Abhilash Kashi
An ABVP activist
सामाजिक उद्यमी एवं डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक श्री शरद विवेक सागर को 'कम आय एवं वंचित वर्ग के भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा लेने में सक्षम बनाने हेतु', बाजरा क्वीन सुश्री लहरी बाई पड़िया को 'श्रीअन्न (मिलेट्स) के संरक्षण व संवर्धन के मौलिक कार्य हेतु' तथा डॉ. वैभव भंडारी को 'दिव्यांगों के जीवनस्तर को बेहतर और आत्मविश्वास युक्त बनाने के लिए' प्राध्यापक यशवंतराव केलकर हेतु चयनित किया गया है।
यह पुरस्कार उन्हें इंद्रप्रस्थ नगर, दिल्ली में 7-10 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाले में प्रदान किया जाएगा।
अभाविप प्रतापगढ़ जिला के विभिन्न नगर इकाईयों में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा,संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे प्रांत सहमंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा एवं विभाग संगठन मंत्री अमित देव पांडेय उपस्थित रहे।
अभाविप प्रयाग महानगर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक "आज़ादी के परवाने" एवं सीएमपी कालेज इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया जहा प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विकास कुमार प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ आभा त्रिपाठी एवं प्रांत सहमंत्री आंचल सिंह उपस्थित रहीं।
अमेठी जिला में अभाविप कार्यकर्ताओ द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरीगंज में कबड्डी प्रतियोगिता एवं मुसाफिरखाना में ऊंची एवं लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय,वाराणसी
परिषद की ध्येय यात्रा के देदीप्यमान ध्येययात्री का शरीर रूप में विश्राम!
अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह-सरकार्यवाह माननीय मदनदास देवी जी के परलोकगमन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उनके निधन से अभाविप कार्यकर्ताओं ने अभिभावक तुल्य छत्र खोया है।
छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने वाले माननीय मदन दास देवी जी छात्र जीवन में ही विद्यार्थी परिषद से जुड़े और 1970 से लेकर 1992 तक अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:।
आज शिक्षक सदस्यता अभियान के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में शिक्षकों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान विभाग संगठन मंत्री सत्यम जी, ईकाई अध्यक्ष अभय जी, व ईकाई मंत्री पुनीत जी की उपस्थिति रही।
रिश्ते नही जानते कोई किसी के
फिर भी सब अपने लगते हैं....
मैं आपका मित्र हूँ ये मेरा भाग्य है ।
पर आप सब मेरे मित्र हो
ये मेरा सौभाग्य है......
जय श्री जगन्नाथ 🙏🏻
अभाविप उड़ीसा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुरी में रथ यात्रा में समर्पण और सेवा का एक अद्वितीय प्रदर्शन!
एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एम्बुलेंस कॉरिडोर, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त प्रयास, प्राथमिक चिकित्सा और श्रद्धालुओं को दवा उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आज ABVP काशी प्रांत कार्यालय पर BJP उत्तर प्रदेश संगठन महामंत्री आदरणीय Dharampal Singh जी भाई साहब व वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी जी,क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल जी, कैंट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी, नीलमणि जी,अरुण जी व परिषद कार्यालय के सभी लोगो का रहना हुआ।
हमें वीर केशव मिले आप जब से,
नई साधना की डगर मिल गई है॥
भारतीय संस्कृति के परम उपासक,अपना संपूर्ण जीवन हिन्दू समाज व राष्ट्र के उत्थान में समर्पित करने वाले, कुशल संगठनकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम सरसंघचालक परम पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
Proud moment for BHU as two distinguished members of BHU family have been conferred upon by Padma Shri for by Hon. President Of India for distinguished contribution in their respective fields.
ABVP BHU congratulates Prof.Manoranjan Sahu and Prof.Prakash Sood on this achievement.
संगम प्रयागराज
Only 9 days are left for 62nd ABVP Kashi State Conference on the sacred land of Culture,Rishi Munis and Knowledge.
युवा तरूणाई के संगम में केवल 10 दिन शेष।
We must focus on MSME and rural industries to relive our glorious past as an economic and technological superpower, for that the focus of educational institutions must be changed from placement seeking to enterprise creation:
Ji
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Lucknow
226001
Lucknow, 226005
Welcome to my page. My post are created to spread the message of Islam, answering misconceptions and making inspiring content for all to benefit from.
Golaganj
Lucknow, 226001
We have completed projects of Providing Basic Computer Education to the needy people. We have skille
LUCKNOW
Lucknow, 226010
We are organization who work for society and public welfare.
Lucknow, 226003
A Social Activist who work for the upliftment and democratic change in society!