारी अधिनयम एवं मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) के प्रावधानों के तहत जारी किया है। इस अवधि में मदिरा/ भांग का क्रय/ विक्रय/ परिवहन/ संग्रहण पूर्णत: निरूद्ध रखा जायेगा।
गुडरू में हुआ विधिक जागरूकता व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिक्षा के महत्व की दी जानकारी
MP High court
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेशचन्द्र थपलियाल के कुशल मार्गदर्शन में शनिवार को जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत गुडरू में विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित जिला न्यायाधीश व सचिव श्री आफिस अब्दुल्लाह ने बताया कि भारत का संविधान महिलाओ को समानता का दर्जा प्रदान करता है। परन्तु हमारे देश में घटित होने वाले अपराधो का विश्लेषण करे तो स्पष्ट होता है कि महिलाओं से संबधित अपराधो में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कठोर से कठोरतम कानून बनाए गए है। उन्होंने लोकपयोगी सेवाओं के लिए लोक अदालत, प्रि-लिटिगेशन मीडिएशन एवं अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में भी उपस्थित ग्रामीणजन को जानकारी दी।
शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा की बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। यह हममें आत्म विश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायता करती हैं। साथ ही निशुल्क विधिक सहायता योजना, साइबर अपराध से बचने के उपाय एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे भी उपस्थित ग्रामीणजनो को अवगत कराया। शिविर में उपस्थित श्री बंसत डहाके चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल द्वारा डिफेंस काउंसिल योजना एवं श्री चंद्रेश नागेश्वर द्वारा मानव अधिकार विषय पर ग्रामीणजनों को जानकारी दी गई। साथ ही डिफेंस काउंसिल द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया।
जागरूकता शिविर के साथ ही आयुष विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया था। जिसमें ग्रामीणजनो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयां वितरित की गई तथा नालसा व सालसा के योजनाओं के पर्चे भी वितरित किये गये। शिविर में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती देवेश्वरी बघेले, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती नजमुन निशा व ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, आयुषविभाग के चिकित्सकगण, ग्रामीणजन व छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।
प्रिय प्रदेशवासियों, जय श्री राम🚩
कल 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है। 500 वर्ष के लंबे संघर्ष एवं प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
पूरा देश राममय है। आइए, प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर हम सभी उत्सव मनाएं, अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाएं। साथ ही रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मैं स्वयं श्रीराम राजा मंदिर, ओरछा में आयोजित कार्यक्रम से इस पल का साक्षी बनूंगा।
मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस अद्भुत पल के साक्षी बनें। आपको प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की मंगल शुभकामनाएं: CM
श्रमिक की आकस्मिक मृत्यु पर पत्नी को सांसद ने दी 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
क्षेत्रीय सांसद ड़ॉ. ढालसिंह बिसेन ने शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक से पूर्व पुष्पा बिसेन को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करते हुए चैक प्रदान किया। ज्ञात हो कि सीडब्ल्यूसी गोदाम में धान चढ़ाने व उतारने का काम करते हुए हम्माल श्री सुनील बिसेन की आकस्मिक मृत्यु हुई थी।
स्वच्छता अभियान में बढ़- चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
Department of Religious trusts & Endowments, MP
भगवान श्रीराम के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व जबलपुर संभाग के नरसिंहपूुर ज़िले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया का रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में नर्मदा नदी के सभी घाटों एवं धार्मिक स्थलों पर साफ- सफाई की गई। इसके अलावा शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों मंदिरों में साफ- सफाई की गई।
इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत समनापुर स्थित नर्मदा घाट पर आयोजित किया जायेगा। इसमें कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने श्रमदान कर घाट व उसके आसपास की साफ- सफाई की। इस दौरान ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। यहाँ उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
नर्मदा घाटों में चलाया गया स्वच्छता अभियान
जिले के झांसीघाट, ब्रह्मकुंड, मुआर, हीरापुर, करहैया- नर्मदा, घाट पिपरिया, घूरपुर, बरमानकला, चिनकी, केरपानी, समनापुर, लिंगा, बरमानखुर्द, बिलथारी, भटेरा, ककराघाट, पीपरपानी, झिकोली, सोकलपुर, खिरैटी, अमोदा, मुर्गाखेड़ा, समनापुर व गुरसी के नर्मदा तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें शासकीय अधिकारी- कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक, धार्मिक, स्वैच्छिक संगठन, नर्मदा सेवा समितियां, जन अभियान परिषद के सदस्य, स्वच्छाग्राही, नर्मदा सेवी, ग्राम स्वच्छता समिति और स्थानीय अमले ने श्रमदान किया। इस दौरान घाटों, मंदिरों और उसके आसपास में साफ- सफाई की गई।
गोटेगांव में विधायक श्री नागेश ने राम मंदिर में की साफ- सफाई
जिले में मंदिर परिसरों, घाटों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई के लिये चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को गोटेगांव में विधायक श्री महेन्द्र नागेश एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर एवं राम मंदिर में साफ- सफाई की।
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान
भगवान श्रीराम के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व जिले के शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, ज़िला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर की साफ- सफाई की।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटस् ने 3 स्वर्ण सहित 6 पदक जीते
गणतंत्र दिवस 2024 की घुड़सवारी प्रतिस्पार्धा में हासिल की उपलब्धि
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के कैडेटस् ने गणतंत्र दिवस 2024 के लिये हुई घुड़सवारी प्रतिस्पर्धा में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। घुड़सवारी प्रतिस्पर्धा में 9 कैडेटस् शामिल हुए और पहली बार 3 स्वर्ण पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त किये। कैप्टन राहुल गुप्ता ने बताया कि पदक तालिका में एमपी-सीजी निदेशालय को तृतीय स्थान मिला है। निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेता कैडेटस् को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2024 के लिये 4 से 16 जनवरी तक घुड़सवारी में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इसमें एसजीटी सुहाना गंभीर और कैडेट राहुल बघेल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कैडेट अभिषेक को रजत, कैडेट त्रिभुवन और कैडेट अंकित खराते को कांस्य पदक मिला। कैप्टन गुप्ता ने बताया कि गर्ल्स केटेगरी में एसजीटी सुहाना गंभीर को सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी मिली। सर्वश्रेष्ठ टेंट पेगर ट्रॉफी कैडेट राहुल बघेल ने जीती।
एमपी-सीजी के एनसीसी कैडेटस्द्वारा हासिल उपलब्धियाँ कैडेटस्और उनके इन्स्ट्रक्टर स्टाफ के सतत् प्रयास, लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम है।
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की सफलता के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की हुई बैठक
प्रदेश में 100 प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। गुरूवार को राज्य शिक्षा केन्द्र में “उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’’ की बैठक राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने कहा कि साक्षरता के नये कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये सभी विभाग कार्य-योजना बनाएँ। इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा इस आधार पर संयुक्त कार्य-योजना तैयार की जाएगी। इसके लिये उन्होंने आगामी 10 दिन में जानकारी देने की बात कही।
बैठक में बताया गया कि साक्षरता कार्यक्रम में वित्तीय, डिजिटल, व्यावसायिक, कौशल और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से शिक्षित करना प्रमुख उद्देश्य है। यह कार्यक्रम 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यस्कों के लिये है, जो किन्हीं कारणों से औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए हैं। योजना वर्ष 2027 तक जारी रहेगी। इसका समय-समय पर मूल्यांकन किया जाएगा। इस अभियान से स्वयंसेवी संगठनों के साथ शासकीय वर्ग के व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा। वे अक्षरसाथी कहलाएँगे। बैठक में बताया गया कि साक्षरता मिशन प्राधिकरण भोपाल द्वारा "अक्षर पोथी" नाम से प्रवेशिका बनाई गई है। इसे एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ साक्षरता कार्यक्रम के सभी व्हाट्सएप ग्रुप और यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भेजा गया है।
वातावरण निर्माण
समाज में साक्षरता के माहौल को मजबूत करने के लिये सभी संचार साधनों का सहयोग लिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम में 2 बार बुनियादी साक्षरता परीक्षा ली है। पहली बार करीब 7 लाख 73 हजार 100 और दूसरी बार ली गई परीक्षा में 9 लाख 27 हजार 129 नव साक्षर उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्य रूप से एनएसएस, एनसीसी और महाविद्यालयीन छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।
कानून का पालन जरूरी - एसीएस डॉ. राजौरा
संभागवार नियुक्त एडीजीपी की बैठकों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार संभागीय स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिये नियुक्त अतिरिक्त महानिदेशक(एडीजीपी) द्वारा ली गई बैठकों की अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने आज मंत्रालय में समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा में कहा कि सभी को कानून का पालन करना जरूरी है। कानून का पालन सुनिश्चित कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार नियमितरूप से संभागों में समीक्षा की जायें। बैठक में सभी एडीजीपी ने संभागीय स्तर पर की गई समीक्षा में संज्ञान में आई समस्याओं और सुझाव से अवगत कराया।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बैठक में अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिये अन्य विभागों से संबद्ध मामलों के निराकरण के लिये नीतिगत मसलों को समन्वयपूर्वक सुलझाया जायेगा। नवनिर्मित जिलों में पुलिस बल की व्यवस्था, विभिन्न थानों के सीमा परिवर्तन के प्रकरणों, पुलिस बैंड के सशक्तिकरण के साथ ही पुलिस थानों में समय-समय पर गणमान्य नागरिकों के साथ मेल मिलाप के संबंध मे सुझाव एवं जानकारियां दी गई।
एसीएस डॉ. राजौरा ने सभी अधिकारियों को संभागीय बैठकों में प्राप्त फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिये भेजी जायेगी। प्रयास होगा कि बेहतर कानून व्यवस्था के लिये उनसे प्राप्त सुझावों को शत् प्रतिशत लागू करें। बैठक में सभी संभागों के प्रभारी एडीजीपी श्री आलोक रंजन, श्रीमती प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव, श्री योगेश मुदगल, श्री पवन श्रीवास्तव, श्री अनिल कुमार, श्री संजीव शामी, श्री चंचल शेखर, श्री जयदीप प्रसाद, श्री योगेश देशमुख मौजूद थे।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Contact the organization
Address
Jabalpur
482002
Jabalpur, 482002
This colony is the JDA's first project in Jabalpur.
Mandla Road
Jabalpur, 482021
This is official page of Tropical Forest Research Institute, Jabalpur which is one of the eight regional institutes under the Indian Council of Forestry Research & Education.
Majholi
Jabalpur, 483336
Majholi Jabalpur
Jabalpur
The Mission for Hindurashtra, Preparations to make Yogi Adityanath ji the next Indian Prime Minister.
Jabalpur
Here you'll get all update about upcoming form of Defence Services and others.
Jabalpur, 482002
Silent Environment for Mindful Study. Self Study centre. Amenities are Comfortable Seating Arrangements, Hi Speed WiFi, Ambient Parking Space, CCTV Surveillance, Fully Vantilated p...