सबके साथ सदेव तत्पर दर्पण समाज

Im a journalist im stay indo nepal border My contact numbers +91 9135171414 +977 9816347539.nepal

18/08/2023

दुखद घटना

Photos from क्रांतिदूत's post 13/05/2023

शुभ संध्या समाचार

13/05/2023
13/05/2023

Good morning

बिहार, अररिया ज़िला अंतर्गत जोगबनी में
दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर
भारत नेपाल सीमा जोगबनी में दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
जानकारी अनुसार गृह मंत्री के आदेश पर सीमा पर अवेध अतिक्रमण का हटाए जाने के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला के नेतृत्व में जोगबनी के नो मेंस लाइन पर बसे अतिक्रमण को दूसरे दिन भी हटाया गया।
इस संदर्भ में फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने बताया की भारत नेपाल दोनो मुल्क की संयुक्त कार्यवाही के तहत अतिक्रमण का हटाया जा रहा है। इस अभियान में फारबिसगंज सीओ, जोगबनी पुलिस सहित एसएसबी जवान शामिल थे। क्रांतिदूत न्यूज़

13/05/2023

अररिया ज़िला अंतर्गत
जोगबनी थाना परिसर में आगामी ईद उल फितर शांति व सौहार्द पूर्ण माहोल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष भगत लाल मंडल ने की । इस दौरान सभी गणमान्यो से थाना अध्यक्ष क्षेत्र में कितने इदगाह है तथा कितनी आबादी इद की नमाज ईदगाह में अदा करते है उसकी जानकारी ली । उन्होंने सभी से अपील कर कहा कि ईद शांति व सौहार्द पूर्ण तरिके से मनाए, अफवाहो पर ध्यान नहीं दे ,सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का विवादित पोस्ट नहीं करें । जिससे शांति भंग हो । इस मौके पर वीसी प्रतिनिधि रामइकबाल चौधरी , फिरोज अंसारी, मो कैशर अंसारी , परवेज आलम, सफीक अंसारी, प्रकाश पारसवान,अजय कुमार सहित अन्य लोगो की उपस्थित थी।

13/05/2023

अररिया ज़िला अंतर्गत जोगबनी में
48 घंटा अष्टयाम का समापन, महाभोग प्रसाद का आयोजन
मंगलवार को वार्ड संख्या 04 के शनि मंदिर वार्षिक उत्सव के तहत 48 घंटा अष्टयाम का समापन हुआ.
जानकारी अनुसार श्री श्री 108 इन्देश्वर शनि मंदिर अष्टयाम के समापन के साथ संध्या में शनिभिषेक महाभोग एवं प्रसाद का वितरण किया गया है. इस महाभोग कार्यक्रम में जोगबनी नगर के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस मोके पर शनि मंदिर समिति के सदस्य हीरू सिंह ने बताया की शनि महाराज की कृपा से अष्टयाम, शानिभिषेक, महाभोग अदि कार्यक्रम सफल हेने के कगार पर है, इसके साथ ही समिति के सभी कार्यकर्ता को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते है की उन्होंने तन मन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया है. इस मोके पर स्थानीय वार्ड पार्षद विक्रम सिंह, हिमांशु सिंह, रितेश वर्मा, रामजी सिंह जीतेन्द्र सिन्हा, राज कुमार, चंचल दा इत्यादि लोग मोजूद थे .

13/05/2023

अररिया ज़िला अंतर्गत
जोगबनी में
स्थानीय शनि मंदिर की पहली वार्षिक उत्सव के तहत रविवार को कलश यात्रा एवं 48 घंटा का अष्टयाम के साथ शुरुआत किया गया.
जानकारी अनुसार शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष मानस देव नाथ एवं पूर्व अध्यक्ष किमी आनंद के द्वारा प्रथम वार्षिक हनुमत सह शनि प्रतिष्ठा महोत्सव इंदरनगर नगर वार्ड संख्या 04 में धूमधाम से मनाया गया. जिसमे 2000 से अधिक महिलाओ द्वारा कलश यात्रा मीरगंज परमान नदी जल भर कर जोगबनी के मुख्य मार्ग होते ही शनि मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ. आयोजक द्वारा कलश यात्रा के महिला श्रादालू को अल्पाहार की व्यवस्था किया गया. वही शनि मंदिर के बगल में बाबा कुटिया प्रांगण में 48 घंटा का अष्टयाम का आयोजन किया गया. इस मोके पर फारबिससगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ़ मंचन केशरी, जोगबनी नगर परिषद् निवर्तमान अध्यक्ष अनीता देवी, राजू राय, प्रकाश चन्द्र विश्वास, रितेश वर्मा, राजन तिवारी, वार्ड पार्षद विक्रम सिंह, शफीक अंसारी, पवन झा, करनदीप साह, दीपू राउत, पवन सिंह, नीरज साह, अनिल झा, माला मिश्रा, रूबी श्रीवास्तव, राकेश साह, इत्यादि शामिल थे,

13/05/2023

अररिया ज़िला अंतर्गत जोगबनी में
48 घंटा अष्टयाम के बाद राधा कृशन की प्रतिमा का विजर्जन किया
शनि मंदिर के चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत 48 घंटा अष्टयाम के बाद वुधवार की संध्या धूमधाम से राधा कृष्ण की प्रतिमा का विजर्जन किया गया.
जानकारी अनुसार वार्ड संख्या 04 स्थित शनि मंदिर की पहली वार्षिक उत्सव 16 अप्रेल से चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे 48 घंटा का अष्टयाम, शानिपाठ, महाप्रसाद सहित कई कार्यो से श्रदालुओ को मनमोह लिया गया. इस कार्यक्रम से जोगबनी नगर के श्रदालुओ को शनि मंदिर के प्रति काफी आस्था जगी है तथा महिलाओ में काफी उमंग देखा गया है. राधा कृष्ण की प्रतिमा विजर्जन शनि मदिर से मुख्य सड़क स्टेशन रोड होते हुए पटेल नगर शिवालय में किया गया. इस मोके पर स्थानीय वार्ड पार्षद विक्रम सिंह, शनि मंदिर समिति के अध्यक्ष मानस देव नाथ, हिमांशु सिंह, चंचल दा, शिल्पी देव नाथ, स्वीटी पाल, टुकु पाल, सोनाली पाल, बोबी घोष, इंदु मिश्रा, शिवांगी साह इत्यादि महिला पुरुष शामिल थे.

13/05/2023

अररिया ज़िला अंतर्गत जोगबनी
पुनः नगर अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं जदयू की एक बैठक आयोजित

भारत नेपाल सीमावर्ती नगर जोगबनी में पुनः जदयू के नगर अध्यक्ष पद पर रामजी सिंह को बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके निवास पर एक बैठक आयोजित किया गया है।
इस बैठक में जिला के जदयू नेता के उपस्थिति में सर्व सहमति से संगठन को मजबूत करने विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर निर्वाचित जदयू नगर अध्यक्ष रामजी सिंह ने कहा कि जदयू के वरिष्ट नेता ने जो दायित्व मुझे पुनः दिया है, उस पर मैं खड़ा उतरूंगा एवम संगठन को मजबूती बनाने में कड़ी मेहनत करूंगा। इस मौके पर जदयू के वरिष्ट नेता रितेश वर्मा, संजय राय, रामावतार शर्मा, आनंद साह, rudal सिंह, मुकेश गिरी, केशरी चंद्र वार्नमाल, ओमप्रकाश मंडल, रामदिप राय, पंकज मिश्रा, मोहमद जबार, सिया राम महतो, मोहमद रिजवान, मोहमद जमाल, मोहमद सहबाज इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

13/05/2023

जोगबनी एसएसबी जवानों ने 95 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप किया बरामद, मौके से महिला तस्कर फरार।

इन दिनों जोगबानी का टिकुलिया बस्ती गांव प्रतिबंधित नशीली वस्तुओं के धंधेबाजो का महफूज अड्डा बना हुआ है ‌।

अररिया ज़िला अंतर्गत जोगबनी में एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को सूचना के आधार पर टिकुलिया गांव वार्ड 4 इंडो नेपाल सीमा के समीप से प्रतिबंधित 95 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया, तो वहीं मौके से महिला तस्कर फरार हो गया। इस अभियान में पार्टी कमांडर चंचल कुमार सिंह एवं अन्य 3 जवान शामिल थे। जप्त कफ सिरप की कागजी कार्रवाई कर जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भागी हुई महिला तस्कर जरीना खातून एवम शहजादी का नाम आ रहा है, जिसका नेटवर्क जोगबनी एवं नेपाल के तराई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिछा हुआ है। कई बार पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया। परंतु ऊंचे प्रभाव के कारण आज तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अब यह देखना है कि पुलिस के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। ज्ञात हो की पड़ोसी देश नेपाल के हजारों युवा युवती नशा का सेवन करने टिकुलिया बस्ती आते है, जिस से यहाँ के सीधे साधे वासिंदे भी पड़ोसी देश नेपाल में बदनाम हो रहे है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण नशा कारोबारियों का मनोबल ऊंचा रहता है। इन इलाकों में नशे से संबंधित कई लाशे भी पुलिस ने बरामद किए है, इसके बाबत भी नशा कारोबारी दुकान सजा कर अपना कारोबार खुलेआम बेखोफ़ कर रहे है। टिकुलिया बस्ती (इंद्रानगर) दर्जनों लोगो ने जिले के आलाधिकारी से इस और ध्यान देने की मांग की है।

Photos from सीमांचल उदय's post 13/05/2023

Good morning news

09/04/2023

कोई तो फूल खिलाए दुआ के लहजे में
अजब तरह की घुटन है हवा के लहजे में
हमारे न्यूज़ से किसी
को आपत्ति हो तो कृप्या सुझाओ अवश्य करें

Want your public figure to be the top-listed Public Figure in Patna New City?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Website

Address


Patna New City
854328

Other Journalists in Patna New City (show all)
Watchतक Watchतक
Patna New City

Under Sole Ownership of Manojeet Anand ( Journalist) सही और सच्ची खबरों के आइने से रूबरू।

Visit Bihar Visit Bihar
Patna New City

Chandra Chandra
Patna New City

journalist

AMT News 24 AMT News 24
Patna New City, 803201

Welcome to the Official Channel Of AMT NEWS• A Social Reforming Digital Platform To Fight Against

BIHAR TV SHOW BIHAR TV SHOW
Patna New City

धूल चटा दो गिद्धों को, जो घर में घुसकर घात करें, और जीभ काट लो उन कुत्तों की जो हिंदुत्व के खिलाफ बात

BIHAR AB TAK BIHAR AB TAK
Patna New City

SIRF NEWS MILEGA YAHA

Rojana Samachar Rojana Samachar
Beli Road
Patna New City

हकीकत से समझौता नहीं

Gaurav Kumar Gaurav Kumar
Gaighat
Patna New City, 800007

Journalist

Khalid Anwar Khalid Anwar
Patna New City

मेरा भारत महान है!

Bihar Ek Soch Bihar Ek Soch
Patna New City

Bihar Ek Soch क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल है , जिस पर देश विदेश की खबरें प्रकाशित की जाती है |

Keshav Yadav Keshav Yadav
Patna New City, 800004

C.I.D CLIP C.I.D CLIP
Patna New City, 844118