D.G.P.G. College, Kanpur
13/394, Civil Lines, Kanpur - 208001. U.P. (India) Its a place where individuals are built with great knowledge and high moral values.
शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
*शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि*
शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर के तत्वाधान में एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया तथा छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शहीदों को श्रद्धांजलि के तौर पर की गई जिनमें भाषण, कविता पाठ, पोस्टर प्रेजेंटेशन व स्लोगन राइटिंग आदि मुख्य हैं।
शहीद दिवस के अवसर पर भारत माता के अमर सपूत, वीर शहीदों ,शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व अन्य सभी ज्ञात में अज्ञात शहीदों को नमन व श्रद्धांजलि दी जिन्होंने हंसते-हंसते अपनी जान की बाजी लगा दी।
मुख्य वक्ता, डॉ० सुनील कुमार उपाध्याय, एसोसिएट प्रोफेसर शिक्षक-शिक्षा विभाग, डीबीएस कॉलेज कानपुर द्वारा छात्राओं को शहीद दिवस के महत्व व शहीदों के त्याग व बलिदान का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि उन्हीं के त्याग व बलिदान का परिणाम है कि आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
Why is the tricolour 'unfurled' on Republic Day but 'hoisted' on Independence Day? Read The Republic Day is being celebrated as India continues to tackle the third wave of COVID-19 and functions at the Red Fort will see limited number of people.
Forest, Tree Cover in India Rose by 2,261 Sq Km in Last 2 Years: ISFR Report India's total forest and tree cover is now spread across 80.9 million hectares or 24.62% of the geographical area.
INTERNATIONAL WEBINAR , Department of Music
DAYANAND GIRLS PG COLLEGE, KANPUR
Dayanand girls PG College के संगीत विभाग द्वारा 21 एवं 22 दिसंबर को एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन जून प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। आज इसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री vidushi Sumitra Guha, जो एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीतज्ञ है कथा अध्यक्ष के रूप में श्री छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जीने अपने उद्बोधन द्वारा एक्सप्रेशंस थ्रू म्यूजिक विषय जिस पर यह अंतरराष्ट्रीय विनर हो रही है अपने विचार रखें।
दयानंद शिक्षण संस्थान की वरिष्ठ सदस्य माननीय कुमकुम स्वरूप जी ने तथा प्राचार्य डॉ सुनंदा दुबे जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के रूप में कैलिफोर्निया से जुड़ी विदुषी रेशमा श्रीवास्तव जी ने अपने सितार वादन एवं संबोधन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एमएस यूनिवर्सिटी बडौदा से संबंधित प्रोफेसर राजेश केलकर जी ने गायन द्वारा इस विषय पर व्याख्यान दिया इसके बाद नॉर्थ वेल्स ,यूनाइटेड किंगडम से जुड़ी विदुषी काजल शर्मा जो पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज जी की प्रमुख शिष्य हैं उन्होंने शास्त्रीय नृत्य कत्थक की भाव भंगिमा द्वारा विषय पर विचार रखें।
इस वेबीनार में देश-विदेश से लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को संपन्न करने में संयोजिका डॉ संगीता श्रीवास्तव , डॉ गणेश प्रसाद गुप्ता ,डॉ शालिनी त्रिपाठी डॉ रुचिमिता पांडे ,श्रीमती अलका सिंह एवं श्रीमती संचिता लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा।
कल द्वितीय दिवस में वेबीनार में सुप्रसिद्ध भजन सम्राट पद्म श्री अनूप जलोटा जी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में सिंगापुर से गुरु अफसर खान, तजाकिस्तान से श्री योगेश शर्मा एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्रोफेसर रेवती साकल्करजी सम्मिलित होंगे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित वितरित किया जाएगा ।
Photos show billions of corals born in Australia’s Great Barrier Reef, giving scientist hope for recovery "It’s a sign of hope that it’s doing well, and we need to keep protecting it," said marine biologist Gareth Philips.
अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना: अब 50% से कम अंक वाले छात्र भी ले सकेंगे लाभ, जानें नए नियम अब इस छात्रवृत्ति के लिए वे विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन, जिसके अंक 50 फीसदी से हैं कम।
Mid term Examinations commencing from 01 December, 2022.
‘Toxic’ childhood to cycle factory to Indian hockey team for Tokyo Olympics Neha Goyal's journey: From working alongside her mother and sisters at the cycle factory straightening spokes for about Rs 2,000 a month to Team India, it has been an incredible journey for the promising midfielder.
दुर्लभ Moon Fish की मौत के बाद तहलका, हजारों किमी का तय किया था सफर, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी बेहद दुर्लभ मून फिश की मौत के बाद वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है। Scientists have issued a warning after the lost of a very rare moon fish.
ADMISSIONS IN SKILL BASED COURSES
सत्र 2020-21 के प्रवेश प्रारम्भ।छात्राएं शीघ्र महाविद्यालय में संपर्क कर प्रवेश लें।बी ए , बीएससी में अनेकों विषयों में श्रेष्ठ शिक्षण।इस वर्ष ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा भी।
पी जी स्तर पर हयूमैनिटिज़ में 14 और विज्ञान वर्ग में 5 विषयो में शिक्षण।
बी लिब, एम लिब भी उपलब्ध
पहले आएं, पहले पाएं
सत्र 2020-21 के प्रवेश प्रारम्भ
संपर्क करें
डी जी कॉलेज, कानपुर
कृपया इस लिंक से वेबिनार जॉइन करें
Join our Cloud HD Video Meeting now Zoom is the leader in modern enterprise video communications, with an easy, reliable cloud platform for video and audio conferencing, chat, and webinars across mobile, desktop, and room systems. Zoom Rooms is the original software-based conference room solution used around the world in board, confer...
संगीत के अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के लिए इस लिंक को क्लिक करें
Join our Cloud HD Video Meeting now Zoom is the leader in modern enterprise video communications, with an easy, reliable cloud platform for video and audio conferencing, chat, and webinars across mobile, desktop, and room systems. Zoom Rooms is the original software-based conference room solution used around the world in board, confer...
Jane Goodall: We Can Learn from This Pandemic In a teleconference promoting her participation in Earth Day events on the National Geographic Channel, Goodall talked about what gives her hope during the pandemic and what she hopes we all learn from it.
प्रिय छात्राओं,
आज विश्व पृथ्वी दिवस है।पूरा विश्व इस 50वें अर्थ डे को कोरोना महामारी के समय मना रहा है।यह महामारी अपने आप में मनुष्य और पर्यावरण के बीच असंतुलन और इंसान द्वारा दिनों दिन जैव विविधता को नष्ट करने के प्रयासों और अन्य प्रजातियों को उनके नैसर्गिक हैबिटैट से विस्थापित करने का परिणाम मानी जा रही है।यह आपदा खतरे की घंटी है, इस चेतावनी की अनदेखी करना हमें भारी पड़ सकता है।अगर हम ना चेते तो ऐसी आपदाएं हम पर आती ही रहेंगी।औद्योगीकरण, दिनोदिन फैलते शहरों और बेतहाशा बढ़ती आबादी ने प्राकृतिक संसाधनों पर भारी दबाव बनाए रखा है।वनों का विनाश, मीलों लंबी फैली लैंडफिल्स, गंदी होती और सूखती नदियां, घटता भूगर्भ जल स्तर और इंसानी कूड़े से पटते जा रहे हमारे समंदर हमारे बढ़ते लालच और कुदरत विरोधी प्लानिंग का नतीजा हैं।विकास की पूरी प्रक्रिया unsustainable हो गई है, मानव प्रजाति के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।अब और देर नहीं कि जा सकती।हमें अपनी जीवन शैली, सोचने के तरीके और व्यवसायों को प्रकृति के विरोध के बजाय उसके सामंजस्य में ढालना पड़ेगा।
अमेज़ॉन के जंगलों और ऑस्ट्रेलिया की महीनों लंबी आग, यकायक बाढ़, सूखा, तूफान और अब यह कोरोना महामारी के ज़रिए कुदरत हमें आगाह कर रही है कि इंसान अपनी हदों में रहे।
आइये, आज इस अर्थ डे पर शपथ लें कि हम पानी बचाएंगे, जैविक रूप से नष्ट ना हो पाने वाले कूड़े को कम करेंगे, पेट्रोल डीजल का प्रयोग घटाएंगे, वही खरीदेंगे जिसकी वाक़ई ज़रूरत हो और उसमें भी स्थानीय उत्पादकों को प्राथमिकता देंगे।
ध्यान रहे ये पृथ्वी हमारा अकेला घर है।
Dear students,
As we enter 16th day of nationwide lockdown the battle against Corona pandemic appears to have reached a point where any laxity on our part can prove to be very costly for us. While under the leadership of PM Sri Narendra Modiji and CM Yogiji the government is doing very well for containment and management of Corona pandemic, the role of citizens remains crucial.There has been a spurt in the number of infected cases as well as deaths, as was expected but the rate of increase in positive cases has remained between 3-5 percent. This is a matter of relief but certainly not for complacency. Through contact tracing government has identified clusters where infection might have been carried by suspected cases and which require complete containment and surveillance. This is why such hotspots have been completely sealed.There are 103 hotspots in UP including 12 in Kanpur. Supplies of essential goods are being made available to these areas. If you or any of your friends happen to be living in these hotspots, please abide by all the instructions given by police and health workers. People with symptoms like fever, sore throat, cough or breathing trouble should come forward for investigation and remain quarantined. Report those to authorities who have symptoms or have recent travel history but are hiding. This will put us to some inconvenience but it is extremely important to limit local transmission of infection otherwise it can soon snowball into community spread. Early detection helps in early treatment and recovery. So be vigilant, practice social distancing and hand hygiene, stay hydrated and stay home. This is a small price to pay for your life and life of others. Also download Arogya Setu app which is available in 10 languages including Hindi and English. And donate generously to PMcare fund or Mukhymantri aapda rahat kosh ,UP. We have to fight it together by strengthening the hands of the govt and by staying HOME. WE SHALL OVERCOME.
Dr Sadhana Singh, Principal, DG PG College, Kanpur
प्रिय छात्राओं,
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में कोरोना संक्रमण के भारी खतरे के मद्देनजर आज से 21 दिनों के देशव्यापी लोकडाउन की घोषणा की है।आप सब की परीक्षाएँ अब 15 अप्रैल तक स्थगित कर दी गईं हैं।अतएव सबसे महत्वपूर्ण है कि इस लोकडाउन की अवधि में आप सब घर पर रहें, ना तो बाहर जाएं और न ही अन्यों को जाने दें।इस दौरान आवश्यक सेवाएं और आपूर्तियाँ जारी रहेगी।बहुत ज़रूरी होने पर परिवार से केवल एक व्यक्ति ही बाज़ार जाए और सभी काम एक साथ निपटा कर आये।आते ही हाथ पैर साबुन से धोने के बाद ही घर में प्रवेश करके अपने कपड़े अच्छे से धोकर धूप में सूखने डाल दे।यह वायरस ना केवल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है वरन इन्फेक्टेड सतहों जैसे दुकान के काउंटर, स्विच बटन, रेलिंग, दरवाजों के हैंडल आदि से भी फैलता है।इसलिए जहां तक संभव हो अपने साधन से बाहर जाएं, टेम्पो, बस, e रिक्शा से ना जाये।दुकानों, बैंकों आदि के काउंटर ना छुएं और वापस आते ही साबुन से हाथों को 20 सेकंड तक मलकर धोएं।नमस्ते करें, हाथ ना मिलाएं और हां, अपने हाथों से बार बार चेहरे को छूने से बचें।बाहर लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखें।बाहर से लाया जो सामान धूप में रखा जा सकता है उसे 2 घंटे धूप में छोड़ दें।अन्यथा साये में भी कुछ घंटे छोड़ा जा सकता है।सब्ज़ी, फल धोकर ही फ्रिज में रखें।बाहर सैनिटाइजर अवश्य ले जाएं और घर में हर 2 घंटे पर साबुन से मलकर हाथ धोएं।यह बहुत कठिन समय है और बहुत अधिक ऐहतियात से हम अपना और अपनों का बचाव कर सकते हैं।घर के कामों में मां का हाँथ बटाएँ,घर का माहौल सकारात्मक रखें, व्यायाम करें और पढ़ाई भी करें।।सरकार आवश्यक सामानों की सप्लाई बनाये रखने की योजना बना रही है इसलिए पैनिक की कोई ज़रूरत नहीं है।हौसला रखें और सावधानी बरतें।लापरवाही की कीमत आपकी या आपके प्रियजनों की जान हो सकती है।जीवन बहुमूल्य है ,इसे बचाएं
How a Sea Journey By CV Raman Placed India On The Global Science Map In 1930, he became the first Asian to be awarded a Nobel prize in any field of science!
Our greed and callousness is preponing extinction on many species😢
Pregnant, Starving Orangutan Finds Shelter On The Last Remaining Tree As Bulldozers Destroy Her Rainforest Home As rainforests around the globe continue to be destroyed by human societies seeking profits in the lush jungle, wild animal populations that have lived there since time immemorial have seen themselves displaced, often with nowhere to go.
How environmentalists are trying to salvage rainforests After losing a rainforest the size of Belgium in the tropics, researchers have identified the best areas to replant trees, from Brazil to Madagascar, in a bid to undo the damage caused by deforestation and climate change.
Scientists Estimate The Total Extinction Of Vaquita Porpoises In 2019, With Only 22 Remaining Biologists in Mexico are currently warning that the vaquita porpoise, among the smallest and most critically endangered marine mammals in the world, is likely to go extinct by June 2019.
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the university
Address
13/394, Civil Lines
Kanpur
208001
Opening Hours
Monday | 8am - 5pm |
Tuesday | 8am - 5pm |
Wednesday | 8am - 5pm |
Thursday | 8am - 5pm |
Friday | 8am - 5pm |
Saturday | 8am - 5pm |
Department Of Management Sciences, IIT Kanpur
Kanpur, 208016
The official page for the MBA programme in the Department of Management Sciences
The Mall
Kanpur, 208001
This page is dedicated to those who are proud that they were the glorious part of BNSD Inter College, Kanpur......... Please share ur wonderful moments with us and recall your stud...
Institute Of Business Management, Csjm University, Kanpur
Kanpur, 208014
institute of bussiness management
Office No. 310, Third Floor, Second Phase, City-Center Building , The Mall Road
Kanpur, 208001
Established in 2016, NDMIT is one of the leading digital marketing training institutes in the countr
Kanpur, 208016
CSAW is the largest student-run cyber security event in the nation, featuring six competitions, keyn
Rama City, Mandhana
Kanpur, 209217
Rama University is one of the Largest Private Universities in Northern India (U.P.).
117/N/396 , Raniganj, Kakadeo
Kanpur, 208025
BIOLOGY for NEET-UG/AIIMS exam preparation