Ifty TV

आपके शहर की ख़बर पे है हमारी पैनी नज़र ! "News | Podcast | Posts"
Sports, Bollywood & Politics -
Just Follow Us! 🙏👍

16/11/2024

'खुशी के आंसू हैं पगले', तिलक वर्मा की उड़ान देख बीच स्टेडियम में रोने लगे कैप्टन सूर्यकुमार यादव,

सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी देख अपने आंसुओं को नहीं छुपा पाए.

चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बार फिर तिलक वर्मा अपने कप्तान के फैसले पर सौ फीसदी खरे उतरे. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 255.32 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 120 रन बनाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान जब वह आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे तब डग आउट में बैठे कैप्टन सूर्यकुमार यादव को इमोशनल देखा गया. सूर्या के आंखों में ये दुख के नहीं बल्कि खुशी के आंसू थे.

दरअसल, दूसरे टी20 मुकाबले के समाप्त होने के बाद तिलक ने सूर्यकुमार यादव के कमरे में जाकर खास मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान से गुजारिश की थी कि वह टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं. उन्हें तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाए. युवा बल्लेबाज के जोश को देखते हुए सूर्यकुमार यादव ने भी मौका दिया. मिले मौके को युवा बल्लेबाज ने भुनाते हुए लगातार दो शतक जड़ दिए हैं.

शायद यही वजह है कि जब तिलक और संजू वांडरर्स स्टेडियम में भारत की पहली पारी समाप्त कर पवेलियन लौट रहे थे. तब टीम के अन्य सदस्य जहां उनकी स्वागत में तालियां बजा रहे थे. वहीं सूर्या अपनी आंखों में आए आंसुओं को छुपाते हुए नजर आए. जरुर उन्हें फक्र हो रहा होगा कि उन्होंने एक युवा नगीने को मौका देकर विश्व पटल पर चमके का मौका दिया है.

पिछले दो मैच में दो शतक जड़ चुके हैं तिलक
सूर्यकुमार यादव की तरफ से मिले मौके के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक अपने पिछले दो मुकाबलों में दो शतक जड़ चुके हैं. यही नहीं वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि संजू सैमसन ने हासिल की थी. दोनों बल्लेबाज दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने का कारनामा किया है.

Photos from Ifty TV's post 16/11/2024

Mohammed Shami: ड्राइविंग लाइसेंस से पकड़ा गया मोहम्मद शमी का सच? उम्र में धोखाधड़ी के संगीन आरोप

Mohammed Shami Age Fraud: मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं और हाल ही में चोट से वापसी के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं. अब वो उम्र में फ्रॉड की अफवाहों को लेकर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. शमी, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे, लेकिन उम्र में फ्रॉड की खबरें उनकी बदनामी का कारण बन गई हैं. इसी वजह से शमी ट्रोल भी हो रहे हैं.

मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ झेला है. उनकी वाइफ रहीं हसीन जहां ने उनपर घरेलू उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगाए. अच्छी बात यह रही कि BCCI बहुत समय पहले ही शमी को फिक्सिंग मामले में क्लीन चिट दे चुका है. अब एक ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शमी की उम्र 42 साल बताई गई है.

ड्राइविंग लाइसेंस का सच
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी का ड्राइविंग लाइसेंस शेयर कर दिया है. इसे देखकर पता चलता है कि शमी की उम्र 42 साल है जबकि वो खुद को 34 वर्षीय बताते हैं. उम्र में 8 साल का अंतर पाने के बाद लोग शमी को ट्रोल करने में लगे हैं. एक गौर करने वाली बात यह भी है कि X से उस पोस्ट को डिलीट किया जा चुका है, जो पॉलिसी का उल्लंघन कर रहा था. मगर अन्य लोगों ने तस्वीर लेकर इसे सोशल मीडिया पर दोबारा शेयर करने में जरा भी देर नहीं लगाई. अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है कि यह ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर असली या एडिट की गई है. यह तस्वीर ना केवल शमी बल्कि BCCI पर भ सवाल खड़े कर रही है.

भारत में अपनी उम्र छिपाने और धोखाधड़ी करने को एक गंभीर अपराध माना जाता है. यदि कोई क्रिकेटर अपनी उम्र छिपा कर रखता है तो उसे जुर्माना और कई बार जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. भारतीय क्रिकेट की बात करें तो उम्र में धोखाधड़ी आमतौर पर अंडर-19 के दिनों में होती है जब खिलाड़ी टीम में चयन के लिए आमतौर पर अपनी उम्र एक-दो साल कम बताते हैं.

16/11/2024

: रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता : पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया..

|

15/11/2024

इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन (नीलामी) के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिनमें से एक नाम बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का भी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वह नीलामी के लिए चुने गए 574 खिलाड़ियों में सबसे युवा हैं.

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.

इस मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा.

इन 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं.

नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे.

इस नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन हैं.

दो दिनों तक चलने वाली मेगा ऑक्शन रविवार 24 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होगी.

15/11/2024

Sanju Samson ने ऐसा six मारा के पविलियन में जाकर एक लड़की के चेहरे पे जाकर लगा..
संजू सैमसन के जबरदस्त छक्के से स्टेडियम में मौजूद महिला फैन हुई घायल, फूट-फूटकर बहाने लगी आंसू!!!

📸 - JioCinema

14/11/2024

बच्ची की सुरीली आवाज ने जीता लोगों का दिल
ये वीडियो आजकल बहुत वायरल हो रहा है.. चलिए देखते है आखिर असलियत में किसकी आवाज सही में है..

14/11/2024

: मोहम्मद शमी ने मैदान में उतरते ही मचाया कोहराम, गेंदबाजी देख दुनिया हुई हैरान उन्होंने पहली पारी में 19 ओवरों में 4 विकेट
लेकर MP के खिलाफ तहलका मचा दिया...

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ 19 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट लिए

13/11/2024

धोनी को धोखाधड़ी के मामले में नोटिस, कोर्ट ने दिया ये आदेश, जानिए क्या है पूरा विवाद?

एमएस धोनी को नोटिस भेजकर झारखंड हाई कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है. उन्हें उनका पक्ष रखने का आदेश दिया है. धोनी को ये नोटिस धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में आया है, जिस पर 12 नवंबर को सुनवाई थी.

महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को ये नोटिस 12 नवंबर को मिला, जिसमें उन्हें धोखाधड़ी के मामले में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है. मिहिर दिवाकर और सौम्या दास जो कि धोनी पूर्व साझेदार रहे हैं और आरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के निवेशक हैं. उनके खिलाफ धोनी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया हुआ है. धोनी ने ये केस 5 जनवरी को किया था. धोनी की इसी शिकायत के खिलाफ मिहिर और सौम्या ने भी याचिका दायर की थी, जिस पर 12 नवंबर को सुनवाई हुई.

इस मामले में सुनवाई जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद धोनी को अपना पक्ष रखने का नोटिस भेजा गया, जिसमें उन्हें उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है.

15 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में धोनी ने दर्ज कराया था केस
सौम्या दास और मिहिर दिवाकर, जो कि ना सिर्फ धोनी के बिजनेस पार्टनर बल्कि एक अच्छे दोस्त भी रह चुके हैं, उनके खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान ने इस साल जनवरी में जो शिकायत की थी, उसमें ये आरोप लगाया था कि दोनों ने उनके नाम का गलत उपयोग किया है और 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी भी की है.

मिहिर-सौम्या की दायर याचिका पर सुनवाई के बाद नोटिस
मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने इस पूरे मामले में झारखंड हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां उन्होंने रांची के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के लिए फैसले को चुनौती दी है. उसी मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अब ये देखने वाली बात होगी कि धोनी, नोटिस मिलने के बाद कब तक अपना पक्ष रखते हैं. क्योंकि उन्हें किस तारीख तक अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है, इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं है.

IPL 2025 में खेलेंगे धोनी
IPL 2025 में खेलने के लिए तैयार धोनी जल्दी ही उसकी तैयारियों में भी मशगूल दिखेंगे. CSK ने अगले सीजन के लिए उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया है.

12/11/2024

“Back in Action”

12/11/2024

'इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवार्ड्स' में दो अवार्ड्स जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने माता-पिता के साथ खिचाई तस्वीर!..
और अब बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं..

12/11/2024

: लंबे ब्रेक के बाद, मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और बंगाल के अगले रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश का सामना करेंगे।

12/11/2024

आस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने रवाना हुए Sarfaraz Khan, आने वाले टेस्ट मैच के लिए आपको शुभकामनाएं। उम्मीद करते हैं आपका फॉर्म वापस आएगा बेस्ट ऑफ़ लक Indian Cricket Team

10/11/2024

4 Overs | 17 Runs | 5 Wickets

Varun Chakaravarthy was an absolute rage today! 👌👌

09/11/2024

: बरौनी जंक्शन पर दर्दनाक हादसा. शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेल कर्मी की दर्दनाक मौत...😥😥😥

09/11/2024

छठ में कोलकाता के हावड़ा पुल की
खूबसूरती को देखिए..

09/11/2024

SA vs IND 1st T20I: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ भारतीय टीम का नाम, टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा..

सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू के शतक और तिलक वर्मा की 18 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. जीत के लिए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर आउट हो गई. भारत के लिए चक्रवर्ती और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए. आवेश खान ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जबकि अर्शदीप के खाते में एक विकेट आया. वहीं इस मैच में भारतीय टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जिसे इससे पहले कोई टीम नहीं बना पाई थी.

दरअसल, यह भारत की इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय की 23वीं जीत है. टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर युगांड़ा है, जिसने 2023 में 29 मुकाबले जीत थे और उसका जीत प्रतिशत 87.9 का है. वहीं 2024 में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 95.60 का है, जो किसी भी टीम द्वारा एक कैलेंडर ईयर में कम से कम 12 मैच खेलने के बाद सबसे अधिक अच्छा है.

इसके अलावा भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में जीत हार का रिकॉर्ड 7-3 का हो गया है. वहीं यह डरबन में दक्षिण अफ़्रीका की लगातार पांचवीं हार है, जो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी स्थान पर उनकी लगातार सबसे बड़ी हार. इस मैदान पर उनकी आखिरी जीत मार्च 2016 में आई थी.

बात अगर मैची की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए अधिकतर रन बाउंड्री से आए. भारतीय पारी के दौरान 17 चौके और 13 छक्के लगे, जिसमें सैमसन के बल्ले से सात चौके और 10 छक्के आए. संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 88 रन बाउंड्री से बने. उन्होंने पॉइंट और कवर और स्क्वायर लेग और मिड-विकेट के बीच क्षेत्र में 19 गेंदों में 69 रन बनाए, और स्क्वायर के पीछे केवल 13 रन बनाए.

सैमसन ने स्पिनरों का जोरदार सामना किया और एडेन मार्कराम, केशव महाराज और नकाबा पीटर की संयुक्त रूप से 27 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उन्होंने दो विस्फोटक साझेदारी भी की: अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ 37 गेंदों पर 66 रन और तिलक वर्मा के साथ 34 गेंदों पर 77 रन.

इसके जवाब में एडेन मार्करम ने पहले ओवर में अर्शदीप सिंह को दो चौके जड़कर आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की, लेकिन चौथी ही गेंद पर वह आउट हो गए. विकेट कीपर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे उनका आसान सा कैच लपका. भारतीय गेंदबाज लगातार अंतराल पर विकेट निकालते रहे और दक्षिण अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर सका.

आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स (11) के रूप में चौथे ओवर में टीम को दूसरी सफलता दिलाई. उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 30 रन था. छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने रेयान रिकेल्टन (21) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. डेविड मिलर 18 और पैट्रिक क्रुगर एक रन पर आउट हुए.

एक समय 12.5 ओवर में 93 रन पर दक्षिण अफ्रीका के सात बल्लेबाज आउट हो चुके थे. मार्कों जेनसन (12) और गेराल्ड कोएट्जी (11 गेंद पर 23 रन) ने टीम के संघर्ष को आगे बढ़ाया. जेनसन को बिश्नोई ने पांड्या के हाथों कैच कराया. कोएट्जी 17वें ओवर में रन आउट हो गए. वह केशव महराज के शॉट पर सिंगल लेने के लिए भागे थे. बीच में दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ गफलत हुई और सूर्य कुमार यादव ने स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स बिखेर दिए. इसके बाद मैच में औपचारिकताएं रही गईं. पूरी टीम 19 गेंद शेष रहते 141 रन पर आउट हो गई.

Photos from Ifty TV's post 07/11/2024

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस मनीषा रानी ने की छठ पूजा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Photos from Ifty TV's post 06/11/2024

स्वर की देवी, हमारी संस्कृति की पहचान, जिनके आवाज के बिना छठ पर्व-शादी विवाह सब अधूरा होता है.. नहीं रही हमारे बीच सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा !
बिहार ने अपने अनमोल रत्न शारदा सिन्हा को खो दिया है।
विनम्र श्रद्धाजाल

Want your business to be the top-listed Media Company in Mumbai?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बच्ची की सुरीली आवाज ने जीता लोगों का दिल
बरौनी जंक्शन पर दर्दनाक हादसा. शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेल कर्मी की दर्दनाक मौत...😥😥😥#iftytv #Begusarai #LatestUpdat...
मुशीर खान के एक्सीडेंट के बाद पहली बार उनके पिता सामने लेकर आए, और नई जिंदगी के लिए शुक्रिया अदा किया..#iftytv #india #L...
KOLKATA TRAM..(1873-2024) End of An Era151 years of history, culture, and memories on the tracks. As Kolkata's beloved t...
Bihar Flood: बिहार में बाढ़ पीड़ितों की तादाद 16 लाख के पार, बेगूसराय का जानिए हाल, कैसे हैं हालात?#iftytv #india #viral...
गिरिराज सिंह पे बरसे बेगूसराय रचियाही के बाढ़ पीड़ित जनता.. कहा वोट के समय लस्सी देते थे अब तो नज़र भी नहीं आतें हैं..#i...
बेगूसराय के रचियाही में बाढ़ में भूख से परेशान लोग है लेकिन जनप्रतिनिधि का कोई अता पता नहीं, कोई व्यवस्था नही कोई सहायता...
इतना मजबूत जूता कभी नहीं देखा होगा.. चलिए अनबॉक्सिंग करते हैं।#iftytv #Sports #india #virals #fb #bcci #reelsfb
इतना मजबूत जूता कभी नहीं देखा होगा.. चलिए अनबॉक्सिंग करते हैं।Addidas CriCup 21 Cricket Shoe Unboxing,  Best shoes ever ...
पाकिस्तानी जाने माने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पहली बार अपने नवासे जो की शाहीन शाह अफरीदी के पहले बच्चे को गोद में लेकर दिखे...
Cristiano Ronaldo ने यूट्यूब पर सबसे तेज 10 मिलियन फॉलोअर्स का रिकॉर्ड केवल 10 घंटों में तोड़ दिया! पिछला रिकॉर्ड मिस्टर...
इस महिला ने आज बेगूसराय में भारत बंद पे कहां सरकार ने हमे पांच किलो राशन देकर खरीद लिया है..#iftytv #NewsUpdate #fb #wat...

Telephone

Address


Andheri West
Mumbai
400102

Other Media/News Companies in Mumbai (show all)
Sportz Interactive Sportz Interactive
Lotus Corporate Park, F Wing, 12th Floor
Mumbai, 400063

Buzzing, vibrant, technology-focused! Sportz Interactive is regarded as a leading B2B sports content

All About Animation All About Animation
Mumbai

Understanding the Indian Animation scenario & promoting Indian Animators.

Aakhar Mag Aakhar Mag
Mumbai, 400079

साहित्य कला संगीत फ़िल्म नाटक चित्रक?

WeddingSutra WeddingSutra
Mumbai

The most popular and trusted resource on Indian Weddings. We are WeddingSutra.

Steven Dias Steven Dias
Mumbai

THIRSTY FISH THIRSTY FISH
Mumbai

Ideas First.

Prodigal Illusion Prodigal Illusion
Mumbai

REMEMBER THE NAME

Stuff (India) Stuff (India)
Mumbai

Gadgets, apps, technology - the best of the best, from the smarter gadget magazine and https://www.stuffindia.in/

Laughing Colours Laughing Colours
Laughing Colours Entertainment
Mumbai

Social news and entertainment

RightCopyWriter RightCopyWriter
Ramchandra Lane, Malad West, Greater
Mumbai, 400064

RightCopywriter is a specialized content development company offering quality web content services a

Fried Eye Media Fried Eye Media
Mumbai, 400093

Taste is something not that we are born with. We develop it over time depending on what we are expos

Balaji Creators Balaji Creators
Mumbai

Advertisig Agency/Production House