Ankush Kashyap

कश्यप बाथम महासभा (संगठन प्रमुख )
राष्ट्रध्वज रक्षा समिति
राष्ट्रवादी हिस्सेदारी मोर्चा उत्तर प्रदेश

14/11/2023

जाति धर्म दहेज नौकरी सुंदरता देखने के बाद,
इंसान कहता है जोड़ियां तो ऊपर वाला बनाता है ..!!

11/11/2023

*कल से प्रारंभ हो चुके पंच दिवसीय दीपोत्सव के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार,*
🏵 *धनतेरस*
🙎‍♀️ *रुपचतुर्दशी*
🪔 *शुभ दीपावली*
🧆 *अन्नकूट एवं*
👫 *भाईदूज*
*की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयाँ । यह दीपोत्सव आपके परिवार में उत्तम स्वास्थ्य, आनंद व उल्लास के साथ खुशियों की सौगात लेकर आए ऐसी मंगल कामना हैं।* 🙏

24/10/2023

महत्वपूर्ण यह नही कि रावण विद्वान था...!

महत्वपूर्ण यह है कि एक विद्वान भी रावण हो सकता है..!!

24/10/2023

यही कामना, रावण का हो अंत, राम की विजय करें सभी जयघोष, सियावर रामचंद्र की जय ll

अन्याय पर न्याय, दुराचार पर सदाचार एवं असुरत्व पर देवत्व के विजयपर्व विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनायें l

14/10/2023

हर शाम उड़ते परिंदों को देखकर दिल से ये दुआ निकलती है

कि घर किसी का न उजड़े ज़िन्दगी तलाश करते करते

11/10/2023

कदमों के लड़खड़ाने पर तो सब की नज़र है ...
सिर पे है कितना बोझ कोई देख नहीं पाता !

10/10/2023

ये कौन लोग हैं जो बम बनाते हैं ?
इनसे अच्छे तो कीड़े है जो रेशम बनाते हैं।

08/10/2023

इक घर को अपने ख़ून से सींचा था बाप ने..!!!
बेटे ने पल में कर दिए दो घर अलग अलग...!!

08/10/2023

माँ बाप की दवाई की पर्ची अक्सर खो जाती है,
पर लोग वसीयत के कागज बहुत संभालकर रखते है।

03/10/2023

छोड़कर एसी और कूलर, पीपल की छांव चलते हैं
शहर से जी भर गया, चलो अब गांव चलते हैं !!

02/10/2023

“स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपनाएं की वह आपकी आदत बन जाए।”
विश्व को सत्य एवं अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन।
“रामराज्य एवं ग्राम स्वराज्य” की परिकल्पना की सार्थकता हेतु आपका परिदृश्य हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।
एवं
राष्ट्र के प्रेरणापुरुष भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपनी सादगी, दृढ़ नेतृत्व व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा से आजाद भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा।
उनके जय जवान-जय किसान के नारे ने पूरे देश को एकजुट कर जन-जन में राष्ट्र प्रथम की भावना का संचार किया।
आज उनकी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ।

29/09/2023

इस कदर वाकिफ है,
मेरे जज्‍बातों से मेरी कलम,
मैं “इश्क़” भी लिखना चाहूँ तो “इंक़लाब” लिख जाता है.

~ भगत सिंह

07/09/2023

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं
ो_भगवते_वासुदेवाय_नमः 🙏

02/09/2023

अजीब मिठास है मुझ गरीब के खून में भी,
जिसे भी मौका मिलता है वो पीता जरुर है।

30/08/2023

सभी उद्यमी, कारीगर व हस्तशिल्पी साथियों को 'लघु उद्योग दिवस' की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!

23/08/2023

चन्द्रयान-3 के चाँद पर सफल लैण्डिग कराकर भारत का नाम दुनिया भर में रौशन करने के लिए भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई।
विज्ञान की प्रगति मानव कल्याण के लिए हो यह बहुत जरूरी ।
#जय #हिन्द #जय #भारत 🚩🇮🇳🚩

23/08/2023

हे महाकाल!
अपने शीश पर सुशोभित चंद्र के ऊपर हमारे चंद्रयान को सकुशल उतरने की अनुमति प्रदान कीजिए।
भारत का तीसरा चांद का मिशन ,चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा की सतह पर उतरेगा।

15/08/2023

असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के प्रतीक 77वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
खुद को तिल-तिल जलाकर देश की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों को नमन करता हु !

14/08/2023

सानन्दमानन्दवने वसन्तमानन्दकन्दं हतपापवृन्दम्।
वाराणसीनाथमनाथनाथं श्रीविश्वनाथं शरणं प्रपद्ये॥

श्रावण मास के षष्टम सोमवार के शुभावसर पर
श्री पाण्डवेश्वरनाथ जी प्रातःकालीन श्रंगार दर्शन
प्रभु कृपा बरसायें।
नमः पार्वती पतये हर हर महादेव🙏🚩

09/08/2023

विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं। आदिवासी प्राचीन परंपराओं, ऐतिहासिक संस्कृति और स्वाभिमान के प्रतीक और संरक्षक है। हम आज भी अपने अस्तित्व, पहचान, भाषा, संस्कृति और संसाधनों पर हक के लिए संघर्ष कर रहे है। आइये, आदिवासी हितों की रक्षा का संकल्प लें। #विश्व_आदिवासी_दिवस

26/07/2023

हम अपनी परिस्थितियों का रोना रोते है ।
लेकिन जिसको उगना होता है वह पत्थर का सीना चीर के उग जाते है।

13/07/2023

सीमा हैदर
4 बच्चे,उम्र 27 साल
5वी पास होकर - फंराटेदार इंगलिश बोलना
कंप्यूटर चलाने की बहुत अच्छी नोलेज होना
पांच पांच पासपोर्ट होना
तीन तीन मोबाइल फोन का होना
सिमकार्ड का पाया जाना
पाकिस्तान से दुबई
दुबई से नेपाल
नेपाल से भारत
चुपके से गलत तरीके से नेपाल के रास्ते भारत मे दाख़िल होना!
आते ही तुरन्त साड़ी,नमस्ते,अभिवादन,सादगी व भारतीय परिवेश में ढल जाना, फर्राटेदार हिंदी व अँग्रेजी बोलना,उर्दू का एक लफ्ज़ भी जुबान पर नहीं आने देना...
"आप को मजाक लग रहा है "
ऐ बन्दी वो कर सकती है जो आप सोच भी नहीं सकते....
मीडिया इंटरव्यू कर रहा है, सोसलमिडिया अपनी पीठ थपथपा रहा है! देश उत्सव मना रहा है,नो डाउट जिस भावुकता से स्वागत किया जा रहा जल्दी ही नागरिकता भी मिलने वाली हैं और हो सकता है सरकारी नोकरी भी मिल जाये! क्योकी एक वर्ग इसीलिए खुश हैं कि वो अब्दुल के पास नहीं सचिन हिंदू के पास भागकर आई है!
लेकिन! यह टोटली फेल्यर है, देश के लिए, सुरक्षा ऐजेंसियों के लिए, सरकार के लिए, NIA के लिए, सेना के लिए, RAW के लिए, CBI के लिए, आखिर भारत मे कोई ऐसे ही आ सकता है!

सोचिये जरुर! यह प्यार का सवाल नही! हमारे आप के घर,परिवार, गांव-शहर, देश, की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है!

02/07/2023

इस औरत ने उन तमाम लड़कियों के लिए कामयाबी के दरवाज़े बंद कर दिये हैं, जो शादी के बाद ससुराल में पढ़ लिखकर अपना कैरियर बनाना चाहती हैं !

29/06/2023

कभी-कभी कुछ मर्द भी जला दिए जाते हैं...
उस दहेज की आग में जो उन्होने कभी माँगा ही नहीं होता...!!

14/06/2023

क्या बताएं लौटकर नौकरी से क्या लाए हैं, घर से जवानी ले गए थे लौटकर कर बुढ़ापा लाए हैं।

22/04/2023
06/04/2023

अंत्योदय एवं राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैं उन सभी महान विभूतियों को सादर नमन करता हूँ जिनकी नि:स्वार्थ सेवा, अमूल्य त्याग, कठोर परिश्रम और समर्पण से पार्टी आज इस शिखर पर पहुंची।
#कश्यप_बाथम_महासभा #हिस्सेदारी_मोर्चा

06/04/2023

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।

अंजनी नन्दन, पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

#हनुमान_जन्मोत्सव_2023

05/04/2023

सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र, सप्तऋषियों में से एक, सृष्टि के सृजक महर्षि कश्यप जी के जन्मोत्सव के सुअवसर पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Lucknow?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#diwaligifts
#happydiwali2023
जगज्जननी माँ दुर्गा के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि की आराधना से नकारात्मक शक्तियों पर विजय का आशीर्वाद प्राप्त होता है।आप...
#ॐ_नमो_भगवते_वासुदेवाय_नमः
#G20Bharat में आने वाले सभी मेहमानों का दिल से स्वागत एवं अभिनंदन है ❤️#G20Bharat #G20India2023 #G20SummitDelhi #G20Delh...
हाथी घोड़ा पालकीजय कन्हैया लाल की!
सूर्यदेव तक पहुंचे भारत का प्रणाम...🙏
#rakshabandhanspecial

Category

Telephone

Website

Address

Lucknow
Lucknow

Other Social Services in Lucknow (show all)
Al-Fajr Production Al-Fajr Production
Lucknow, 226005

Welcome to my page. My post are created to spread the message of Islam, answering misconceptions and making inspiring content for all to benefit from.

The Kabira The Kabira
Lucknow

Research Anticorruption and Crime Investigation Bureau - RACIB Research Anticorruption and Crime Investigation Bureau - RACIB
LUCKNOW
Lucknow, 226010

We are organization who work for society and public welfare.

Azadi Ka Amrit Mahotsav #Lucknowites Azadi Ka Amrit Mahotsav #Lucknowites
Water Works Road
Lucknow, 226004

Abbas Mehdi Abbas Mehdi
Lucknow, 226003

A Social Activist who work for the upliftment and democratic change in society!

Satyendra tiwari Satyendra tiwari
Lucknow, 226012

Tara Singh Bisht Tara Singh Bisht
226010
Lucknow, 226010

Bhartiya Kisan union Bhanu

UP58 SANT KABIR NAGAR UP58 SANT KABIR NAGAR
Lucknow, 272199

up skn

BEST NOTES BEST NOTES
Lucknow Cantonment Board, Sadar
Lucknow, 226002

Neha Rastogi Neha Rastogi
Lucknow, 226003

Neha Rastogi, is based our at Lucknow. She is a social activist and is associated with many NGOs.