Race Express Hindi news pepar Balrampur

Race Express Hindi news pepar Balrampur

You may also like

Govind Thombre
Govind Thombre

Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Race Express Hindi news pepar Balrampur, News & Media Website, mohalah baluha Balrampur, Balrampur.

04/11/2023

रेस एक्सप्रेस दैनिक पेपर

04/11/2023

रेस एक्सप्रेस दैनिक पेपर बलरामपुर

10/09/2023

*थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित वारंटी गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री दुर्विजय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में-

आज दिनांक 10/09/2023 को थाना हरैया पुलिस द्वारा मामला स0 3808/20 धारा 26 फारेस्ट एक्ट 27,29,31,51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त कजवा पुत्र मिलन निवासी गिरगिटही थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार कर्ता टीम*
1. उप निरीक्षक राम कृपाल वर्मा
2. हेड कांस्टेबल दीनदयाल सिंह
3. कांस्टेबल अजय कुमार
4. कांस्टेबल अर्जुन सैनी

02/08/2023

अमर शहीद वीर विनय कायस्था की जयंती दीपोत्सव करके मनाया गया।

आर्दश पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा शहीद स्मारक का किया गया जीर्णोद्धार।

बलरामपुर। जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहे पर स्थापित शहीद स्मारक पर अमर शहीद वीर विनय कायस्था के जयंती अवसर पर बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस व उनके तमाम सहयोगी तथा स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को वीर विनाय कायस्था की जयंती आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में मनाई गई । वीर विनय चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर लगाई गई शहीद विनय कायस्था की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । साथ ही दीप जलाकर उन्हें नमन किया गया । डीपी सिंह ने बताया कि शहीद वीर विनय कायस्था ने बलरामपुर के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया था । भारतीय सेना में राइट इन्फेंट्री मे बतौर सेकंड लेफ्टिनेंट उन्होंने 1965 के भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी सेनाओं के छक्के छुड़ा दिए थे । शहीद कायस्था अपने अंतिम सांस तक लड़ते रहे और 8 सितंबर 1965 को पाकिस्तान के फिल्लौरा में उनका शहीद शरीर टैंक के ट्रिगर पर हाथ रखे हुए पाया गया था । उनकी वीरता और सौर्य का गाथा अमर रहेगा । 2 अगस्त 1944 को कायस्थ परिवार में जन्मे वीर विनय कायस्था ने मात्र 21 साल 1 महीने 6 दिन की उम्र में उन्होंने भी ऐसा एवं शौर्य का इतिहास रच कर आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं । श्रद्धांजलि अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,नगर प्रचारक राघवेंद्र जी,डॉ राकेश चंद्रा,डॉ तुलशीश दुबे,बीडी मिश्रा,समाजसेवी सर्वेश सिंह,शिवम मिश्रा,अंकित त्रिपाठी,भानु तिवारी,गौरव मिश्रा ,कुशाग्र,हिमांशु,विकास,चंदन,रवि गुप्ता, अंशुमाली,संदीप मिश्रा,शिवम मौर्य,नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,शैलेंद्र सिंह व जयंत सिंह सहित तमाम समाजसेवी मौजूद थे ।

13/07/2023

मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम उदईपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की वार्ता, कल्याणकारी योजनाओं की धरातल पर उतारने का लिया जायजा*

पूरे प्रदेश में 12 करोड़ 34 लाख परिवारों को दिया गया नल का कनेक्शन -मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

नल का कनेक्शन से गांव में लोगों को मिल रहा स्वस्थ जल, बीमारियां होंगी दूर--मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

बलरामपुर। मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा उदईपुर ग्रामीण पेयजल योजना का जायजा लिया गया एवं चौपाल लगाकर ग्राम वासियों से वार्ता की गई। उन्होंने ग्राम वासियों से वार्ता कर पेयजल योजना के तहत नल कनेक्शन कितने घरों में मिल गया इसकी जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में 12 करोड़ 37 लाख परिवारों को नल का कनेक्शन दिया गया है। जिन परिवारों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा है, उनको पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए किट भी प्रदान किया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि अब गांव में लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो रहा है, जिससे कि बीमारियां दूर रहेंगी एवं लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 12 करोड़ किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें एवं गाय जरूर पाले।अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण ने बताया कि उदईपुर ग्राम में 197.43 लाख रुपए की लागत से पेयजल परियोजना का कार्य कराया जा रहा है।इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, शैलेश कुमार सिंह शैलू , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र व अन्य जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Photos from Race Express Hindi news pepar Balrampur 's post 13/07/2023

रेस एक्सप्रेस दैनिक पेपर लखनऊ बलरामपुर दिल्ली से प्रकासित होने वाले दैनिक पेपर मे पत्रकारिता करने के लिए बलरामपुर, श्रावस्ती,बहराइच,गोंडा सिद्धार्थनगर,बाराबंकी अयोध्या, लखीमपुर खीरी,अंबेडकरनगर और महराजगंज देवरिया,खलीलाबाद से ब्यूरो चीफ और ब्लॉक स्तरीय पत्रकारिता करने वाले लोग संपर्क करें

रेस एक्सप्रेस संपादक
इकबाल अहमद खान
मोबाइल नंबर 9648849905

15/06/2023

रेस एक्सप्रेस दैनिक पेपर लखनऊ बलरामपुर दिल्ली से प्रकासित होने वाले दैनिक पेपर मे पत्रकारिता करने के लिए बलरामपुर, श्रावस्ती,बहराइच,गोंडा सिद्धार्थनगर,बाराबंकी अयोध्या, लखीमपुर खीरी,अंबेडकरनगर और महराजगंज देवरिया,खलीलाबाद से ब्यूरो चीफ और ब्लॉक स्तरीय पत्रकारिता करने वाले लोग संपर्क करें

रेस एक्सप्रेस संपादक
इकबाल अहमद खान
मोबाइल नंबर 9648849905

Photos from Race Express Hindi news pepar Balrampur 's post 12/06/2023

रेस एक्सप्रेस दैनिक पेपर बलरामपुर

12/06/2023

नवागत डीएम अरविंद सिंह ने ट्रिजरी पहुंच किया कार्यभार ग्रहण

*सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ जनपद के विकास कार्यों दी जाएगी प्रगति - नवागत डीएम*

बलरामपुर।2015 बैच में आईएएस नवागत डीएम अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में ट्रेजरी पहुंचकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की इससे पहले वह कानपुर जिले में विकास प्राधिकरण में वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया की वे लखीमपुर खीरी में सीडीओ के पद भी कार्य कर चुके है। नवागत डीएम ने बताया की उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। आईआईटी के बाद उन्होंने साउथ कोरिया में सैमसंग रिसर्च में कार्य किया एवं हॉनकोंग में बैंकर के रूप में कार्य किया। उन्होंने आईआईएम से एमबीए फाइनेंस की डिग्री भी प्राप्त किया है। आईएएस 2014 की परीक्षा में उनको 10वी रैंक प्राप्त हुई। उनका आईएएस बैच 2015 है।उन्होंने कहा की शक्तिपीठ देवीपाटन की धरती में कार्य करने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है। जनपद के विकास कार्यों को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ बढ़ाया जाएगा। आमजनमानस की शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जायेगा। इसके उपरांत नवागत डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,एडीएम प्रदीप कुमार,मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार,एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,एसडीएम उतरौला स्वप्निल यादव,अपर एसडीएम ओमप्रकाश उपस्थित रहे।

12/06/2023

नवागत डीएम अरविंद सिंह ने ट्रिजरी पहुंच किया कार्यभार ग्रहण*

*सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ जनपद के विकास कार्यों दी जाएगी प्रगति - नवागत डीएम*

बलरामपुर।2015 बैच में आईएएस नवागत डीएम अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में ट्रेजरी पहुंचकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की इससे पहले वह कानपुर जिले में विकास प्राधिकरण में वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया की वे लखीमपुर खीरी में सीडीओ के पद भी कार्य कर चुके है। नवागत डीएम ने बताया की उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। आईआईटी के बाद उन्होंने साउथ कोरिया में सैमसंग रिसर्च में कार्य किया एवं हॉनकोंग में बैंकर के रूप में कार्य किया। उन्होंने आईआईएम से एमबीए फाइनेंस की डिग्री भी प्राप्त किया है। आईएएस 2014 की परीक्षा में उनको 10वी रैंक प्राप्त हुई। उनका आईएएस बैच 2015 है।उन्होंने कहा की शक्तिपीठ देवीपाटन की धरती में कार्य करने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है। जनपद के विकास कार्यों को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ बढ़ाया जाएगा। आमजनमानस की शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जायेगा। इसके उपरांत नवागत डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,एडीएम प्रदीप कुमार,मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार,एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,एसडीएम उतरौला स्वप्निल यादव,अपर एसडीएम ओमप्रकाश उपस्थित रहे।

Want your business to be the top-listed Media Company in Balrampur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Videos (show all)

*थाना हरैया  पुलिस टीम द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित वारंटी गिरफ्तार* *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमा...
अमर शहीद वीर विनय कायस्था की जयंती दीपोत्सव करके मनाया गया।             आर्दश पालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉक्टर धी...
मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह ने ग्राम उदईपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की वार्ता, कल्याणकारी योजनाओं की धर...
बलरामपुर नगर से हज यात्रा पर निकले हज यात्री का जोर दार स्वागत करते हुए लोग
बलरामपुर में लूट की घटना का आरोप दर्ज कराने वाला विष्णु  शुक्ला खुद निकला लुटेरा। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने किया खुलास...
भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठकसदर विधायक पल्टूराम ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया2024 में जनता त...
आर्दश नगर पालिका परिषद बलरामपुर में सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजनहवन पूजन कर डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु' ने किया आर...

Telephone

Website

Address

Mohalah Baluha Balrampur
Balrampur
271201

Other News & Media Websites in Balrampur (show all)
Vijay pal singh patrkar Vijay pal singh patrkar
Village-Lakhanipur Post-Bankatawa
Balrampur, 271861

BWN BWN
Balrampur, 271201

Rahul Ratna Journalist

Nispakch ptrkarita Nispakch ptrkarita
New Market
Balrampur

masood anwar

BLP 24 NEWS BLP 24 NEWS
Balrampur

सच सामने

IBN24 IBN24
Kusmi
Balrampur

news reporting

ETv Uttar Pradesh ETv Uttar Pradesh
Lucknow
Balrampur

Welcome My page ETv Live 85 ! अधिक जानकारी के लिए हमा

newsup47balrampur newsup47balrampur
Balrampur Up47
Balrampur, 271201

Short View Of Balrampur (UP47❤️) Feature | Place | Food DM for Promotion&Ads Our Pride Balrampur

Tej Crime Samachar Tej Crime Samachar
सराय खास सादुल्लाह नगर रेहरा बाजार मार्ग जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश
Balrampur, 271306

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है जो तेज क्राइम समाचार साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय

azad bharat azad bharat
Azad Bharat News
Balrampur, 271201

जनता का मुद्दा जनता की बात आज़ाद भारत न्यूज के साथ

Awaz Dastak Tv Awaz Dastak Tv
Balrampur, 271201

Awaz Dastak Tv

DD news R K mishra DD news R K mishra
Balrampur
Balrampur, 271201

Yuva Tulsipur Yuva Tulsipur
Tulsipur
Balrampur, 271210

अगर आप तुलसीपुर से है और युवा है तो इस प