Jasraj Jat Dhatarwal

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jasraj Jat Dhatarwal, Social service, Jodhpur.

03/01/2023

मेरे प्रिय भाइयों मैं अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जा रहा है मेरे पूजनीय दादी जी का स्वर्गवास हो गया है उनकी शोक सभा तारीख 11.1.23 से 12.1.23 तक रखी गई है

10/09/2022

झुंझुनूं की बेटियों को सलाम~ अफ्रीका में लहराया जीता का परचम, बनीं लाखों की मिसाल Jhunjhunu: देश की बेटियों ने अपने हुनर और हौसलों से देश का नाम विश्व जगत में खूब मशहूर किया है और यह सफर लगातार जारी है। हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) की दो बेटियों ने भी विश्व जगत में अपने हुनर का दमखम दिखाया है। मंडावा (Mandawa) उपखंड के बहादुरवास गांव की सूरमा बहू अनिता जानू (Anita Janu) ने कीर्तिमान स्थापित किया है। यही नहीं अनिता की बेटी नूपुर (Nupur Janu) भी इस सफलता (Jhunjhunu Daughter Wins Bronze in Africa) का हिस्सा रही हैं 48 वर्षीय अनिता ने अपनी 25 वर्षीय बेटी नुपूर जानू के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के डरबन (Durban) में 90 किलोमीटर की दौड़ लगातकर यह सफलता हासिल की है। डरबन के ‘द कॉमरेड् अल्ट्रामैराथन-2022’ में अनिता और नूपुर ने 90 किलोमीटर की दौड़ लगाकर कांस्य पदक जीता है। यह दौड़ उन्होंने 10 घंटे 52 मिनट और 31 सेकेंड में कम्प्लीट की है दिनांक 28 अगस्त को आयोजित द अल्टीमेट ह्यूमन रेस-100वीं कॉमरेड्स अल्ट्रामैराथन’ में देश के करीब 211 धावकों ने भाग लिया था, इनमें देश की 6 महिलाएं भी शामिल थीं, जिनमें 2 महिलाएं झुंझुनूं जिले की थीं। बेटियों ने आज न केवल राज्य का बल्कि देश का नाम बुंलदियों पर पहुंचा दिया है अनिता जानू के परिवार के सदस्य प्रमोद जानू बताते हैं कि अनिता ने इससे पहले जयपुर में मार्च, 2022 में आयोजित जयपुर मैराथन में 4 घंटे 16 मिनट में 42 किलोमीटर की दौड़ पूरी की थी। वह इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर रही थीं। उस समय उन्हें श्रेष्ठ महिला धावक की ख्याति मिली थी। अनिता का पीहर आबूसर गांव में है, वह एक गृहिणी हैं, जबकि नूपुर गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती हैं। वहीं अनिता के ससुर गणेश जानू ने बताया कि उन्हें अपनी बहू तथा पोती पर गर्व है।अनिता जब 44 साल की थीं, तब उन्होंने दौड़ लगाना शुरू किया। इससे उनका वजन कम हुआ तो उनकी दौड़ में और दिलचस्पी बढ़ने लगी, जिसके बाद उन्होंने लगातार दौड़ लगाना शुरू कर दिया, उनसे प्रेरक हो बेटी नूपुर ने भी दौड़ना शुरू किया। दिसंबर, 2021 में जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित 100 किलोमीटर की अल्ट्रामैराथन दौड़ में उन्होंने अपने पिता अनिल जानू के साथ 15 घंटे में पूरी की थी।अनिल जानू भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन हैं डरबन में आयोजित इस दौड़ में ‘अप रन’ (89 किलोमीटर) और पीटरमैरिट्सबर्ग से शुरू होने वाले ‘डाउन रन’ (90 किलोमीटर) के बीच ऑप्शनल रेस होती है, जिसमें 2022 डाउन की रेस पूरी कर, झुंझुनूं की बेटियों ने सफलता (Jhunjhunu Daughter Wins Bronze in Africa) हासिल की है तथा देश के लिए कांस्य पदक जीता है।

03/09/2022

झुंझुनूं का बेटा बिनोद चौधरी बना नेपाल का सबसे अमीर व्यक्ति !

झुंझुनूं जिले के बड़े उद्योगपतियों के नाम आते हैं तो सबसे पहले बिडला, डालमिया, खेतान, सिंघानिया, मोरारका का लिया जाता है। लेकिन जिले का एक बेटा ऐसा भी है जो नेपाल के सबसे अमीर व्यक्तियों में शमिल हैं। यह हैं बिनोद चौधरी। झुंझुनूं जिले के मंडावा के निकट चूड़ी अजीतगढ़ गांव निवासी बिनोद चौधरी वर्तमान में नेपाल से सांसद भी हैं।

11/08/2022

बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है (बायतु) के निवासी कैडेट श्रीमान ओमप्रकाश जी का स्वतन्त्रता दिवस नई दिल्ली लाल किले कैंप में चयन

भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर नई दिल्ली में चयन
कालबेलिया टीम में राजस्थान से 2 boys में एक ..

YEP अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राज़ील, मालदीप, नाइजीरिया, फिजी, मॉरीशस, उज़्बेकिस्तान, इंडोनेशिया के साथ...

रक्षा मंत्री के आवास पर आयोजित भोज के लिए राजस्थान से चयनित एक मात्र एसडी कैडेट ....

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

11/08/2022

हमारी शान हमारी बेटियां.... जाट समाज कि गौरव
हनुमानगढ़ जिले तहसील भादरा के लिए गर्व कि बात है कंबाइड डिफेंस सर्विसेज(CDS) एग्जाम रिजल्ट में गांव ढाका की बेटी
सुश्री प्रियंका सेवदा D/0श्रीमान रणजीत जी सेवदा जाट ने 4th रैंक प्राप्त की है।इस सफलता के लिए प्रियंका को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

08/08/2022

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित श्री खाटूश्याम जी मंदिर में हुई भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं घायल होने की अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक खबर प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
लेकिन इस घटना का सीधे तौर पर काबिल अफसरों को जिम्मेदार ठहराकर पुलिस महकमे के सुप्रीमों आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समाज की गौरव रिया जी चौधरी को सस्पेंड करना सरासर अन्याय और खाटूश्याम जी की जनता की भावनाऔ के साथ कुठाराघात किया है,,,,,,,क्योकी कई सालो के बाद खाटूश्याम जी की आमजनता का पुलिस में विश्वास और अपराधियों में डर की भावनाएं अगर किसी ने कायम की है तो खाटूश्याम जी के थाणे की वर्तमान SHO आदरणीय रिया जी ने की है,,,
अगर इस तरह प्रशासनिक अधिकारी बिना तह तक जाये बगैर एक काबिल, नेक और इमानदार sho को ससंपैड कर देगे तो आमजन की भावनाओं को ना सिर्फ ठेस पहुंचेगी बल्कि एक इमानदार SHO का मनोबल भी टूट जायेगा ।।

Note-में सोशल मीडिया के इस मेशेज के माध्यम से तमाम सम्मानीय पुलिस विभाग के आला अधिकारीयो से निवेदन करता हूँ कि जल्द से जल्द खाटू थाणे की SHO महोदय को तुरन्त प्रभाव से बहाल करे,,,,,साथ ही साथ राष्ट्रीय लौकतांत्रिक पार्टी की पूरी टीम और पार्टी के सुप्रीमों आदरणीय बड़े भाईसाहब हनुमान जी बेनीवाल से भी निवेदन करता हूँ की आप अपने स्तर पर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके जल्द से जल्द एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ,निर्भिक और साहसिक sho महोदय को तुरन्त प्रभाव से बहाल करवाये।।

और साथ ही साथ सोशल मीडिया के तमाम जागरूक साथियों से भी निवेदन करता हूँ की जो अन्याय खाटूश्याम जी के पुलिसकर्मियो के साथ हुआ उसका पुरजौर तरीके से विरोध किया जाये,,,,,और SHO महोदय के समर्थन में न्यायिक अभियान चलाया जाये,,,,,और अगर एक ईमानदार SHO को न्याय दिलाने के लिये हमें व्यापक स्तर पर आन्दोलन भी करन् पडे तो हम पिछे नहीं हठे।।

जय जवान, जय किसान

08/08/2022

लंदन कामनवेल्थ खेलों में ज़ाट खिलाड़ियों क़े अभूतपूर्व प्रदर्शन क़ो इंग्लैंड क़े प्रसिद्ध समाचार पत्र The Times ने जाटों क़ी उपलब्धियों क़ी खुलक़र प्रशंसा क़ी है।
सबसे ज्यादा गौरव की बात यह है कि.......
खेत से खेल तक पसीने से सोना बना रहे धरतीपुत्र...
आज जहां एक ओर देश का किसान-कमेरा वर्ग दिन-रात मेहनत करके अपने श्रम की बूंदों से खेतों में अनाज रूपी सोना पैदा कर रहा है। तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे-बेटियां भी कॉमनवेल्थ खेलों के मैदान में पसीना बहाकर एक के बाद एक सोने के मैडल जीतकर मां भारती एवं तिरंगे की शान को बढ़ा रहे हैं। नाज है ऐसे किसान पुत्रों पर।
जय जवान-जय किसान-जय हिंद!
#जाट #इतिहास

08/08/2022

भारत की वॉलीबाल टीम की कप्तानी भी अब जाट भाई दुष्यंत सिंह जाखड़ के कंधों पर !
भारत की वॉलीबॉल टीम में भी लगभग जाट खिलाड़ी ही देश का प्रतिनिधित्व करते है क्योंकि इस खेल में लम्बाई का खासा प्रभाव है और जाटों के DNA को सारी दुनिया जानती है ।
नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भाई को

14/06/2022
Jasraj Jat Dhatarwal 27/02/2022

जय जवान जय किसान

Jasraj Jat Dhatarwal Social service

Want your organization to be the top-listed Government Service in Jodhpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Website

Address


Jodhpur

Other Social Services in Jodhpur (show all)
The Mali Samaj The Mali Samaj
Jodhpur, 342001

Anandaram - Anand Chauhan Aazad Anandaram - Anand Chauhan Aazad
Jodhpur, 342001

आनंदपाल आज़ाद लोकसभा क्षेत्र - जोधपुर आज़ाद समाज पार्टी 9784717101

Saropa Ram Siyag Kolu RLP Saropa Ram Siyag Kolu RLP
V/P पिरोणो सियोगो की ढाणी ग्राम पंचायत कोलू
Jodhpur, 344034

सरुपा राम सियाग प्रवक्ता यूवा मोर्चा कोलू ग्राम पंचायत कोलू तह.बायतू जिला बाङमेर

Bheem Army Shetty Aich Bheem Army Shetty Aich
Jodhpur

Shetty Aich Jodhpur

Aapki Aawaz Aapki Aawaz
Jodhpur

We are working for awaring farmers and youth to conserve water ,to reduce carbon emission,to stop deforestation

shyam bishnoi shyam bishnoi
Samrathal Nagar Akalkhory
Jodhpur, 342306

samrathal nagar Akalkhory 342306

Baldev Gora Baldev Gora
Jodhpur, 342027

Chairman of Gahari Foundation|Environmental Activist|Political Enthusiast|Social Entrepreneur

Devraj Samaj Devraj Samaj
Bakwan Talao , Setrawa
Jodhpur, 342025

Official Account of वीर शिरोमणि राव देवराज राठौड़ हितकारिनी सभा ..

Dr Shiv Singh Rathore Dr Shiv Singh Rathore
BJS Colony
Jodhpur, 342010

Ex Chairman & Member RPSC, D Sc (Geoheritage & Geopark) Ph D (Hydro Geo Tourism) M Sc (Gold Medalist)

ओसियां की दिव्या ओसियां की दिव्या
ओसियां
Jodhpur, 342303

ओसियां की दिव्या राजस्थान की लोकप्रिय, जनता से जुड़ी विधायिका जनता की आवाज राजस्थान की आन-बान शान