Youth in politics Aurai PRI

youth in politics PRI Aurai Muzaffarpur

02/12/2023

02/11/2023

अपने गांव बिशुनपुर जगदीश मठ में क्लब अध्यक्ष का मीटिंग। ुराज

02/11/2023

World Cup: वर्ल्ड कप चैंपियन पर धोनी की बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल से पहले ही बता दिया नाम!

Team India in World Cup 2023 : भारत अपनी मेजबानी में फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप खेल रहा है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और टूर्नामेंट में अपने पांचों मैच जीते हैं.

साल 2011 में अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन बनाने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस बीच विश्व विजेता बनने को को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

दमदार प्रदर्शन कर रही है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मौजूदा सीजन में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम धमाल मचा रही है, जिसने अब तक खेले अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत से आगाज किया. अफगानिस्तान और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करीब सवा लाख दर्शकों की मौजूदगी में हराया. इसके बाद बांग्लादेश और गत फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड टीम को भी मात दी. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धाेनी (MS Dhoni) ने इस बीच टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है.

टीम इंडिया को बताया बैलेंस्ड

भारत के महान विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'यह (भारत) बेहतरीन टीम है. टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है. सभी लोग खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऐसेमें सबकुछ अच्छा दिख रहा है.' टीम की जीत की संभावनाओं पर धोनी ने कहा, "इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा. समझदार के लिए इशारा काफी होता है.' इशारों-इशारों में ही धोनी ने भारत को मजबूत बता दिया है. बता दें कि भारत ने साल 2011 में धोनी की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था. तब से लेकर उसे ट्रॉफी जीतने में कामयाबी नहीं मिल पाई.

पहली बार रोहित के पास कप्तानी

रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. ऐसे में वह टीम को चैंपियन बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में अपना छठा मुकाबला 29 अक्टूबर, रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, जो लखनऊ में खेला जाएगा. इंग्लैंड की हालत काफी खराब है, जिसको अभी तक 5 में से 4 मैचों में हार मिली है.

2013 से खाली हैं हाथ

टीम इंडिया ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर जीती थी. तब भी कप्तानी एमएस धोनीके ही पास थी. धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला, तब न्यूजीलैंड से भारत को हार मिली थी. इसके बाद माही ने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि वह अब भी आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालते हैं. उनके नेतृत्व में सीएसके ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब पिछले साल जीता.(mbk)patel

12/10/2023

..

10/10/2023

Jai Bihar Jay jay bihar

10/12/2022

#बिहारी

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने श्री ईशान किशन को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Ishan Kishan

07/11/2022

#हाइवा_स्पीड_ड्राइवर_के_कारण

02/11/2022

ी_मईया

26/09/2022

ां_शेरावाली

23/09/2022
20/09/2022

एक बिहारी कैसे इस मुकाम पर पहुंच सकता है । जिन पर कोई मुकदमा नहीं ।।लोग जो बोले उनका अपना विचार।

17/09/2022

#देश के सेना के विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं !!✓✓

14/09/2022

केंद्र सरकार बिहार के युवा के लिए क्या किया है नौकरी नहीं दे सकते तो कम से कम रोजगार के लिए लोन मुहैया करवा दो सर्टिफिकेट ही जमा करवा के या सिर्फ 50 हजार से 80 हजार करोड़ एक ही लोगो।

05/09/2022

Your face is the introduction of mind.

03/09/2022

जिस तरह बीजेपी पार्टी अन्य पार्टी का विधायक तोड़ मरोड़ रही है लगता है 24 से पहले घबरा रही है सत्ता जाने का डर सता रही है येही हाल रहा तो इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

02/09/2022

Jay yuva

29/08/2022

आजकल बीजेपी वाले लोगो को अपना सीएम चेहरा ना होने के कारण तेजस्वी को ही अच्छा सीएम बता रहे हैं। अच्छी बात है परंतु इनका अन्दर का इरादा कुछ और लगता है।
{ I saport yuva }

27/08/2022

Jay yuva....

14/07/2022

ये वही रूसी पनडुब्बियां हैं,जिन्होंने 1971की जंग में अमेरिका के विरुद्ध ढाल बनकर भारतीय नोसेना की रक्षा की थी😯
50 साल पहले 1971 में अमेरिका ने भारत को 1971 के युद्ध को रोकने की धमकी दी थी। चिंतित भारत ने सोवियत संघ को एक एसओएस भेजा। एक ऐसी कहानी जिसे भारतीय इतिहास की किताबों से लगभग मिटा दिया गया है।

जब 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की हार आसान लग रही थी, तो किसिंजर ने निक्सन को बंगाल की खाड़ी में परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत यूएसएस एंटरप्राइज के नेतृत्व में यूएस 7वीं फ्लीट टास्क फोर्स भेजने के लिए प्रेरित किया।

यूएसएस एंटरप्राइज, 75,000 टन, 1970 के दशक में 70 से अधिक लड़ाकू विमानों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत था। समुद्र की सतह पर एक चलता-फिरता राक्षस । भारतीय नौसेना के बेड़े का नेतृत्व 20,000 टन के विमानवाहक पोत विक्रांत ने किया, जिसमें 20 हल्के लड़ाकू विमान थे।

अधिकारिक तौर पर यूएसएस एंटरप्राइज को खाड़ी बंगाल में भेजे जाने का कारण बांग्लादेश में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए भेजा जाना बताया गया था, जबकि अनौपचारिक रूप से यह भारतीय सेना को धमकाना और पूर्वी पाकिस्तान की मुक्ति को रोकना था। भारत को जल्द ही एक और बुरी खबर मिली।

सोवियत खुफिया ने भारत को सूचना दी कि कमांडो वाहक एचएमएस एल्बियन के साथ विमान वाहक एचएमएस ईगल के नेतृत्व में एक शक्तिशाली ब्रिटिश नौसैनिक बेड़ा, कई विध्वंसक और अन्य जहाजों के साथ पश्चिम से भारत के जल क्षेत्र में अरब सागर की ओर आ रहे थे।

ब्रिटिश और अमेरिकियों ने भारत को डराने के लिए एक समन्वित नेवी हमले की योजना बनाई: अरब सागर में ब्रिटिश जहाज भारत के पश्चिमी तट को निशाना बनाएंगे, जबकि अमेरिकी चटगांव में हमला करेंगे। भारतीय नौसेना ब्रिटिश और अमेरिकी जहाजों के बीच फंस गई थी ।

वह दिसंबर 1971 था, और दुनिया के दो प्रमुख लोकतंत्र अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए खतरा बन रहे थे। दिल्ली से एक एसओएस को मास्को भेजा गया था। रेड नेवी ने जल्द ही यूएसएस एंटरप्राइज को ब्लॉक करने के लिए व्लादिवोस्तोक से 16 सोवियत नौसैनिक इकाइयों और छह परमाणु पनडुब्बियों को भेजा।

भारतीय नौसेना के पूर्वी कमान के प्रमुख एडमिरल एन कृष्णन ने अपनी पुस्तक 'नो वे बट सरेंडर' में लिखा है कि उन्हें डर था कि अमेरिकी चटगांव पहुंच जाएंगे। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे उन्होंने इसे धीमा करने के लिए करो या मरो की चाल में उद्यम पर हमला करने के बारे में सोचा।

2 दिसंबर 1971 को, जल दैत्य यूएसएस एंटरप्राइज के नेतृत्व में यूएस 7वीं फ्लीट की टास्क फोर्स बंगाल की खाड़ी में पहुंची। ब्रिटिश बेड़ा अरब सागर में आ रहा था। दुनिया ने अपनी सांस रोक रखी थी।
लेकिन, अमेरिकियों के लिए अज्ञात, जलमग्न सोवियत पनडुब्बियों ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था।

जैसे ही यूएसएस एंटरप्राइज पूर्वी पाकिस्तान की ओर बढ़ा, सोवियत पनडुब्बियां बिना किसी चेतावनी के सामने आईं। सोवियत सबमरीन अब भारत और अमेरिकी नौसैनिक बल के बीच खड़े थे।

अमेरिकी_हैरान_रह_गए।

7वें अमेरिकी फ्लीट कमांडर ने एडमिरल गॉर्डन से कहा: "सर, हमें बहुत देर हो चुकी है। सोवियत यहां हैं!" पिछे हटने के अलावा कोई चारा नहीं

अमेरिकी और ब्रिटिश दोनों बेड़े पीछे हट गए। आज, अधिकांश भारतीय बंगाल की खाड़ी में दो महाशक्तियों के बीच इस विशाल नौसैनिक शतरंज की लड़ाई को भूल गए हैं।
तो याद करना जरूरी है

(© मणि भूषण कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता)

Sawan Somwar 2022 samagri: सावन के पहले सोमवार पर शिव को जरुर चढ़ाएं ये चीजें 07/07/2022

Jai bhole..

Sawan Somwar 2022 samagri: सावन के पहले सोमवार पर शिव को जरुर चढ़ाएं ये चीजें First Sawan Somwar 2022, Puja Samagri: सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है. जानते हैं सावन सोमवार की पूरी पूजन सामग्री और उससे मिलने वाले ला.....

27/04/2022

बिजली संकट
औराई विशुनपुर मे पावर हाउस चालु।लेकिन तार जगह जगह खराब है। 11हजार 33हजार वोल्ट हैं तार बदलना जरुरी है इस विभाग से आग्रह है बदलने की कृपा करें👍👏

1melian views 10/04/2022

My Great country 👌👌👍👍👍

1melian views

31/03/2022

Yuva shakti

Photos from Youth in politics Aurai PRI's post 08/03/2022

उत्तर बिहार की जनता पहले हवाई सेवा कहां से चाहती है ? मुजफ्फरपुर या दरभंगा ??

अपनी राय दे, युथ को सरकार तक पहुचाने की कोशिश करेगा।

Muzaffarpur Airport 👍👍👍👌👌

27/02/2022

यूक्रेन कमजोर था अंत तक अमेरिका का मुह देखता रहा !!
होंग कॉन्ग ने समृद्धि बहुत कमाई पर रक्षा तंत्र पर काम नही किया उस पर चीन ने कब्जा कर लिया !!
नेपाल कमजोर है चीन ने जबरन उसके गांवों पर कब्जा किया हुआ है !!
नेहरू जी कमजोर प्रधानमंत्री थे तिब्बत दे बैठे चीन को !!
एक राष्ट्र केवल व्यापार या संस्कृति नही होता राष्ट्र राष्ट्र तब बनता है जब उसकी सीमाएं सुरक्षित हो !!!
आज के हालात देख कर लगता है हो सकता है हमने पेट्रोल महंगा भराया हो जी एस टी से लोगो को तकलीफ हुई हो पर इस सरकार ने एक राष्ट्र के रूप में हमे बहुत सुरक्षित कर दिया है !!!
आज हमारे पास विश्व की जानी मानी सेना है जो घर मे घुस कर मारती है वो सेना है जिसकी आंखों से चीन भी घबराता है !!!
धन समृद्धि तो समय के साथ आ ही जायेगा पर ये जो राष्ट्र मोदी ने सुरक्षित किया है इसका कर्जदार तो हर राष्ट्र प्रेमी रहेगा !!!
!🇮🇳🇮🇳MBK(PATEL)👌👌👌👌👌

27/02/2022

Lovely positive

19/02/2022
19/02/2022

भ्रस्टाचार ब्रदास्त नहीं।

17/02/2022

#सत्य_वचन♂

Want your organization to be the top-listed Government Service in Muzaffarpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#हाइवा_स्पीड_ड्राइवर_के_कारण
#जय_छठी_मईया
#जय_मां_शेरावाली
एक बिहारी कैसे इस मुकाम पर पहुंच  सकता है । जिन पर कोई मुकदमा नहीं ।।लोग जो बोले उनका अपना विचार।
Jay yuva
👍👍

Telephone

Website

Address


Bhairav Sthan Mandir
Muzaffarpur
843312

Other Political Organizations in Muzaffarpur (show all)
Jan Suraaj Gaighat Jan Suraaj Gaighat
Muzaffarpur

Jan Suraaj Katra Jan Suraaj Katra
Muzaffarpur

Political

Social Worker Brahampura Ward No. 2 Social Worker Brahampura Ward No. 2
उमराज सेवा सदन ब्रह्मपुरा
Muzaffarpur, ८४२००३

Ward No. 2 Brahampura Social Work

Socialism for the Existence of Democracy Socialism for the Existence of Democracy
Krishna Bhawan, Lakshmi Narayan Road
Muzaffarpur, 842001

In the contemporary world still socio economic perspective at large does not necessarily need intermediaries (Brokers) for development. "Growers should be sellers".

Hindu - Ekta - Manch Hindu - Ekta - Manch
Muzaffarpur, 842001

justice iS our birth rIGht. HINDUTVA IS OUR ONLY MOTO

sunny singh supporter-sss sunny singh supporter-sss
Sujawalpur, Sakra
Muzaffarpur, 843105

upadhyaksh� saka sath sabka vikash Down to earth

जदयू मुजफ्फरपुर जदयू मुजफ्फरपुर
Muzaffarpur

इस पेज पर I.N.D.I.A ke sabhi karykartaon जुड़ जाए

BJYM Muzaffarpur BJYM Muzaffarpur
Nearest Vishal Mega Mart
Muzaffarpur, 842001

MD Moqeem AIMIM 98 Sahebganj vidhansabha bihar MD Moqeem AIMIM 98 Sahebganj vidhansabha bihar
Sahebganj
Muzaffarpur, 843125

This is the official page of AIMIM muzaffarpur

Dariyapur Kafen Panchayat Dariyapur Kafen Panchayat
National Highway 77
Muzaffarpur, 844127

Information about your village and panchayat. #Dariyapur_Kafen #दरियापुर_कफेन

Gram Panchayat Pagahiya Gram Panchayat Pagahiya
Pagahiya
Muzaffarpur, 843122

It's made up for the soul purpose of rural development

BIHAR against jumle-baazi BIHAR against jumle-baazi
Muzaffarpur Police Line
Muzaffarpur, 843113