Dr. Pragya kumari

डायरेक्टर मुज सें को बैंक, मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष पिलखी गजपति पंचायत मुज।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 14/12/2023

आज मेरी छोटी बहन को जन्म दिवस कि शुभकामनाएं ।सदा खुश रहो हसते मुस्कुराते रहो ।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 11/12/2023

शादी एवं फूलदान समारोह में भाग लेकर वर बधु को आशीर्वाद देते हुए।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 11/12/2023

वर वधू स्वागत समारोह सुनील शुक्ला भाई के लड़के एवं बहु का स्वागत समारोह में भाग लिए और आशीर्वाद

Photos from Dr. Pragya kumari's post 04/12/2023

आज सुशील शर्मा जी ‌कि पुत्री खुशबु कुमारी की शादी समारोह में वर वधू को आशीर्वाद देते हुए ।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 03/12/2023

प्रेम पासवान भाई पंचायत समिति की पुत्री के शादी समारोह में शामिल हुए, और आशीर्वाद देते हुए

Photos from Dr. Pragya kumari's post 02/12/2023

वर वधू स्वागत समारोह में शामिल हुए 🎉❤️

Photos from Dr. Pragya kumari's post 02/12/2023

विकास वेटा बहु को शादी की शुभकामनाएं बधाई आशिर्वाद 🎉❤️💐💞

28/11/2023
Photos from Dr. Pragya kumari's post 28/11/2023

आज मोहन मुकुल ‌जी पूर्व मुखिया मीरापुर कि पुत्री प़ेरणा के शादी समारोह में भाग लिया।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 19/11/2023
Photos from Dr. Pragya kumari's post 16/11/2023

आज पिलखी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर बोनस वितरण समारोह मे शामिल हुए किसानों को बोनस देते हुए साथ में महिला किसान को सारी एवं अनाथ बच्चों को शिक्षण सामग्री के साथ आर्थिक सहायता भी ‌दी गई ।🙏

14/11/2023

बाल दिवस कार्यक्रम पिल्खी विद्यालय

Photos from Dr. Pragya kumari's post 14/11/2023

आज दिनांक 14 /11 /2023 को मध्य विद्यालय पिलखी में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बच्चों के पोषण स्वास्थ्य एवं लैंगिक समानता आदि विषयों पर चर्चा की गई कार्यक्रम में मध्य विद्यालय पिलखी गजपति मध्य विद्यालय तितराआशानंद ,प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर ,प्राथमिक विद्यालय तोले गघटी ,प्राथमिक विद्यालय नया टोला , प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला कोरिगमा एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिलखी के बच्चे बच्चियां ,सभी प्रधान शिक्षिका,शिक्षकों ने भाग लिया कार्यक्रम कि अध्यक्षता मुखिया डॉ प्रज्ञा कुमारी ने किया संचालन शिक्षक विनोद पासवान ने किया , कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चे बच्चियों को मेडल एवं कलाम आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और मुखिया प्रज्ञा कुमारी द्वारा बच्चों को हिंसा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प भी लिया गया और पूर्ण रूप से पोशाक युक्त भजन खाने के लिए कहा गया साथ ही साथ लैंगिक समानता तथा लड़कियों को विशेष सुरक्षा देने की बात भी कही गई, यही बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं उनकी सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए सभी आदत अतिथियों का एवं अभिभावकों का सम्मान किया गया तथा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया कल के क्षेत्र में लड़के लड़कियों को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत सभी शिक्षकों को बधाई दी गई धन्यवाद देते हुए सभा की समाप्ति की गई

Photos from Dr. Pragya kumari's post 12/11/2023

*शुभम करोति कल्याणम*
*अरोग्यम धन संपदा*,
*शत्रु-बुद्धि विनाशायः*,
*दीपःज्योति नमोस्तुते* !

*आपको सपरिवार पंचदिवसीय प्रकाश पर्व:*
*धनतेरस*, *नरका* *चतुर्दशी*, *दीपावली*, *गोवर्धन पूजा*, *भाईदूज*
*की अनन्त हार्दिक* *शुभकामनाएं*....
*दीपोत्सव सपरिवार आपके जीवन को*
*सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द*
*एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे*...।
🙏🙏🙏🪔🪔

Photos from Dr. Pragya kumari's post 08/11/2023

आप दिनांक 8/11/23 को जन- संवाद कार्यक्रम का आयोजन पिलखी गजपति पंचायत में रामदुलारी मिठुलाल चौधरी स्मृति मातृ-शिशु सदन परिसर में किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिलाधिकारीश्री प़णव कुमार ने किया संचालन स्थानीय मुखिया डॉ प्रज्ञा कुमारी ने किया कार्यक्रम में उपविकाश आयुक्त श्री आषुतोष द्विवेदी एवं सिविल सर्जन , अनुमंडल पदाधिकारी जिला ग्रामीण कार्य विभाग के निदेशक ,प़खड प्रमुख मनोज कुमार राय , अंचलाधिकारी मुरौल राजीव रंजन तथा अन्य सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मुरौल प़खड के सभी माननीय मुखिया देवकुमार जी, गिरिश भाई ,विजय जी, दिनेश जी , श्रीमती प्रमिला देवी, एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों ,ने भाग लिया । सभी विभागों के स्टॉल पर जनहित कार्यक्रमो कि जानकारी भी दिया गया ।
डॉ प्रज्ञा कुमारी मुखिया

07/11/2023

दिनांक 08/11/2023 को माननीय जिला आधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का अयोजन होना है । जिसको सफल बनाने के लिए, राम दुलारी मिठूलाल चौधरी मातृ शिशु स्मृति सेवा सदन अस्पताल पिलखी में आयोजित किया गया है । जिसमे आप तमाम प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधिगण /समाजिक कार्यकर्ता/ सम्मानित जनता /पंचायत कर्मचारीगण /अभिभावकों, माताओं, बहनों एवं युवा साथियों आप सभी सादर आमंत्रित है ।🙏🙏🙏
निवेदक
डॉ प्रज्ञा कुमारी
ग्रा.पं.राज पिलखी गजपति मुजफ्फरपुर बिहार ।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 05/11/2023

जन स्वराज के बैठक में भाग लिए।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 21/10/2023

एक वेधी जपाकरर्णपूरा नग्ना खरास्थित।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभयुक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकारी।।

21/10/2023

एक वेधी जपाकरर्णपूरा नग्ना खरास्थित।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभयुक्तशरीरिणी।।
वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकारी।।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 11/10/2023

जन संवाद कार्यक्रम ईटहा रसउलनगर पंचायत के मालपुर गांव में मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया मुख्य अतिथि प़खड प्रमुख मनोज कुमार अध्यक्षता करते स्थानीय मुखिया देव कुमार महतो एवं मुखिया संघ अध्यक्ष डॉ प्रज्ञा कुमारी तथा पंचायत के गणमान्य ग्रामीण अभिभावक , महिला , युवा साथी उपस्थित हुए।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 07/10/2023

आज दिनांक 7/10/2023/को राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के निदेशक सह शांति के सिपाही प्रख्यात गांधीवाधी स्व. डॉ एस एन सुब्बाराव (भाई जी) की द्वितीय पुण्यतिथि पर भाई जी शांति व सद्भावना संदेश साइकिल यात्रा शनिवार को मुरौल के पिलखी गांव पहुंची । स्थानीय मुखिया डाॅ प्रज्ञा कुमारी के पंचायत कार्यालय पर 30 सदस्यीय साइकिल यात्रियों को चंदन टिका, फूल माला, अंगवस्त्रम, मीनापुर व मुरौल के कार्यक्रम का संयुक्त प्रमाण पत्र देकर डॉ प्रज्ञा कुमारी ने भव्य स्वागत किया । अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज राय ने की । जबकि संचालन विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा ने की । नरेंद्र भाई ने प्रतिभागियों का राज्यवार परिचय कराया व सामूहिक गीत की प्रस्तुति दी । यात्रा कार्यक्रम के संयोजक अशोक भारत ने यात्रा की उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह यात्रा 02 अक्टूबर को चंपारण से 1500 किमी चलकर 25 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी । भाई जी शांति व सद्भावना के प्रतीक व युवाओं के प्रेरणास्रोत थे । उनके अथक प्रयास से 14 अप्रैल 1972 व 1976 में 654 चंबल के दुर्दांत डाकुओ का महात्मा गांधी व विनोवा भावे की प्रतिमा के सामने जेपी व उनकी पत्नी प्रभावती सिंहा के सामने आत्मसमर्पण कराने का कार्य किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रज्ञा कल्याण निकेतन के सचिव सह मुखिया डॉ प्रज्ञा कुमारी ने की । मौके पर राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव धर्मेंद्र भाई, शीतल जैन, अमन सेवा संस्थान तुर्की खरारु मीनापुर के सचिव डॉ रामेश्वर प्रसाद, प्रभात कुमार, मुकेश चंद्र झा, मुखिया गिरीश कुमार, दीपक कुमार, धन्नु राय, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, राजीव कुमार सहनी, राजेश कुमार सहनी, गोपाल महतो, सुरेश प्रसाद, विक्की कुमार आदि ने संबोधित किया । समापन के उपरांत यात्रा समस्तीपुर के लिए रवाना हो गई ।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 02/10/2023

आज दिनांक 02/10/2023 को गांधी जयंती के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पिलखी गजपति पंचायत अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रखंड प्रमुख श्री मनोज राय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शिवांगी कुमारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम प्रखंड समन्वयक श्रीमती दीपिका भारती, पंचायत सचिव रविनाथ प्रसाद यादव एवं पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित हुए। कार्यक्रम संचालन संचालन माननीय मुखिया डा. प्रज्ञा कुमारी ने किया । गांधी जयंती के शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित कर प्रखंड प्रमुख प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुखिया जी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया , एवं गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । आज के सभा में साथ ही विशेष रूप से गांधी जी के सपनों को सकारात्मक रूप देने की सार्थक प्रयास किया गया । पंचायत के सभी स्वच्छता कार्यकर्ता, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता समन्वयक श्रीमती दीपिका भारती को मेडल शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , एवं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सभी स्वच्छता कर्मी तथा जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य गणमान्य ग्रामीण जनता जनार्दन ने गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए शपथ लिया की हम अपने गांव को स्वच्छ और साफ सुथरा रखेंगे , अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करेंगे , कचरा मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदया द्वारा कहा गया कि स्वच्छता कार्यकर्ता के मनोबल को बढ़ाने हेतु यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा साथ ही साथ उन्होंने गांधी जी के विषय में कहां गांधी जी सुबह उठकर अपने शौचालय का सफाई खुद से करते थे । सड़क गांव समाज को भी स्वच्छ और स्वस्थ रहने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सफाई है। पंचायती राज व्यवस्था समृद्ध गांव सुदृढ़ गांव और समाज के वंचित एवं पिछड़े समुदाय को विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है, अगर हम साफ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। प्रखंड प्रमुख ने भी अपने भाषण में यह कहा कि सबके साथ मिलकर ही अभियान को सफल बनाया जा सकता है । समुदाय की भागीदारी निश्चित रूप से होनी आवश्यक है। आज हम सभी मिलकर यह संकल्प लेते हैं, कि आज से अभी से हमलोग अपने पूरे प्रखंड को साफ एवं स्वच्छ रखेंगे अपने प्रखंड का नाम जिला ही नहीं राज्य स्तर पर भी ऊंचा करने में सहयोग करेंगे। पिलखी पंचायत के मुखिया डां प्रज्ञा कुमारी को इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया माननीय मुखिया ने कहा कि ईमानदारी से अपने कार्यों में अगर समय देते हैं तो निश्चित ही अपेक्षित सफ़लता और सहयोग मिलता रहता है।
आज गांधी जयंती के अवसर पर आप सभी की उपस्थिति हमें एक नई ऊर्जा प्रदान की है। इस आयोजन में आने के लिए आप सभी का बहुत बहुत आभार धन्यवाद

Photos from Dr. Pragya kumari's post 01/10/2023

दिनांक 1/10/23को
स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत ‌को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु सफाई करते हुए ।

30/09/2023

आप पिलखी गजपति ग्राम पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधिगण /समाजिक कार्यकर्ता/ सम्मानित जनता /पंचायत क़मचारीगण /अभिभावकों, माताओं, बहनों एवं युवा साथियों को सूचित किया जाता है कि कल 1/10/2023कोसुबह10बजे से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यापक रूप से पिलखी गजपति दूध समिति से पिलखी पुल चौक होते हुए महमदपुर कोठी तक सफाई अभियान का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं इस कार्यक़म मे उपस्थित होकर इसे सफल बनाकर महात्मा गांधीजी के सपने को साकार करें..🙏🙏..
निवेदक
डॉ प्रज्ञा कुमारी
ग्रा.पं.राज पिलखीगजपति , मुरौल मुजफ्फरपुर बिहार ।

Photos from Dr. Pragya kumari's post 25/09/2023

आज 25/09/2023 को मुजफ्फरपुर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के बार्षिक आम सभा में शामिल हुई तथा धान अधिप्राप्ति से संबंधित समस्या , एवं सूद माफी के लिए सरकार से आग्रह करने के लिए माननीय अध्यक्ष श्री अमरनाथ पाण्डेय एवं आये हुए विभिन्न जिलों के अध्यक्षों सह , राज्य कोपरेटिव बैंक केनिदेशक मंडल सदस्यो से कहा। भजन संध्या कार्यक्रम में मशहूर लोक गायिका तृप्ति साक्या के गीतों पर सभी सहकारिता मित्रों ने गीत का आनन्द लिया।

Want your organization to be the top-listed Government Service in Muzaffarpur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

बाल दिवस कार्यक्रम पिल्खी विद्यालय
बाल दिवस कार्यक्रम पिल्खी विद्यालय

Category

Telephone

Website

Address


Muzaffarpur
843121

Other Social Services in Muzaffarpur (show all)
Gaurav Singh Gaurav Singh
Ratnauli
Muzaffarpur, 844127

I'm Civil Engineer

Sarv Brahman Seva Sansthan Sarv Brahman Seva Sansthan
Akharaghat
Muzaffarpur

Secretary of IWC Muzaffarpur Secretary of IWC Muzaffarpur
Muzaffarpur, 842001

संघ सरिता संघ सरिता
Muzaffarpur

भारत माता की जय

Mumtaz Nahid Mumtaz Nahid
Paroo
Muzaffarpur, 843112

mumtaz Nahid

Nationalist kundan sharma Nationalist kundan sharma
Kanti
Muzaffarpur

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोदफलपुर (मुज़फ़्फ़रपुर) पश्चिमी में जिला कार्यालय प्रमुख हैं ।

Md Munna Md Munna
Motipur
Muzaffarpur

follow me guys �

Pramod Kumar son of Chauhan Pramod Kumar son of Chauhan
Mahmada, Motipur
Muzaffarpur, 843111

All the best for Thinking

Annu Priya  ward shankhya 09 Annu Priya ward shankhya 09
Chhajan
Muzaffarpur, 844127

समाज सेवा

Rahul Raj Rahul Raj
Muzaffarpur

Please support my page all my friends