Ch.Dheeraj Latiyan
प्रदेश महासचिव ( उत्तरप्रदेश )एव ज़िला प्रभारी मेरठ भारतीय किसान यूनियन
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर बघरा से धौलरा बस अड्डे तक किसान ट्रैक्टर मार्च निकाली जिसमे ठा० सतेंद्र पुंडीर , मानसिंह प्रधान के साथ - साथ , बघरा ब्लॉक के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ 🇮🇳
जागा हेड़ी टोल पर किसानो ने रिकार्ड तोड़ भीड़ दिखाकर प्रशासन को हिलाया हजारों ट्रेक्टरों की भीड़ से पुरा दिन जाम रहा नेशनल हाइवे
23 जनवरी को होने वाली पंचायत की तैयारी के लिये ग्राम छतेला मीटिंग में ……
23 जनवरी को होने वाली पंचायत के मध्य ग्राम अलीपुर कलाँ मीटिंग में …..
किसान समस्याओ को लेकर आगामी 23 जनवरी को जागाहेड़ी टोल पर माननीय चौ राकेश टिकैत जी की मुख्य उपस्थिति मे होने वाली पंचायत के लिये चौ धीरज लाटियान विकाश् कुमार विवेक कुमार देवेंद्र सिँह ने काकड़ा रसूलपुर सौरम गोयला बिटावदा गढी नौआबाद आदि गाँव के अध्यक्षो से किया सम्पर्क ।
Dheeraj Latiyan
आज बुडीना कलां बैंक के अधिकारियों को बैंक का ताला लगाकर 2 घन्टे तक भारतीय किसान यूनियन के महासचिव धीरज लाटियान के निर्देश अनुसार ग्राम अध्यक्ष भारतवीर फोन्दी के नेतृत्व में समाधान न होने तक बीच में बैठाए रखा kcc बकाये पर गन्ना भुगतान नहीं रोका जायेगा. एन्ट्री प्रतिदिन होगी. किसान मजदूर को बैंक में सम्मान दिया जायेगा और कार्य अविलम्ब किया जायेगा किसी dacoments के लिये किसान को कई दिनों तक परेशान नहीं किया जायेगा आदि बातों पर सहमति बनी तब जाकर ताला खोला गया मुख्य रूप से विकास latiyan.विवेक कुमार शिवम latiyan. देवेन्द्र सिंह. सुनील सिंह. मनोज प्रधान. इतरपाल सिंह. अशोक मलिक. सुभाष शर्मा. धर्मपाल प्रधान. सोनू कुमार. बिट्टू मलिक. सत्येंद्र ढब्बल. कविन्दर सिंह शैलेन्द्र सिंह. सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे
आज गाँव बढेडी से माननीय राकेश टिकैत जी के आदेश से सहकारी समिति स्तर पर प्रभारी व ट्रेक्टर प्रमुख नियुक्त करने का आगाज हो गया है जो एक माह में पूरे प्रदेश मे पूर्ण करना है
आज जन्मदिन की बधाई देने के लिए आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद
वेस्ट यूपी की नीलम सिरोही बनी एशियन चैंपियन 🇮🇳🏅
U23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर मथुरा के गांव फेंचरी की लाडली नीलम सिरोही को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं !
अगर हमने चुनाव लड़ा तो पर्चा कैंसल कर देना
Abp ganga news पर राकेश टिकैत
Rakesh Tikait
सँत शिरोमणी गुरू रविदास जयँती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये।।।धीरज लाटियान प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन।।।
जनपद शामली मे उपस्थित समस्त सम्मानित छोटे बडे पदाधिकारी गणो से आग्रह@@@ माननीय हाईकमान और सँगठन के आदेश निर्देश को सर्वोपरि मानते हुवे आस्था बनाये रखे और मर्यादा को ध्यान मे रखते हुऐ आप कार्य करते रहे। ऐसी आपसे आशा है। कल 7 जनवरी को खतौली तहसील प्राँगण मे होने वाली पँचायत मे आप लोग दलबल के साथ शामिल होने का कष्ट करे चौ राकेश टिकैत जी पँचायत को मुख्य रूप से सम्बोधित करेगे ।।।।। सदैव आपका चौ धीरज लाटियान प्रदेश महासचिव व प्रभारी जनपद शामली भारतीय किसान यूनियन।।।।
*भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व* द्वारा प्रदेश महासचिव पद के दायित्व के साथ शामली जिले के *जिला प्रभारी* के रूप में अतिरिक्त दायित्व देने पर आदरणीय *शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार* जो उन्होंने मुझे इस दायित्व के योग्य समझ ते हुए यह जिम्मेदारी दी आपको आश्वस्त कराता हूं कि जिस उम्मीद से आपने मुझे दायित्व दिया है मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और कठिन मेहनत और लगन के साथ जिला शामली को मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूंगा
*आपका धीरज लाटियान*
*प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश /जिला प्रभारी शामली*
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ
आज स्कूल पर चौ राकेश टिकैत जी का आगमन हुआ सघटन को लेकर काफी चर्चा हुई टिकैत साहब के आदेश निर्देशानुसार व्यवस्थित ढँग से कार्य किया जायेगा।
सच्चा स्नेह करने वाला केवल आपको बुरा बोल सकता है,कभी आपका बुरा कर नहीं सकता क्योंकि उसकी नाराजगी में आपकी फिक्र और दिल मेंआपके प्रति सच्चा स्नेह होता हैं।।
महान बनने का कोई विधालय नही होता,आपका कर्म,वाणी और विचार ही आपको महान बनाते हैं।।
धीरज रखने वाला इंसान आत्मविश्वास की नाव पर सवार होकर मुसीबत की हर नदी को सफलतापूर्वक पार कर लेता हैं।।
इकबाल पुर उतराखँड पँचायत के लिऐ कूच
मनुष्य में द्र्ढ़ता होनी चाहिए,जिद नहीं,बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।।
बिजनौर के 3 किसानो को गिरफ्तार किया गया है माननीय नरेश टिकैत जी ने कल घोषणा की थी या तो किसानों को रिहा करो नहीं तो हम गिरफ्तारी देंगे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गिरफ्तारी के लिए तैयार रहें अलर्ट मोड़ पर रहे कभी भी गिरफ्तारी देनी पड़ सकती है।।।।
धीरज लाटियान महासचिव भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश।।।।।
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं लगानी पडती हैं,क्रोध आने पर शांत होने के लिए ताकत की जरुरत पडती हैं।।
बेहद दुखद...लद्दाख में श्योक नदी में गिरा सैन्य वाहन ।
26 जवान सवार थे 7 जवानों के शहीद होने की सूचना! कई जवान गंभीर रूप से घायल , भारतीय सेना के 7 जवानों की शहादत के समाचार दु:खद है। देश वीर जवानों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा।
ईश्वर दिवंगत वीर आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। 🙏
जय हिंद
🇮🇳🇮🇳
आगामी 26 मई को ठीक 10:00 बजे डाक बंगला बघरा पर काकड़ा पंचायत की तैयारी के लिए आवश्यक मीटिंग है बघरा ब्लॉक के प्रत्येक गांव के किसानों व समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से अपील है समय पर पहुंचने का कष्ट करें
जिंदगी में ऐसे लोग जोडना जो वक्त आने पर आपकी परछाई और सही वक्त पर आपका आईना बनें,क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता,और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती।।
आज दिनाँक 18/05/2022 को सर्वखाप मुख्यालय सौरम में सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान की अध्यक्षता एवमं बालियान खाप के थाम्बेदारो की उपस्थिति में एक आपातकालीन बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से चौधरी नरेश टिकैत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का प्रचार किया गया जिससे कुछ व्यक्तियों द्वारा सर्व खाप के आपसी सौहार्द को खत्म करने की साजिश की जा रही है जो कभी सफल नहीं होगी बालियान खाप के चौधरी व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं होगा आगामी 29 मई को गांव काकड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पंचायत का आयोजन होगा।
बैठक में थाम्बा सौरम चौधरी मांगेराम ,थाम्बा कुटबा मांगेराम ,थाम्बा हरसोली चौधरी सौदान सिंह , थाम्बा बरवाला चौधरी संजय सिंह, थाम्बा सूडीयान चौधरी जगमेर सिंह,थाम्बा लेपरान मास्टर लाखन सिंह, अमित बालियान ,बबलू ,योगेश ,सतबीर सेक्रेटरी ,राजपाल डायरेक्टर आदि मौजूद रहे।
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Muzaffarnagar
BAGHRA
Muzaffarnagar, 251306
सत्य सनातन धर्म की जय इस पेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और सनातन धर्म के लोगो को जोड़े!
Vaishnav Spiritual Kendra, Maa Shakumbhari Mandir Ashram
Muzaffarnagar, 251309
We provide all spiritual goods like Rudraksha, Spiritual Malas, Yantra, Stones, Shaligram Brass God's Statue , Original Navgrah savindha and many more.