षड्दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद

भारत वर्ष संत सुरक्षा अभियान सनातन धर्म की नींव को मजबूत करने हेतु

04/11/2024

श्री धरनिधर भगवान dhima गुजरात वाव 🌹🌹🙏🙏

Photos from षड्दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद's post 28/04/2024

Jay Dharanidhar

22/03/2024
Photos from षड्दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद's post 13/03/2024

Pavagadh in Gujarat maa kalika

13/03/2024
08/03/2024

Deshi bhajan

Photos from राष्ट्र प्रथम's post 08/03/2024
11/10/2023

Today,s Best photo
❤❤❤❤❤❤

10/10/2023
Photos from षड्दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद's post 10/10/2023

सबु प्रसंगु गिरिपतिहि सुनावा। मदन दहन सुनि अति दुखु पावा॥
बहुरि कहेउ रति कर बरदाना। सुनि हिमवंत बहुत सुखु माना॥1॥

भावार्थ:-उन्होंने पर्वतराज हिमाचल को सब हाल सुनाया। कामदेव का भस्म होना सुनकर हिमाचल बहुत दुःखी हुए। फिर मुनियों ने रति के वरदान की बात कही, उसे सुनकर हिमवान् ने बहुत सुख माना॥1॥

हृदयँ बिचारि संभु प्रभुताई। सादर मुनिबर लिए बोलाई।
सुदिनु सुनखतु सुघरी सोचाई। बेगि बेदबिधि लगन धराई॥2॥

भावार्थ:-शिवजी के प्रभाव को मन में विचार कर हिमाचल ने श्रेष्ठ मुनियों को आदरपूर्वक बुला लिया और उनसे शुभ दिन, शुभ नक्षत्र और शुभ घड़ी शोधवाकर वेद की विधि के अनुसार शीघ्र ही लग्न निश्चय कराकर लिखवा लिया॥2॥
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

07/10/2023

जन्मदिवस पर विशेष - देश के लिए जान देने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारी

इतिहासकारों के अनुसार वो स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारी थे बाजी राउत.

बाजी राउत का जन्म ओडिशा के ढेकनाल में 1926 एक नाविक परिवार में हुआ था. बचपन में ही उनके पिता का देहांत हो गया था. इनकी माता ने ही इन्हें पाल-पोस कर बड़ा किया. रोज़ी-रोटी के लिए वो आस-पास के घरों में काम करती या फिर खेतों में मज़दूरी करती थीं.

वैष्‍णव चरण पटनायक (लोकप्रिय नाम - वीर वैष्णव) ने एक ‘प्रजामंडल’ नाम का एक दल बना रखा था. अपने इस दल के ज़िरये वो आज़ादी और बगावत की लहर को दूर-दूर तक फैलाते थे.

इस दल में बच्चों को भी शामिल किया गया था. बच्चों की इस टुकड़ी को वानर सेना कहा जाता था. बाजी राउत भी इसका हिस्सा थे. वीर वैष्णव क्रांतिकारी होने के साथ ही रेलवे में बतौर पेंटर काम भी करते थे. वो पूरे प्रदेश में सफ़र कर आज़ादी के लिए लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करते थे.

अंग्रेज़ों को कहीं से पता चला कि वीर वैष्णव भुवन गांव में छिपे हुए हैं. ब्रिटिश सैनिकों ने तुरंत दबिश दी लेकिन वीर वैष्णव वहां से भागने में कामयाब रहे. सैनिकों ने गांव वालों को ख़ूब प्रताड़ित किया लेकिन किसी ने मुंह नहीं खोला. इसी बीच सैनिकों को पता चला कि वीर वैष्णव ब्राह्मणी नदी को पार भाग गए हैं. उनका पीछा करते हुए वो नीलकांतपुर घाट पर पहुंचे. 10 अक्टूबर, 1938 का दिन था और इस दिन रात को पहरा देने की बारी बाजी राउत की थी.

अंग्रेज़ी सैनिकों ने उनसे नदी पार करवाने को कहा, लेकिन बाजी राउत ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. बार-बार आदेश देने के बाद जब बाजी राउत टस से मस नहीं हुए तो अंग्रेज़ों ने बंदूक के बट से उन्हें मारना शुरू कर दिया. वो घायल अवस्था में चिल्लाने लगे ताकी गांववालों को पता चल जाए. लेकिन जब तक गांव वाले आते अनहोनी हो चुकी थी. क्रूर अंग्रेज़ों ने उन पर गोली चला दी और इससे उनकी वीरोचित् मृत्यु हो गई. गोली की आवाज़ सुन तेज़ी से गांववाले आए. वो बहुत ही ग़ुस्से में थे उन्हें आता देख अंग्रेज़ बाजी राउत की नाव लेकर भाग खड़े हुए.

वीर वैष्णव उनके शव को ट्रेन से कटक ले गए और उनकी शवयात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकाली. छोटी-सी उम्र में देश के लिए जान देने वाले इस वीर बालक की शवयात्रा सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे.

इस वीर बालक को हमारा शत-शत नमन ।

07/10/2023

मध्य प्रदेश पिपरिया में बैठक

Want your organization to be the top-listed Non Profit Organization in Naimisharanya?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

#bharatmalaroad
Deshi bhajan
मध्य प्रदेश पिपरिया में बैठक
सभी संत भगवान हनुमान जी की आरती करते हुए
ग्राम दातोदा में ताजा गुड़ का स्वाद लेते हुए गुड़ कैसे बनता है आप देख सकते हैं
शिव प्रिय मेंकल सेल सुतासी  सकल सिद्धि सुख संपति रासीमध्यप्रदेश के प्रांत प्रवक्ता श्रीमहंत बालबिहारी दासजी महाराज संतो ...

Telephone

Address


Lucknow
Naimisharanya

Other Non-Governmental Organizations (NGOs) in Naimisharanya (show all)
Sanatan Sangh Sanatan Sangh
Mata Lalita Devi Mandir , Chakra
Naimisharanya, 261402

This is Official page Of Sanatan Sangh !