Alok Singh Youth Motivator
दोस्तों यह पेज शिक्षा और प्रेरणा देने
Motivation
Thought of the day
आलोचनाओं को झेल चूका
मनुष्य या तो इतिहास बन जाता है या
इतिहास रच जाता है।
जंग जितने के लिए ताकत और रणनीति की आवश्यकता होती है परन्तु दुनिया जितने के लिए आग उगलने वाले होसलो की जरूरत होती है।
क्रोध इंसान को कमजोर बना देता है परन्तु सहनशीलता उसे महान बना देती हैं।
जीवन को बर्बाद होने में सिर्फ एक सेकंड का समय काफी होता है।
न मैं पुण्य हूँ, न पाप, न सुख और न दुःख, न मन्त्र, न तीर्थ, न वेद और न यज्ञ, मैं न भोजन हूँ, न खाया जाने वाला हूँ और न खाने वाला हूँ, मैं चैतन्य रूप हूँ, आनंद हूँ, शिव हूँ, शिव हूँ…
अच्छे कर्मो का फल अवश्य प्राप्त होता
घमंड मनुष्य की आँखों और बुद्धि पर काली पट्टी बांधने का कार्य करता है।
समय का महत्व जिसने समझा उसने दुनिया जीती है।
समय एक अनमोल घड़ी है जो हमे प्रकृति से मिला है इसका महत्व जिसने समझ लिया उसका भविष्य हमेशा उज्ज्वल होता है।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं आज़ाद हिन्द फौज के प्रणेता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा है जो आपको माता-पिता से प्राप्त हुआ है। उनके अरमानो को पूरा करके धन्यवाद करो आपकी जिंदगी नए आयाम पर पहुंच जाएगी।
इंसान को उसकी आदते ही सफल बनाती है परन्तु आदते ही कंगाल करने वाली हो तो असफल होने का परिणाम पहले से निर्धारित रहता है।
कड़ी मेहनत करने से अच्छे फल प्राप्त होते है परन्तु इसके लिए आपके पास धैर्यशीलता का होना बहुत जरुरी है।
अभिमान तब आता है जब खुद को लगता है कि मैंने कुछ किया है और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया है
प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावाली में आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आये।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारतीय वायु सेना के सभी बहादुर जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जिनके समर्पण एवं कर्तव्य परायणता से हम सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस करते हैं।
जिंदगी की कमाई दौलत से
नही नापी जाती, अंतिम
यात्रा की भीड़ बताती है कमाई
कैसी थी…
महान क्रांतिकारी
भगत सिंह
की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन
महान भारतीय शिक्षक और समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर को याद करते हुए जन्मजयंती पर नमन।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मजयंती पर उन्हें नमन
इंसान को कोई चीज नही हरा सकती
जब तक वो खुद ना हार मान ले।
नाकामियाँ आपको अपनी गलती सुधारने और वापस दोगुनी ताकत से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।
कौन क्या कर रहा है,कैसे कर रहा है क्यू कर रहा है,इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही आप खुश रहेंगे
प्रसन्न वो हैं जो अपना मूल्यांकन करता है परेशान वो हैं जो दूसरों का मूल्यांकन करता है
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Telephone
Website
Address
Lucknow
226001
A-702 Rohtas Plumeria Vibhuti Khand Gomti Nagar Lucknow
Lucknow
Counselling is a very important element of enhancing job performance and work output of an employee.
Lucknow
Jay shree radhe apne jeevan ko jeete hue kuch samay nikal kar jisne hme janam diya hai uske liye bhi chintan avasay kre or dyan de ki aapke dwara kabhi kisi ko dukh n pahuche.
Lucknow
●If you can speak, you can influence. If you can influence, you can change lives.
Lucknow Uttar Pradeah
Lucknow, 2206020
रोजगार ऐसा जो आपकी जिंदगी बदल दे Business Coach
Aliganj
Lucknow, 226001
https://www.facebook.com/100415589370068/videos/533648781811445/?fs=e&s=cl