Usmani Degree College
Usmani Degree College offers you quality education and all round personality development.
Admission Open 2024-25
Admission Open Session 2024-25
*यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024* में सफल हुए सभी परीक्षार्थियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
उस्मानी डिग्री कॉलेज
उस्मानी डिग्री कॉलेज महेवागंज खीरी की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचार्या डॉक्टर पाल राय डॉक्टर सुरेश तिवारी मो0 वसीम गाजी रामबदन शर्मा जेपी सिंह कुशवाहा धीरेंद्र गुप्ता आफाक अहमद वीरेंद्र कुमार आमिर बेग समस्त स्टाफ एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम उस्मानी डिग्री कॉलेज महेवा गंज लखीमपुर खीरी
आज दिनांक 06 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को *स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत* *उस्मानी डिग्री कॉलेज महेवागंज लखीमपुर खीरी* में छात्र/ छात्राओ को स्मार्टफोन , वितरित किए गए , स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हाल में सम्पन हुआ । प्राचार्य एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।
*स्मार्टफोन वितरण प्रक्रिया स्नातक स्तर पर *बी0ए0,बी0कॉम0 * के छात्र/छात्रा जो कि पंचम सेमेस्टर परीक्षा दे चुके है उनके *स्मार्टफ़ोन* वितरण की प्रक्रिया दिनाँक 06 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे महाविद्यालय के ही *सेमिनार हॉल में सम्पन्न कराई जाएगी ।
उस्मानी डिग्री कॉलेज महेवा गंज लखीमपुर खीरी के प्रांगण में आज दिनांक 26 1 2024 को 75 में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री फार्मर विधायक हाजी डॉक्टर आर ए उस्मानी जी द्वारा प्रभात फेरी के पश्चात ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अब्दुल हफीज चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संस्थापक हाजी डॉक्टर आर ए उस्मानी जी व प्रबंधक श्री अब्दुल मन्नान उस्मानी जी की तथा प्राचार्या डॉक्टर पायल राय जी एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ व कार्यालय स्टाफ आर बी शर्मा जी मो0 वसीम गाजी जी जेपी सिंह कुशवाहा जी आफाक अहमद जी धीरेंद्र गुप्ता जी तथा छात्राएं उपस्थित रहे संस्थापक डॉक्टर आर ए उस्मानी जी तथा प्रबंधक श्री अब्दुल मन्नान उस्मानी जी एवं डायरेक्टर श्रीमती नजमा उस्मानी जी तथा सुश्री बेनजीर उस्मानी जी के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया तत्पश्चात स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत B.Ed के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण किए गए ,
इस अवसर पर महाविद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता अमीर बेग जी एवं चित्रकला प्रवक्ता महताब खान जी को प्रबंधक जी के द्वारा सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदी प्रवक्ता श्रीमती रीता देवी के द्वारा किया गया अंत में छात्राओं में मिष्ठान वितरण कर बीटीसी प्राचार्य सुरेश तिवारी जी के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया ।
सूचना
कानपुर विश्वविद्यालय से संबंधित बी.ए. तृतीय वर्ष के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन छात्र-छात्राओं का प्रवेश बी.ए. फाइनल में होना है वह छात्र-छात्राएं कानपुर विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन अवश्य करा ले ।
विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 निश्चित की गई है।
उस्मानी डिग्री कॉलेज
महेवागंज-खीरी
बी०एड० / डी०एल०एड० (बीटीसी) में सीधे प्रवेश।
उस्मानी डिग्री कॉलेज, महेवागंज लखीमपुर खीरी।
*उस्मानी डिग्री कॉलेज महेवागंज लखीमपुर खीरी में आज टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित हुए।*
————————————-
30अक्टूबर 2023
आज महेवागंज खीरी में स्थिति उस्मानी डिग्री कालेज़ में स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना के तहत उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को मोबाइल फ़ोन वितरण किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हाज़ी डॉ.आर.ए.उस्मानी राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ने बच्चों को स्मार्ट फ़ोन वितरण करने के बाद अपने सम्बोधन में उनके आगे के भविष्य को कामयाब करने के बच्चों को टिप्स दिए।
अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अब्दुल मन्नान उस्मानी जी ने बच्चों को संभोधित किया।
इस मौक़े पर विशिष्ट अथिथि बेनजीर उस्मानी ने बच्चों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक हाजी डॉ.आर.ए.उस्मानी जी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ.पायल राय,डॉ.सुरेस कुमार,
व्यवस्थापक रिज़वान उस्मानी जी ,रामबदन शर्मा जी,धीरेंद्र गुप्ता,ज़ुबैर अहमद एवं कॉलेज का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
महाविद्यालय में 30-10-23 को स्मार्टफोन वितरण होगा ।
👉 सूचना
👉Note - 30-10-23 दिन सोमवार को महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण होगा ।
केवल बी.ए. III कानपुर विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्रों को सूचित किया जाता है कि स्मार्टफोन के लिए महाविद्यालय में आकर अपना अपना नोड्यूज बनवा ले बिना नोड्यूज के स्मार्टफोन के लिए पात्र नही होंगे ।
जिन छात्रों के पास नोड्यूज है वह नोड्यूज और फाइनल मार्कशीट आधार कार्ड की कॉपी लेकर 30-10-23 को प्रातः 10 बजे सेमिनार हाल में उपस्थित हो ।
👉Note समस्त छात्र यूनिफॉर्म आईकार्ड में ही उपस्थित हो ।
प्राचार्या
उस्मानी डिग्री कॉलेज
प्रथम वर्ष प्रवेश के लिये एक बार फिर विश्वविद्यालय ने B.A , B.Com.,M.A, M.Com के लिए LURN दिनांक 15-10-23 तक खोल दिया है इच्छुक छात्र तत्काल संपर्क करें
2 अक्टूबर 2023
स्वच्छता अभियान
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर उस्मानी डिग्री कॉलेज महेवागंज,लखीमपुर खीरी में ध्वजा रोहण किया गया। इसके बाद महात्मा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर छात्रों से गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , महाविद्यालय द्वारा छात्रों को पुरुस्कार वितरण किया गया ,इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
समस्त बी.ए बी.कॉम.,एम.ए. व एम.कॉम. प्रथम सेमस्टर के नवीन छात्र जो प्रवेश लेने से वंचित रह गये हों वे विशेष रूप से ध्यान दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रेशन (LURN) दिनांक 22/09/2023 को रात्रि 12 बजे बंद हो जायेगा इसके पश्चात प्रवेश नहीं लिया जायेगा । अत: वे सभी अपना प्रवेश व रजिस्ट्रेशन समय रहते सुनिश्चित करा लें Note - जो छात्र प्रवेश लेने को इच्छुक हैं वो सभी छात्र तुरंत LURN करा कर महाविद्यालय में अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें,आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फीस जमा करने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा एवम फीस मे विशेष छूट दी जाएगी l
Usmani Degree College
B.T.C Counseling Code
340006
Usmani Degree College
B.Ed Counseling Code
SL1856
सीधे प्रवेश B.Ed , B.T.C के लिये संपर्क करें ,
B.Ed Counseling Code - SL1856
B.T.C Counseling Code- 33006
सीधे प्रवेश B.Ed , B T C के लिए संपर्क करे।
सीधे प्रवेश B.Ed , B T C के लिए संपर्क करे ।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the university
Telephone
Address
Mahewaganj
Lakhimpur
262701
Opening Hours
Monday | 9am - 5pm |
Tuesday | 9am - 5pm |
Wednesday | 9am - 5pm |
Thursday | 9am - 5pm |
Friday | 9am - 5pm |
Saturday | 9am - 5pm |
Sunday | 10am - 2pm |
Lakhimpur, 261502
subscribe my channel 💥 https://www.youtube.com/@Harsh*t_tiwari831
Lakhimpur Road Maigalganj
Lakhimpur, 261605
Guru Nanak dev educational Institute is promoted by the "Guru Nanak Dev Foundation (Trust)".