Haryana Kisan Sabha-हरियाणा किसान सभा
Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haryana Kisan Sabha-हरियाणा किसान सभा, Political organisation, Sirsa.
#किसान_जीते ; #भाजपा_शिवसेना_सरकार_झुकी
🔴 12 मार्च नाशिक से मुंबई चला 10 हजार किसानों का मार्च आज महाराष्ट्र सरकार के झुकने और लगभग सभी 15 मांगें पूरी करने के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया
किसानों की मुख्य मांगों में ;
🔺 प्याज, कपास, सोयाबीन, अरहर (तुअर), हरे चने और दूध के लिए लाभकारी मूल्यों की मांग थी ।
🔺 पैदल मार्च में बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष भी थे और वनाधिकार कानून लागू करने की मांग कर रहे थे ।
🔺 अन्य मांगों में कर्जा मुक्ति, बिजली, फसल बीमा, वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने, योजना कर्मियों की पगार बढ़ाने की मांगें शामिल थीं ।
🔵 16 मार्च को अखिल भारतीय किसानसभा के अध्यक्ष डॉ अशोक ढवले, पूर्व विधायक जे पी गावित, विधायक विनोद निकोले की अगुआई में 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और 6 मंत्रियों सहित अनेक शीर्ष अधिकारियों के दल ने बातचीत शुरू की ।
🔵 सरकार सभी मांगें मानने पर मजबूर हुई । प्याज के लिए प्रति क्विंटल 350 रु की सब्सिडी प्रमुख है । 88 हजार किसान, जो पिछली कर्ज मुक्ति से छूट गये थे, के कर्ज माफ किये जायेंगे ।
🔵 वनाधिकार कानून के अमल के लिए एक कमेटी बनी जिसमे पूर्व विधायक गावित तथा वर्तमान विधायक विनोद निकोले भी रहेंगे । वृद्धावस्था पेंशन और परियोंजनाकर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोत्तरी की गई है ।
🔴 किसानसभा ने साफ कह दिया था कि जब तक इन सब सहमतियों का विधानसभा में एलान नही किया जाएगा तब तक किसान वापस नही जाएंगे । अंततः खुद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह ऐलान किया । इसकी प्रति किसानसभा को मिलने के बाद लांग मार्च को वापस लिए जाने की घोषणा हुई ।
🔴 2018 के लांग मार्च की सफलता के बाद 2023 का लॉन्ग मार्च भी कामयाब हुआ है - वह भी ऐसे समय जब देश के मजदूर किसान खेतमज़दूर 5 अप्रैल की दिल्ली रैली की तैयारियों में जुटे हैं ।
🔴 एआईकेएस अध्यक्ष डॉ अशोक ढवले, महासचिव वीजू कृष्णन ने इस कामयाबी के लिए महाराष्ट्र के किसानों का अभिनन्दन किया है ।
🔴 उन्होंने कहा है कि "पांच अप्रैल को दिल्ली में लाखों की संख्या में किसान-मज़दूर जुट रहे हैं और जैसे हमने अभी महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को झुकाया है ठीक वैसे ही दिल्ली की मज़दूर विरोधी मोदी सरकार को भी झुकाएंगे।"
किसानों का पैदल मार्च किसान सभा के नेतृत्व में
महाराष्ट्र , सुनो सरकार जी
महाराष्ट्र में किसान आंदोलन
चेक रिपब्लिक ( Czech republic ) में नौकरियां
Urgent Job in Serbia ( Work Permit )
यूरोपियन देश ( सर्बिया ) में फार्म हाउस में नौकरी का अवसर
उम्र : 22 - 40 वर्ष
काम पैकिंग
योग्यता : अनपढ़ / 8 वीं पास
अनुभव : जरूरत नहीं
वेतन : 600 - 800 यूरो + Over Time
रहना + खाना : कंपनी की ओर से
नोट : पेमेंट वीजा लगने के बाद
संपर्क : Global Group Consultent
Near Railway Crossing , Suchan Mandi Sirsa
Mob. 9416382850 , 9729183336 , 7015508519
युवाओं को रोजगार के लिए कम्युनिस्ट पहल
लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारे मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा की ज़मानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है . अब मुख्य आरोपी मंत्री अजय मिश्र को इस्तीफा दे देना चहिए
12 सितंबर सिरसा चलो ❤️
तीन काले कानूनों के खिलाफ , MSP को कानूनी दर्जा और बिजली बिल 2021 के खिलाफ
किसान मजदूर छात्र युवा व्यापारी सम्मेलन
12 सितंबर , रविवार सुबह 10 बजे
अनाज मंडी सिरसा , हरियाणा
मुख्य वक्ता : बलबीर सिंह राजेवाल , गुरनाम सिंह चढूनी , जोगेंद्र सिंह उग्राहां , सुरजीत सिंह फूल और अतुल अंजान
किसान आंदोलन को समर्पित कलाकार भी शिरकत कर रहे हैं .
आप सभी सादर आमंत्रित हैं
निवेदक : संयुक्त किसान मोर्चा
Bku चढूनी
अखिल भारतीय किसान सभा ( AIKS )
संपर्क सूत्र : 9729183336
हरियाणा किसान सभा (AIKS) की टोहाणा में बैठक
जींद , फतेहाबाद , सिरसा और हिसार के साथियों ने भाग लिया . आंदोलन तेज करने बारे विचार हुआ
अतुल अंजान
देश की तररक्की का रास्ता मज़दूरों की बस्तियों से होकर गुजरता है।
मई दिवस ।
किसान आंदोलन : हरियाणा किसान सभा सड़कों पर
सम्पत्ति क्षतिपूर्ति कानून के खिलाफ सडक़ों पर उतरी किसान सभा
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन : बोले आंदोलन को कुचलने की साजिश रची तो परिणाम भुगतेगी सरकार
सिरसा 20 अप्रैल - हरियाणा सरकार द्वारा पारित सम्पत्ति क्षतिपूर्ति कानून 2021 के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जिले के किसानों द्वारा सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई और जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक हरियाणा किसान सभा के नेता रोशन सुचान, बलराज बणी, प्रितपाल सिद्धू और हरदेव जोश ने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने बीती 18 मार्च को विधानसभा में विधेयक पारित कर आंदोलनों के दौरान होने वाली सम्पत्ति के नुक्सान की वसूली आंदोलनकारियों से किए जाने का प्रावधान किया है, जिसमें सरकार द्वारा पुलिस और प्रशासन को लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने के लिए असीमित शक्तियां दी गई हैं, जिससे आंदोलन करने वालों, समर्थकों, योजना बनाने वालों व सलाहकारों को सम्पत्ति के नुक्सान का दोषी करार देकर उनसे वसूली किए जाने का निरंकुश प्रावधान है। इसलिए आज प्रदेश के सभी जिलों में किसान सडक़ों पर उतरकर इस कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार शांतिपूर्वक चल रहे किसान आंदोलन को कुचलने की नाकाम कोशिश करने के लिए यह कानून लेकर आई है जबकि सरकार सडक़ों खुद खोद रही है। ऐसे दमनकारी कानून अंग्रेजी राज की याद दिलाते हैं, जिनके विरोध में शहीद भगत सिंह सरीखे नौजवानों को असैम्बली में बम फैंकने के लिए मजबूर होना पड़ा था। किसान आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है और पिछले पांच महीनों से सम्पत्ति के नुक्सान की कोई घटना नहीं हुई है, परन्तु सरकार किसानों-मजदूरों के शांतिपूर्वक आंदोलनों पर पुलिस बल और हजारों मुकदमे दर्ज करके तानाशाहीका सबूत दे रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान सभा ने राष्ट्रपति से मांग कर सम्पत्ति क्षतिपूर्ति अधिनियम कानून 2021 को रद्द करने, किसानों पर बने मुकदमे रद्द करने ओर आंदोलन के दमन पर रोक लगाने की मांग कर प्रदेश सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोरोना के नाम पर आंदोलन कुचलने की कोशिश की तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर किसान सभा के नेता हरजिन्द्र भंगु, एआईएसएफ नेता अरमान, सुमेर गिल, नवदीप विर्क, रूढ़ सिंह, सतनाम सिंह, दविन्द्र सिंह, गुरमेज सिंह, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह, गुरनाम सिंह करीवाला के अलावा अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से जगरूप सिंह चौबुर्जा, बलवीर कौर गांधी, का० सुरजीत सिंह, गुरतेज बराड़ एडवोकेट, बलवीर फौजी, हरकिशन कम्बोज, राजकुमार, पालासिंह चीमा आदि उपस्थित थे।
किसान आंदोलन : बाई जगरूप का किसान आंदोलन के भविष्य और भगत सिंह विचारधारा
सिरसा में दिया सेमिनार पूरी वीडियो
ਕਿਸਾਨੀ ਘੌਲ ਦਾ ਭਵਿਖ : ਬਾਈ ਜਗਰੂਪ ❤️ ❤️
Share ਕਰੌ
किसान आंदोलन का भविष्य : बाई जगरूप किसान आंदोलन का भविष्य : बाई जगरूप
मंदीप नाथवान @ सेमीनार : किसान आंदोलन ; आज और कल
जसवंत सिंह जोश
Balraj Singh Bani
सेमिनार : किसान आंदोलन का भविष्य स्थान पंजाब पैलेस, सिरसा
पुस्तक प्रदर्शनी : स्थान पंजाब पैलेस, सिरसा आज 28 मार्च : 10 से 3 बजे
किसान आंदोलन : आज और कल शुरू स्थान : पंजाब पैलेस, सिरसा
भारत बंद, सिरसा रेल रोको
Bharat band
भारत बंद Sirsa, रेल रोको
Bharat Band Bus Stand Sirsa Haryana 125055
Swaran Singh Virk @ bharat Band Sirsa
Gurtez Brar @ Bharat Band Sirsa Bus Stand
28 मार्च को पंजाब पैलेस में किसान करवाएंगे कार्यक्रम
भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वेंं शहीदी दिवस को समर्पित सेमिनार
-बड़े नेता पहुचेंगे सिरसा, कृषि कानून पर होगा जमकर प्रहार
-जाट धर्मशाला में हुई बैठक, बनाई आगामी रणनीति
सिरसा। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक किसान संघर्ष समिति हरियाणा व हरियाणा किसान सभा द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वेंं शहीदी दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम पंजाब पैलेस सिरसा में किया जाएगा, जिसमें कृषि कानूनों पर प्रहार किया जाएगा। 28 मार्च को पंजाब पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में पंजाब के किसान नेता जगरूप सिंह और मनदीप नथवान, राष्ट्रीय किसान नेता कुलवंत संधू व स्वर्ण सिंह विर्क मुख्य रूप से शामिल होंगे। उक्त दोनो संगठनों की एक बैठक आज जाट धर्मशाला सिरसा में बलराज सिंह बणी की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस कार्यक्रम के सिलसिले में रणनीति बनाई गई। वहीं 26 मार्च को प्रस्तावित भारत बंद को सिरसा में सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। 26 मार्च को रेल मार्गो व सड़क मार्गों को जाम भी किया जाएगा। किसान नेता रोशन सुचान, हरदेव जोश, मनी सुरतिया व रणजीत ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपति घरानों की सरकार है और अंबानी- अडानी जैसे चंद पूजी पतियों के हवाले कृषि क्षेत्र करना चाहती है, जो बर्दाश्त नहींं है। इस बैठक में बलविंद्र, काला सुरतिया, इकबाल, विक्रम झोरडऩाली, बलवीर, रणजीत, अमनदीप भी मौजूद थे।
28 मार्च को पंजाब पैलेस में किसान करवाएंगे कार्यक्रम
भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वेंं शहीदी दिवस को समर्पित सेमिनार
-बड़े नेता पहुचेंगे सिरसा, कृषि कानून पर होगा जमकर प्रहार
-जाट धर्मशाला में हुई बैठक, बनाई आगामी रणनीति
सिरसा। संयुक्त किसान मोर्चा के घटक किसान संघर्ष समिति हरियाणा व हरियाणा किसान सभा द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 90वेंं शहीदी दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम पंजाब पैलेस सिरसा में किया जाएगा, जिसमें कृषि कानूनों पर प्रहार किया जाएगा। 28 मार्च को पंजाब पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में पंजाब के किसान नेता जगरूप सिंह और मनदीप नथवान, राष्ट्रीय किसान नेता कुलवंत संधू व स्वर्ण सिंह विर्क मुख्य रूप से शामिल होंगे। उक्त दोनो संगठनों की एक बैठक आज जाट धर्मशाला सिरसा में बलराज सिंह बणी की अध्यक्षता में हुई जिसमें इस कार्यक्रम के सिलसिले में रणनीति बनाई गई। वहीं 26 मार्च को प्रस्तावित भारत बंद को सिरसा में सफल बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। 26 मार्च को रेल मार्गो व सड़क मार्गों को जाम भी किया जाएगा। किसान नेता रोशन सुचान, प्रितपाल सिद्धु , हरदेव जोश, मनी सुरतिया व रणजीत ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपति घरानों की सरकार है और अंबानी- अडानी जैसे चंद पूजी पतियों के हवाले कृषि क्षेत्र करना चाहती है, जो बर्दाश्त नहींं है। इस बैठक में बलविंद्र, काला सुरतिया, इकबाल, विक्रम झोरडऩाली, बलवीर, रणजीत, अमनदीप भी मौजूद थे।
यहां चल क्या रहा है?नकली डिग्री का एक चाय वाला बेतुके अविष्कारों के साथ देश बेचने निकल जायेगे,मालिक की बीवी बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में पढ़ाने जाएगी।कैनेडा का नागरिक देशभक्त बन कर पूछेगा "आप आम चूस कर खाते हैं या काटकर?
Rania
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Address
125055
Village Sikanderpur
Sirsa, 125055
A non profit organization for Sikhs and the entire Jatt kom to bring together
BJP Office
Sirsa, 815353
Official account of Bhartiya Janata Party Kisan Morcha ( BJPKM) - Sirsa
Sirsa
हमारा एकमात्र उद्देश्य चौधरी साहब को उस कुर्सी पर सुशोभित करना है जहां से खुशहाल हो हरियाणा 🤝💪💚