BIHAR Navnirman SENA
Nearby government services
Chandpur Bela
Patna
Kankarbag
700001
800008
पटना
Exhibition Road
patna city
Samanpura
We are Associated with ideology of Nation.and give a DYNAMIC CHANCE TO GET A Well DEVELOPED SOCIETY
ऐनक अपने पास रख, देखा राज्य का चित्र,
बोला अपने आप से, सौ पर भारी एक बिहारी
#bihari
आश्चर्य है !!! लेकिन दुखद है 😢 लहसून युक्त दुर्गन्धित सांसों से, लिट्टी-चोखा से बिहार की सांस्कृतिक गरिमा को कब तक बचा पाएंगे😢 यहाँ तो नेता और अधिकारियों को कनॉट प्लेस के #काकादाहोटल में सपरिवार मुर्गा का टांग और खस्सी का नली तोड़ते देखता हूँ 👁
दिल्ली के बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर इम्पोरियम क्षेत्र में अभी सरस फ़ूड फेस्टिवल लगा है। आज एक बजे दोपहर से तीन बजे अपरान्ह तक हिंदी साहित्य के कई धनुर्धरों को वहां देखा। मुझे दो बातें हजम नहीं हुई।
एक: 'सरस' अगर हिंदी शब्द लिया गया, तो 'फ़ूड' और 'फेस्टिवल' अंग्रेजी क्यों? मेरा मानना है कि भारत सरकार में ऐसे कार्यों अथवा अवसरों का आयोजन करने वालों के पास हिंदी शब्दकोष की किल्लत है। या हिंदी साहित्य के जो भी मूर्धन्य दिल्ली सल्तनत में सत्ता की गलियारे में चहलकदमी करते रहते हैं, उन्हें साहित्य की उन्नति हो अथवा नहीं, चिंतित नहीं होते। 'स्वहित;' के लिए मूक, बधिर बने रहते हैं जो हिंदी साहित्य के लिए कुल्हाड़ी स्वरुप है।
दूसरे: बिहार के नेता, अधिकारी, लोगबाग 'लिट्टी-चोखा' से कब बाहर आएंगे? बिहार में भोजन और पकवान की किल्लत नहीं है। बिहार के जिस क्षेत्र का यह लिट्टी-चोखा है, उस क्षेत्र से दिल्ली में रहने वाली महिलाओं में औसतन 80 से अधिक फीसदी महिलाएं लिट्टी के लिए आटे को कैसे गुन्दा जाता है, वह कितना लचीला/कठोर होना चाहिए, आटे गुंदते समय उसमें क्या-क्या मिलाना चाहिए, नहीं जानती होंगी। ना ही, आटे में जिस पदार्थ को भरा जाता है, वह क्या है? उसकी मोटाई अथवा चिकनापन कितनी होनी चाहिए, उसमें क्या-क्या मसाला मिश्रित करना चाहिए? लिट्टी को किस आंच पर, कितने ताप पर सेंकना चाहिए - नहीं जानती होंगी। यह अलग बात है कि शहर में रहने वाले 'चटोरे' अधिक होते हैं और उन्हें बनाना भी नहीं आता।
हमें लिट्टी-चोखा से ऊपर उठना होगा अन्यथा बिहार के नेता अथवा राजनीतिक छतरी वाले लोग आपको लिट्टी-चोखा में ही फंसा कर रख देंगे और गेंहू-चना को भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में सड़ा दिखाकर, चूहा खा गया यह कहकर, खुले बाज़ार में बेच देंगे, पैसा कमा लेंगे और आप लहसून से दुर्गन्धित मुख से लिट्टी-चोखा करते रहेंगे।
🌸Israel has started printing food. Wonder what will be the next 🤔. Wait to say WOW...
प्रथम महापौर प्रिया देवी नगर निगम छपरा
भावपूर्ण श्रद्धांजलि🙏
ईश्वर आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं आपके परिजनों को इस विकट परिस्थिति में हिम्मत दें🙏
एक आशीर्वाद स्वरुप दो शब्द 🥰❤️💖
वो लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार ने युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया है. क्या वाकई ऐसा है?
आइए नजर डालते है. बिहार में पढ़ाई पर लोग ज्यादा फोकस करते हैं. बिहारी माँ-बाप की तमन्ना होती है कि पेट काटकर भी बेटे को पढ़ाएंगे. अधिकतर संकल्पित होते हैं, हमारे यहाँ जमीन बेचकर भी बेटे को पढ़ाने वाले मिल जाते हैं. बिहारियों जैसी यह जिजीविषा और कहीं नहीं मिलती है.
इसके बावजूद भी सबके हालात एक जैसे नहीं होते है. कोई रास्ता नहीं होने पर एक पिता भी अपने पुत्र-पुत्रियों की पढ़ाई के लिए हाथ खड़े कर देता है. वोकेशनल शिक्षा, दिल्ली, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़, कोलकाता में बेहतर शिक्षा के लिए खर्च जुटाना आसान नहीं होता है.
2016 के पहले हम जैसे लाखों बिहारी युवा पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर सकें. दिल्ली, मुंबई के बड़े संस्थानों, प्रोफेशनल/ वोकेशनल स्टडीज के क्षेत्र की पहचान होने के बावजूद पढ़ नहीं सकें. क्योंकि हमारे जैसों की बाप की जेब में उतनी रकम नहीं थी.
उच्च शिक्षा के लिए लाखों रुपये का इंतजाम करना आसान नहीं है. बैंक ऋण देने के लिए अचल संपत्ति बंधक बनाते है, गारंटी खोजते है. जिसके पास यह सपोर्ट नहीं है वो क्या करेगा?
जवाब बिहार है, नीतीश कुमार हैं; स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू करने के पीछे एक पिता की भावना नहीं बल्कि बिहार के करोड़ों पिताओं-माँओं के अरमान हैं.
पहले जनता दरबार से लेकर सीएमओ तक बैंकों की शिकायत थोक में पहुंचते थे.. पत्र लिखने वाले में चंपारण का कोई गरीब मजदूर था, समस्तीपुर का कुशवाहा किसान था, बेगूसराय का भूमिहार भी था. समस्या सबको घेरे रहती है मधेपुरा के यादव औरंगाबाद के राजपूत नालंदा के कुर्मी, आरा के कायस्थ गोपालगंज के ब्राह्मण, नवादा के दलित भी बैंकों से बेहाल थे.
बैंकर्स समिति की बैठक हो या वित्त मंत्रालय के तहत कोई भी कार्यक्रम, सभाओं में भी नीतीश कुमार चेताते कि बैंक सुधर जाएं.. बिहार में बैंकों का रवैया बड़ा ही खराब है.
बैंक नहीं सुधरे, किन्तु बिहार को तो आगे बढ़ना है. लाखों माताओं-पिताओं के अरमान पूरे करने है. सबका दर्द देख कर नीतीश कुमार का दर्द बड़ा होता गया.. आखिर मुख्यमंत्री राज्य का अभिभावक होता है.. उसकी ड्यूटी भी जनता के प्रति एक पिता की तरह ही होनी चाहिए.
नीतीश कुमार ने यह ड्यूटी निभाई.. जो किसी ने नहीं किया.. कहीं नहीं किया.. कभी नहीं किया.. वह नीतीश कुमार ने किया.. मुख्यमंत्री होकर भी एक अभिभावक की तरह कुछ ऐसा किया कि करोड़ों युवाओं की उम्मीद जिंदा है.. भविष्य उज्जवल है.
साल 2016 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू करने के साथ ही 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए पैसे का इंतजाम करने की चिंता से छुटकारा मिल गया. इंजीनियरिंग, पायलट, आर्किटेक्ट, पारा मेडिकल, पत्रकारिता, मल्टीमीडिया समेत दर्जनों प्रकार की शिक्षा के लिए अब बिहार के बेटों को पैसे के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता है.
इस योजना के तहत सभी वर्गों के जीवन में बदलाव आ रहा है. इस योजना का फायदा करीब डेढ़ लाख युवाओं ने उठाया है. सामान्य वर्ग के 20 फीसद लड़के और नौ फीसद लड़कियों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाभ उठाया है तो वहीं पिछड़ा वर्ग से 42 फीसद लड़कों एवं 16 फीसद लड़कियों ने इस स्कीम का लाभ लिया है.
कुल 58.32 फीसद पिछड़े वर्ग के बच्चे उच्च व 29 फीसद सामान्य वर्ग के, अनुसूचित जाति के 11.50 फीसद और अनुसूचित जनजाति के 1.30 फीसद बच्चे योजना से लाभान्वित हुए हैं.
नीतीश कुमार की इस योजना से सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हुआ है. शहरी क्षेत्र से केवल 8% लाभार्थी और गांवों से 92% लाभार्थी शामिल है. इस प्रकार लगभग डेढ़ लाख युवाओं को सिर्फ एक योजना से सीधा लाभ हुआ है.
शिक्षा क्रांतिकारी बदलाव का माध्यम है. नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में युवाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. यह बदलाव अगले पाँच दशक में जमीन पर दिखाई देगा.. ये नौजवान नीतीश कुमार की कीर्ति की जीवंत कहानी होंगे.
लगभग डेढ़ लाख से अधिक छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पढ़ाई पूरे कर रहे हैं. नीतीश कुमार को भी मालूम है कि इन छात्रों को नीतीश कुमार की अहमियत का अंदाज़ा अभी नहीं होगा.. ये जब अपने पैरों पर खड़े होकर कमाई करेंगे और इनके जीवन में बदलाव आएगा तब इन्हें नीतीश कुमार का योगदान समझ में आएगा.
शायद नीतीश कुमार इसीलिए कहते हैं कि उनका योगदान लोगों को तब मालूम चलेगा, जब वो नहीं होंगे.
_______
नीतीश कुमार के इस निर्णय का अनुसरण करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने भी अनुसरण करते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू किया है.
फिर भी आप कहने के लिए स्वतंत्र है कि नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं किया है.
कर्पूरी ठाकुर के बाद नीतीश कुमार ही एक मुख्यमंत्री है जो क्रांतिकारी निर्णय लेकर बिना शोरगुल के लोगों को लाभान्वित करते हुए सामाजिक परिवर्तन ला रहे हैं.
On this day God has incarnated a great man like you on this earth,
So that you can fill light in the lives of people like us and show us the right direction!
Endless birthday wishes and heartfelt congratulations Guru ji..🎂🎂🙏🙏
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. नेहा शर्मा ने साउथ फिल्म 'चिरुथा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म को करने के बाद नेहा ने 'क्या सुपर कूल हैं', 'यमला पगला दीवाना 2', 'तुम बिन 2' और 'मुबारकन' जैसी कई फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा नेहा शर्मा ने वेब सीरीज और कई शानदार म्यूजिक एल्बम्स में भी अपने काम का जलवा दिखा चुकी हैं.
जब कभी भी ग़ुरूर हो जाये अपने सोहरत,पैसे और पॉवर पर तब बिहार के एक अति पिछड़ा ज़िला अररिया का एक साधारण परिवार से निकले इस व्यक्ति का जीवनी ज़रूर पढ़ियेगा, पता चल जाएगा दुनिया सिर्फ़ और सिर्फ़ मतलबियों से भरा पड़ा है.! लाखों लोगों को सहारा देने वाला कैसे अंत समय में बेसहारा बन गया .!
जिसके एक इशारे पर पूरा बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकार उनके आँगन में नाचने लगता था, बड़े बड़े नेता गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग करने उनके दरवाज़े सुबह शाम पहुँचते थे,और जब वो अपनी ही ग़लतियों के वजह से ख़ुद के बुने जाल में उलझे तो कोई भी सुलझाने वाला नहीं मिला और अंत में …
आज का चर्चा आपके सही और गलत होने पर नहीं होनी चाहिए....
विनम्र श्रद्धांजलि🙏🙏
कला ,संस्कृति ,साहित्य ,नाटक प्रेमी के लिये सुंदर You Tube चेनल ..आईये इसे #लाइक , #शेयर & करें | Sanjib Jha
Scene is from famous play Ravan written by Chaturbhuj . Sanjib Jha as Ram and Pankaj as Lakshman. Naatak - Ravan Scene - Lakshman Shaktivaan Kojagra mahotsav - Babhangama
#जन्मदिन की ढ़ेर सारी #शुभकामनाएं Priya Raj जी ll
गरदा उड़ाते रहिए, keep rocking 🤗🎂❣️
साहसी दीपिका पादुकोण और पाखंडी देश!
मैं कॉफ़ी विथ करण जैसे गॉसिप शो नहीं देखता। सो दीपिका ने ठीक ठीक डेटिंग और रिश्तों पर क्या कहा है नहीं जानता। शायद ये कि रणबीर को डेट करते समय कुछ और लोगों को भी डेट किया था। इसमें यूँ तो वैसे भी कुछ ग़लत नहीं है- डेटिंग की परिभाषा ही यही है कि प्रेम तलाशने के वक़्त डेट करिए, प्रेम हो जाये तो उसके साथ ठहर जाइए।
मैं दुनिया मगर बहुत क़रीब से देखता हूँ। समाज विज्ञान, असल में मनोविज्ञान पढ़ा है तो देखने वाली नज़र भी है।
शादी के पहले रिश्तों वाली बात पर गालियाँ चाहे जितनी दे लें- प्रेम भूल ही जायें, उत्तर भारत में एक भी क़स्बा ऐसा नहीं है जिसमें अभी कुछ साल पहले तक शादी के पहले ठहर गये गर्भ गिराने की विशेषज्ञ एक मिडवाइफ नहीं होतीं थीं! अब कम हो गईं हैं क्योंकि क़स्बों से लड़कियाँ भी निकल रही हैं, पढ़ने जा रही हैं- नौकरी करने जा रही हैं, और ऊपर से अब आई पिल भी सहज उपलब्ध है।
समाज है तो युवा भी होंगे ही, युवा होंगे तो प्रेम भी होंगे, टूटेंगे भी, नये बनेंगे भी।
मुझे दीपिका की यही बात ख़ास लगती है।
जब लोग अवसाद के बारे में बात नहीं करते थे, दीपिका पादुकोण ने की।
जब चॉइस पर सवाल उठ रहे थे तब दीपिका ने माय बॉडी माय चॉइस का झंडा बुलंद किया।
जब मीडिया सत्ता की चाटते हुए जेएनयू को देशद्रोही साबित करने में लगा था (नविका कुमार का उस पर आज भी जेएनयू जाने का आरोप है-जैसे कोई प्रतिबंधित जगह हो!) वो जेएनयू के साथ खड़ी हुई!
कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा- जैसे उन्मादी भीड़ के इन समयों में जेएनयू जैसी अलग थलग की जा रही जगह पर जाने से उसे कोई फ़ायदा होगा! उस भीड़ के ख़िलाफ़ जो उसकी फ़िल्मों के ख़िलाफ़ सिनेमा हॉलों में तोड़ फोड़ तक कर सकती है!
इस दौर में सच बयानी की हिम्मत बनी रहे दीपिका!
मुझे तुम्हारा नाम सुनते ही तुम्हारी वही तस्वीर याद आती है जिसमें तुम जेएनयू में खड़ी हो- सीधी रीढ़, आँखों में ग़ुस्सा, चेहरे पर संघर्षों से साझेदारी!
बिहार एसएससी (BSSC) के फ्रॉम भरने के लिए काउंटर पर खड़े हमारे राज्य के युवा 🤪
बहुत ही अच्छा विचार रख रहे हैं चाचा जी हर लोग का ऐसा सोच होना बहुत जरूरी
🌹🌹 जय जय बाबा परशुराम 🌹🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏महापंचायत की जिम्मेदारी पुरे समाज ने अपने कंधों पर ले लिया है, अब इतिहास लिखा जाएगा
हर हिन्दुस्तानी को ऐतबार था, उसपर जुनून सवार था
हवा में उड़ते स्टंप देख लगा, शेर ज्यादा ही खूंखार था ❤️
मोहम्मद शमी... वर्ल्ड कप में भारत का हीरो। यह नाम अब भारत के घर-घर में लोकप्रिय हो चुका है। जब भी मोहम्मद शमी को गेंद थमाई जाती है, विपक्षी बल्लेबाजों की धड़कन बढ़ जाती है। उन्हें लगता है कि अब तो खैर नहीं। इस आदमी ने अपनी निजी जिंदगी में जो कुछ भुगता है, उसे सोच कर भी कलेजा कांप जाता है। मोहम्मद शमी की बीवी ने सरेआम उनकी इज्जत हवा में उछलने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उन्होंने इशारों-इशारों में मोहम्मद शमी पर आतंकवाद से रिश्ते और मैच फिक्सिंग तक का आरोप मढ़ दिया। भारतीय क्रिकेट में कोहराम मच गया। एक वर्ग था, जिसने मोहम्मद शमी को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग शुरू कर दी। मोहम्मद शमी को क्रूर इंसान के तौर पर पेश किया गया। बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मोहम्मद शमी को टीम से बर्खास्त करने की मांग उठी। मीडिया में दिन-रात मोहम्मद शमी के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी की गई। बगैर किसी जांच के मोहम्मद शमी दोषी करार दे दिए गए थे। उन्हें एक अबला नारी पर हिंसा करने वाले राक्षस के रूप में पेश किया जा रहा था।
यहां पर दाद देनी होगी तत्कालीन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली की, उन्होंने साफ कर दिया कि मोहम्मद शमी हमारे साथ बने रहेंगे। हम आरोपों की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। जब तक जांच पूरी नहीं, होती मोहम्मद शमी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी ने दुबई में पाकिस्तानी नागरिक से पैसे लिए थे। आपको तो पता है कि पाकिस्तान से संबंध का मतलब भारत में क्या होता है? मोहम्मद शमी की बीवी ने कहा कि शमी के कई महिलाओं के साथ रिश्ते थे और उन्होंने अपनी पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया था। मोहम्मद शमी भारत में खलनायक के तौर पर पेश किया जा रहे थे। BCCI ने भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख नीरज कुमार को जांच सौंप दी। जांच पूरी होने तक मोहम्मद शमी का अनुबंध निलंबित कर दिया गया। मोहम्मद शमी के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे थे। घर से निकलते थे, तो मीडिया वाले चारों तरफ से घेर कर आरोपों की बौछार शुरू कर देते थे। मोहम्मद शमी टीआरपी का जरिया बनकर रह गए थे।
मोहम्मद शमी के लिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही थी। डर था कि मोहम्मद शमी कहीं संन्यास का ऐलान ना कर दें। पर मोहम्मद शमी अड़े रहे। सीना ठोककर हर मुश्किल के सामने खड़े रहे। आखिरकार BCCI की भ्रष्टाचार निरोधी इकाई ने मोहम्मद शमी को बेकसूर पाया। शमी पर लगाए गए सारे आरोप तत्काल खारिज कर दिए गए। इसके बाद उन्हें फिर से BCCI ने कांट्रेक्ट दे दिया। मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप के 2 मैच में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। 4 मैच बेंच पर बैठने के बाद मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे और 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान 4 में से 3 बल्लेबाजों को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। उनका इकोनॉमी रेट 3.1 रहा। मोहम्मद शमी 13 वर्ल्ड कप मैच के बाद सबसे ज्यादा 40 विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं।
विवियन सिल्वर!
कनाडा में जन्मी यह महिला योद्धा है, आदमियत की मिशाल! गाँधी के देश ने भले गांधीवाद छोड़ दिया हो, पर इस महिला में उस पवित्र विचारधारा को हृदय में धारण किया और उत्तर गयी इजराइल में!
74 वर्ष की यह बूढ़ी महिला यहूदी है, पर पिछले 40 वर्षों से इजराइल में रह कर फिलिस्तीन के लोगों के लिए लड़ रही है। उनके मानवाधिकारों के लिए, उनके हक के लिए, उनकी कौम के लिए... उनके लिए निशुल्क एम्बुलेन्स चलवाती हैं, चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।
मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों की लड़ाई लड़ने वाली यह महिला चालीस वर्षों तक अपनी ही सरकार से लड़ती रही। अपने ही लोगों से टकराती रही। सबको गालियां देती रही... शांति के अनेकों पुरस्कार मिले हैं इनको...
पर कहानी यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि यहीं से शुरू होती है। भवो यो कि परसो हमास वालन ने इनको धल्लवो... "ये चिल्लाती रहीं- हम तुम्हारे हैं तुम्हारे सनम, हम तुम्हारे हैं..."
हमास वाले ने ने बड़ो प्रेम से कहो- "तुम डरता काहे है डार्लिंग। तुम हमारा आदमी हय, हम तुमको धीरे धीरे काटेगा... एकदम आहिस्ता आहिस्ता... मेंहदी हसन का गजल का माफिक...हम तो पहले ही कहता था कि मौका मिलेगा तो हम बता देंगे, तुम्हे कितना प्यार करते हैं सनम..."
हमास वालों को मौका मिला है, वे किडनैप कर ले गए हैं। बताया जा रहा है कि जीवन भर हमास का समर्थन करने के बावजूद जाने क्यों ये हमास वालों के साथ जाना नहीं चाहती थीं। हमास के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि पूरी दुनिया में उसके समर्थक हैं, पर कोई भी उसके साथ जाना नहीं चाहता, कोई उनको अपने यहाँ शरण देना नहीं चाहता। *अपने देश में भी असँख्य बुद्धिजीवी हैं जो हमास का समर्थन करते हैं, पर उनके पास जाना नहीं चाहते। ये बुद्धिजीवी लोग इतने फर्जी क्यों होते हैं...?*
इजराइल में इनके समर्थक इजराइल सरकार को गाली दे रहे हैं कि इनको जल्दी छुड़ाया जाय। मैं भी कहूँगा, उनको जल्द छुड़ाया जाय। ताकि वे वापस आ कर दुबारा हमास का समर्थन कर सकें...
लाल सलाम!
1931 की गणना के मुकाबले 2022 में बिहार में राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार, कायस्थ और कुर्मी समेत कई जातियों की संख्या घटी, जबकि यादव, बनिया समेत कई जातियों की संख्या बढ़ी.
आपकी जाति का क्या हाल है?
*एक सवाल !*
*बापू आपको करते हुए नमन*
*मन में मेरे यह सवाल आया।*
*जिसे न मिला था एक भी वोट,*
*उसे प्रधानमंत्री क्यों बनवाया।*
*स्वाधीनता के संग, जब उगा था,*
*देश में जनतंत्र का पहला पौधा,*
*उसे आपने क्यों काट कर गिराया ?*
*बापू आपको करते हुए नमन,*
*मन में मेरे यह सवाल आया,*
*जनादेश के खिलाफ देकर आदेश,*
*पटेल का नाम क्यों वापस कराया।*
*जिस चाचा को था सबने नकारा,*
*उसे आपने कुर्सी पर क्यों बैठाया।*
What a Picture 🥇❤️
Gold for India 🥇
Harmanpreet Kaur’s side beat Sri Lanka in the thrilling Women’s T20I Final 🔥
📝
हास्य कलाकार स्व. राजु श्रीवास्तव को उनकी पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि 🙏🌹🙏
बिना अपने शहर का नाम बताए हुए,
वहां की कोई खासियत बताए,
जिससे हम आपके शहर को पहचान सके...😊
*मैं हिन्दू🚩 हूँ -ओशो ने कहा!*
जब से मैंने होश संभाला है लगातार सुनता आ रहा हूँ कि -
_बनिया कंजूस होता है!_
_नाई चतुर होता है!_
_ब्राह्मण धर्म के नाम पर सबको बेवकूफ बनाता है!_
_यादव की बुद्धि कमजोर होती है!_
_राजपूत अत्याचारी होते हैं!_
_दलित गंदे होते हैं!_
_जाट और गुर्ज्जर बेवजह लड़ने वाले होते हैं!_
_मारवाड़ी लालची होते हैं!_
और ना जाने ऐसी कितनी असत्य❌ बातें सभी हिन्दुओं को आहिस्ते - आहिस्ते सिखाई गयी!😡
*नतीजा! हीन भावना!!*
एक दूसरे की जाति पर शक और द्वेष, धीरे- धीरे आपस में टकराव💪🏼 होना शुरू हुआ। और अंतिम परिणाम हुआ कि मजबूत कर्मयोगी और सहिष्णु हिन्दू समाज आपस में ही लड़कर कमजोर होने लगा !😞
_विधर्मियों को उनका लक्ष्य प्राप्त हुआ ! हजारों साल से आप साथ थे! आपसे लड़ना मुश्किल था!_
*अब आपको मिटाना आसान है!*
§- आपको पूछना चाहिए था कि अत्याचारी राजपूतों ने सभी जातियों की रक्षा के लिए हमेशा अपना खून क्यों बहाया?
§- आपको पूछना था कि अगर दलित को ब्राह्मण इतना ही गन्दा समझते थे तो बाल्मीकि रामायण जो एक दलित ने लिखा उसकी सभी पूजा क्यों करते हैं?
§- माता सीता क्यों महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहती?
§- आपने नहीं पूछा कि आपको 'सोने का चिड़िया' बनाने में मारवाड़ियों और बनियों का क्या योगदान था?
∆ सभी मंदिर स्कूल हॉस्पिटल बनाने वाले लोक कल्याण🛕 का काम करने वाले बनिया होते हैं। सभी को रोजगार देने वाले बनिया होते हैं। सबसे ज्यादा आयकर देने वाले बनिया होते हैं।
∆ जिस डोम को आपने नीच मान लिया, उसी के हाथ से दी गई अग्नि🔥 से आपको मुक्ति क्यों मिलती है?
∆ जाट और गुर्जर अगर मेहनती नहीं होते तो आपके लिए अन्न🌱 का उत्पादन कौन करता, सेना में भर्ती कौन होता?
*जैसे ही कोई किसी जाति की, कोई मामूली सी भी, बुरी बात करे, उसे टोकिये और ऐतराज़ कीजिये!*
याद रहे कि आप सिर्फ हिन्दू🚩 हैं। हिन्दू वो जो अखंड भारत में रहते आये हैं।
अब न अपमानित करेंगे और न होने देंगे! एक रहें सशक्त रहें! मिलजुल कर मजबूत भारत🇮🇳 का निर्माण करें!
*मैं ब्राम्हण हूँ* 📝
जब मै पढ़ता हूँ और पढ़ाता हूँ!
*मैं क्षत्रिय हूँ* 🔱
जब मैं अपने परिवार की रक्षा करता हूँ!
*मैं वैश्य हूँ* 💪🏼
जब मैं अपने घर का प्रबंधन करता हूँ!
*मैं शूद्र हूँ* 😇
जब मैं अपना घर साफ रखता हूँ!
*ये सब मेरे भीतर है इन सबके संयोजन से मैं बना हूँ!*👆🏼
क्या मेरे अस्तित्व से किसी एक क्षण भी इन्हें अलग कर सकते हैं?
क्या किसी भी जाति के हिन्दू🚩 के भीतर से ब्राहमण, क्षत्रिय, वैश्य या शूद्र को अलग कर सकते हैं?
वस्त्तुतः सच यह है कि हम सुबह से रात तक इन चारों वर्णों के बीच बदलते रहते हैं!
*मुझे गर्व है कि मैं एक हिन्दू हूँ!*
मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की कोई कोशिश न❌ करे!
*मैं हिन्दू हूँ हिन्दुस्तान का,*
*मैं पहचान हूँ हिन्दुस्तान की।*
🇮🇳 भारतमाता की जय 🙏🏼
Busy Sunday for boys
सरकारी स्कूल के मेनू में शिमला मिर्च , क्या बात है 👍
सुधार हो के रहेगा अब सरा के जगह हरा मिल रहा है
श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग श्रृंगार दिव्य दर्शन!
Report Expose Media खान सर का नाम लेकर फ़ेमस होना चाहता है और कुछ नही
बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत पकरिया गाँव निवासी भारत मां के वीर सपूत सौरभ कुमार शर्मा मोर्चा संभालते हुए जम्मू कश्मीर के बारामुला में शहीद हो गए।
आपके शहादत को सलाम है.. जय हिन्द 🇮🇳
सत्य केवल सनातन ही है।
80 वर्षों से बिना भोजन और बिना एक बूंद पानी पीये.... ही जीवित रहने वाले,
संत प्रहलाद जानी ब्रह्मलीन हो गए....
जिन्हे भक्तजन "चुनरी वाले माताजी"
के नाम से भी जानते थे,
महाराज जी अरवल्ली स्थित शक्तिपीठ
अंबाजी के निकट गब्बर पर्वत की तलहटी
में रहते थे ।
आधुनिक विज्ञान और नास्तिकों के लिए अबूझ पहेली बन चुके बाबा ने आखिर दुनिया छोड़कर जाने का फैसला कर लिया....
बाबा ने सिर्फ 10 साल की आयु में ही घर छोड़कर सन्यास ग्रहण कर लिया था....
और भगवती अंबाजी के साक्षातकार
होने के बाद अन्न और जल का त्याग कर दिया था ।
बाबा के कई मेडिकल टेस्ट भी हुए थे.... देश की जानी-मानी संस्था डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की नजर में 15 दिनों तक 24 घंटे नजर में रखा।
यहां तक की उनके आश्रम के पेड़-पौधों का भी टेस्ट किया। लेकिन इन सबका कुछ नतीजा नहीं निकल सका।
इसे पूरी तरह से डिस्कवरी चैनल पर भी दिखाया गया था...
क्योंकि कोई भी डॉक्टर और वैज्ञानिक ये मानने को तैयार ही नहीं था...
वैसे बाबा ने अपने योगबल से सूर्य की रोशनी को आहार बनाया था.... इसके लिए वो हर दिन छत पर जाते और आंखें बंद करके योग के जरिये सूर्य की रोशनी से जरूरी तत्व साँसों के जरिये लेते थे....
इनका कहना था कि हवा में और रोशनी में बहुत सारे तत्व मौजूद होते हैं... पर हम इसे सिर्फ सांस लेने वाले ऑक्सीजन ही समझते हैं.... हालांकि ये बहुत लंबे और कठिन अभ्यास के बाद ही सम्भव होता है।।
ब्रह्मलीन प्रहलाद जानी को नमन।।🙏❤️
#भारत
वाह! शेर टीम इंडिया में बिना खेलें गर्दा उड़ा दिए गाज़ीपुर का लाल सूर्यकुमार यादव 💕💕💕💕 Rajan Kumar Jha
नचनिया के बहाली निकलल बा बिहार में😄😄😄
चाचा अंतिम छन में अपनी बने बनाया प्रतिष्ठा इज़्ज़त बिहार की जनता का सम्मान प्यार सभी गवा बैठे लालू ज़ी के लालटेन के वजह से। सुथनी जैसा चेहरा बना बैठे हैं। बनाया सम्मान ख़ुद बिगाड़ लिए हैं। Narendra Modi BJP Bihar Nitish Kumar
भारतीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में जगह बनाने के लिए ईशान किशन जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।।
लम्बे अरसे के बाद किसी बिहारी ने में जगह बनाया है। वाह बिहार के लाल
बिहारी होने के नाते हमें आपके इस उपलब्धि पर गर्व है। #ईशानकिशन
Legend approved the post. ❤️
परिवार और कांग्रेस
किसनगंज में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो को पुलिस से बहस
I have reached 4K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
Rajan Kumar Jha BIHAR Navnirman SENA
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
RAJ TIMBER
Patna
800001
255/A, Patliputra Colony
Patna, 800013
To empower women by enabling them to manage health-related challenges Social Entrepreneur | Homemaker