Rashmi tiwari
मस्तिष्क की शक्तियां सूर्य की किरणों के समान हैं। जब वो केन्द्रित होती हैं, चमक उठती हैं। education
Happy new year 🙏 everyone 🎉🎉🎉🎉
Eid mubaraka 🌙🌙🌙🌟🌟
जिस अंग को मरने के बाद खाक है हो जाना, फिर उसे क्यों नहीं भलाई के काम में लगाना।
मरने के बाद अंधे के जीवन मे करें उजियारा, बस यही हो लक्ष्य हमारा।
अंगदान कर बनो महान और दूसरों को जीवन का दो अमूल्य दान।🙏
🙏
Happy ram navami everyone 🙏🙏🙏
🙏🙏
Happy navratri 🙏🙏💐
Sabhi logo ko navratri ki hardik shubhkamnaye 🙏
🙏Jay mata di 🙏
सवाल सारे गलत थे, तो तुम जबाव क्या देते।
आज जिसकी आवाज़ को तुमने, कदमों तले दबा दिया,
रुख मोड़ दे आँधी का वो, तुम अधिकार तो देते ।।
नारी की जिस शक्ति का, शायद तुमको आभास नहीं,
नारी बिन इस दुनिया में जीवन का कोई भी प्रकाश नहीं।
बिन नारी इस दुनिया में, न मैं रहूंगा, न तुम होगे,
नारी है तो सब कुछ है, शायद तुझको विश्वास नहीं।।
नारी से हम-तुम बने, इस सृष्टि में जीवन खिले,
इस दुःख भरे संसार में, फिर प्यार की कलियाँ खिले।
इतिहास को भी रच दिया, कुछ इस तरह के काम कर,
जिसके कदम धरती ही न, आकाश में भी तुझको मिले।।
अपमान मत कर तू नारियों का, जिनके वजह से तू चलता है,
नारी ने तुझको जन्मा है, नारी की गोद में तू पलता है।।
मत सोच ये की नारी को, आगे बढ़ना न आता है,
मत सोच ये की नारी को दुःख से लड़ना न आता है।
नारी ने जब भी जन्म लिया, इस अंधकार के जीवन में,
हर मुश्किल से उसको लड़ना, और शंघर्षों से टकराना आता है।।
जिसने नारी को प्यार दिया, उसका आदर सम्मान हुआ,
जिसने नारी को अबला समझा, फिर उसका भी तिरस्कार हुआ।
जिसने नारी को उपभोग समझकर, उसका सिर्फ उपयोग किया,
तो उसके प्रकाश के जीवन में, काली रात सा अंधकार हुआ।।
आखिर इस आधुनिक जीवन में, ऐसा क्यों समझा जाता है,
लड़का और लड़की में फिर क्यों भेदभाव किया जाता है।
आखिर लोगों के मन में, सामान्यता क्यों न आती है,
लड़का जो हुआ तो खुश होते, लड़की को मारा जाता है।।
नारी सशक्तिकरण के नारों ने सबको फिर से बतलाया है,
आज मेरे मन में फिर, इक वही सवाल उठाया है।
वेदों और पुराणों में जिसकी माहिमा की गाते हैं
अब कोख में जब आती बेटी, तो उसकी हत्या करवाते हैं।।
फिर से आज इक बेटी को, पन्नी में कर के फेंका है,
लोगों ने आज इस दुनिया में, इंसानियत को फिर से बेचा है।
किया है पाप जो तुमनें, भुगतना तुमको भी होगा,
तेरे इस कुकर्म के बदले में मरना तुमको भी होगा।।
धन्यवाद इस मंच का जिसने मुझे मौका दिया,
नारी के कुछ जीवन को, कुछ शब्द में बतला दिया।
नारी तो वो रत्न है जिसकी, कीमत कोई ना लगा पाया,
कविता सुनी है आप सब ने जिसे रश्मि ने है बतलाया।।
अपमान मत कर तू नारियों का, जिनके वजह से तू चलता है,
नारी ने तुझको जन्मा है, नारी के गोद मे तू पलता है।।
Happy holi everyone 🥰🙏
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Website
Address
Varanasi
221002
Sky Tower, Kabir Nagar Road, Durgakund, Naria
Varanasi, 221005
A Premier Institute for IIT JEE & NEET.
Varanasi
संस्कृता वाच् Saṃskṛtā Vāc Aacharya Dr. Lekhmani Tripathi. Traditional sanskrit education
Lanka
Varanasi, 221010
A Team of Young and Energetic Teachers . Who are passionate about teaching.
Varanasi
This Page is for future Teachers!! We help Aspirants to crack various teaching related exams like CTET , STET , UPTET , R**T etc.
Shivpur , Near Police Station
Varanasi, 221003
For further enquiry contact @ 9555716441
Chandpur, Industrial Estate Rd, Near BSNL Tower
Varanasi, 221106
We provide home Tutor at over all Varanasi for CBSE & ICSE Board
P8/11, Lane No12, Ravindrapuri
Varanasi, 221005
An Institute for brain development and creative education for 5 to 14 years children creating Genius
Varanasi
Tutor for Accounts Business Studies and Economics is available for teaching students.
Nadesar Ghausabad
Varanasi, 221002
Tutor available for class 1st to 8th Tutor available for Commerce Call or Whatsapp at :- 9838871938
Varanasi
It is the best academy for NET/JRF/TGT/PGT preparation, this page will make your way easy to achieve