Akash Dwivedi 'Maharaj'
मिट्टी के बंधन से मुक्ति,
किसी भी पेड़ के लिए आज़ादी नहीं हो सकती।
अपनी मेहनत का नतीजा है मुकद्दर अपना,
वरना हाथ की लकीरों में रखा ही क्या है ।।
🙏🚩💜
ये चमक,ये दमक सब कुछ सरकार तुम्हीं से है ।।
सियावर रामचंद्र जी की जय🚩🙏
गीताप्रेस गोरखपुर गीताप्रेस गोरखपुर परिवार गीता प्रेस की धार्मिक पुस्तके
#भगवान_श्री_परशुराम जी के जन्मोत्सव व #अक्षय_तृतीया के महापर्व की आप सभी को बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाएँ !!
श्री हनुमान चालीसा जी संशोधन
बाबा ❤️🚩
शिव समान दाता नहीं,
विपत निवारण हार,लज्जा सबकी राखियो,ओ नंदी के असवार। 💐🙏❤️
बाल रूप मे होगी अयोध्या राम मंदिर मे श्री राम भगवान जी की मूर्ति.. जय जय श्री राम!! 😍🚩
अहोभाग्य! जो दरश मिले उस शालिग्राम के...
जिसको इक दिन श्री राम होना है!!
#शालिग्राम देवशिला.. ❤️🚩
हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है की गुरूदेव जी के समर्थन में खुल कर बोलें 🙏
हम सभी बागेश्वर धाम सरकार के साथ हैं
जय जय श्री राम 🙏🚩
जय जय श्री बागेश्वर धाम सरकार 🙏🏻🚩
बागेश्वर धाम सरकार
राम सी सुंदर होगी राम की नगरी अयोध्या
श्रीरामद्वार लखनऊ हाइवे,
हनुमानद्वार गोरखपुर हाइवे,
भरतद्वार (भरत कुंड के पास प्रयागराज हाइवे),
वाराणसी से आने वालों के लिए जटायु द्वार,
रायबरेली से आने वालों के लिए गरुण द्वार और
गोंडा से अयोध्या आने के लिए लक्ष्मण द्वार की तरफ से प्रवेश होगा।
अयोध्या आने वालों को प्राकृतिक माहौल मिले,
इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
हाइवे के दोनों तरफ पार्किंग बनाई जाएगी।
यहां टॉयलेट से लेकर पेयजल तक के भी इंतजाम होंगे।
पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!
क़यामत ख़ुद बताएगी कि क़यामत का आना क्यों ज़रुरी था।
ShreeSewa Charitable trust
श्री धाम 🚩❤️🙏
निर्माण कार्य युद्ध स्तर से जारी
#अयोध्याजी
#श्रीराममंदिर
India successfully tested the Nuclear capable Agni-V Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) with a range of 5500 kms.
Jai Hind 🇮🇳
पापा का जन्मदिन था, गुब्बारों के लिए पैसे नहीं थे तो बिटिया ने कुछ इस तरह पॉलिथीन में अपनी सांसें भर दी और पापा का जन्मदिन मनाया।
बेटियाँ सौभाग्य हैं आपका ❤️
श्री धाम वृंदावन में बड़े भाई विजय यादव जी (राष्ट्रीय कार्यसमीति सदस्य युवा मोर्चा भाजपा) एवं अशोक यादव प्रदेश मंत्री दिल्ली के साथ
कोई वकालत नहीं चलती जमीन वालों की,
जब फैसला आसमां में होता है 🚩
जय श्री राम
जय महामाई 🙏🚩❤️
रात का एक बजा था, एक सेठ को नींद नहीं आ रही थी, वह घर में चक्कर पर चक्कर लगाये जा रहा था पर चैन नहीं पड़ रहा था।
आखिर मैं थक कर नीचे उतर आया और कार निकाली
शहर की सड़कों पर निकल गया। रास्ते में एक मंदिर दिखा सोचा थोड़ी देर इस मंदिर में जाकर भगवान के पास बैठता हूँ।
प्रार्थना करता हूं तो शायद शांति मिल जाये। वह सेठ मंदिर के अंदर गया तो देखा, एक दूसरा आदमी पहले से ही भगवान की मूर्ति के सामने बैठा था, मगर उसका उदास चेहरा, आंखों में करूणा दर्श रही थी।
सेठ ने पूछा क्यों भाई इतनी रात को मन्दिर में क्या कर रहे हो ?
आदमी ने कहा मेरी पत्नी अस्पताल में है, सुबह यदि उसका ऑपरेशन नहीं हुआ तो वह मर जायेगी और मेरे पास ऑपरेशन के लिए पैसा नहीं है।
उसकी बात सुनकर सेठ ने जेब में जितने रूपए थे वह उस आदमी को दे दिए। अब गरीब आदमी के चेहरे पर चमक आ गईं थीं।
सेठ ने अपना कार्ड दिया और कहा इसमें फोन नम्बर और पता भी है और जरूरत हो तो निसंकोच बताना। उस गरीब आदमी ने कार्ड वापिस दे दिया और कहा मेरे पास उसका पता है इस पते की जरूरत नहीं है सेठजी !
आश्चर्य से सेठ ने कहा किसका पता है भाई, उस गरीब आदमी ने कहा जिसने रात को ढाई बजे आपको यहां भेजा उसका।
वजीरों से सिफारिश की तमन्ना नहीं रखते......!
हमें मालूम है ज़र्रे को सितारा कौन करता है...!!
हर हर महादेव 🚩
कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर से आस्था की अजब गजब तस्वीर सामने आई है जहां बाबा आनंदेश्वर की आरती में एक बकरा घुटनों के बल आस्था में डूबा दिखा! गर्भ गृह के बाहर भक्तों के साथ शिवलिंग के सामने नतमस्तक बकरा चर्चा का विषय बना, आनंदेश्वर मंदिर में किसी भक्त ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर शेयर किया।
महादेव 🙏
प्रभु अपने सभी भक्तो की रक्षा करे।
बाबा सभी मृत भक्तो को अपने श्रीचरणों में स्थान दे
Helpline numbers for Amarnath Yatra:
NDRF:
011-23438252
011-23438253
Kashmir Divisional Helpline:
0194-2496240
Shrine Board Helpline:
0194-2313149
सिनेमा के कईं किरदारों ने उस भयानक दृश्य को जिया है
ब्रजेश....... हमारा अभिमान
Brajesh Pathak
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Lucknow, 226005
Welcome to my page. My post are created to spread the message of Islam, answering misconceptions and making inspiring content for all to benefit from.
Golaganj
Lucknow, 226001
We have completed projects of Providing Basic Computer Education to the needy people. We have skille
LUCKNOW
Lucknow, 226010
We are organization who work for society and public welfare.
Lucknow, 226003
A Social Activist who work for the upliftment and democratic change in society!