C T live news
Nearby public figures
Hisar, Palwal
Bharolian Wali, Sirsa
125001
Vpo Daulatpur
Pla
Mehta Nagar
Near Bus stand Gali No. 2
hisar
news
नारनौंद के खेतों में बरसाती पानी की निकासी की बड़ी समस्या का किया स्थाई समाधान – डिप्टी सीएम
नारनौंद में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत, कई बड़ी घोषणाएं की
हिसार, 2 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा गठबंधन सरकार ने नारनौंद हलके के विकास के लिए अनेक बड़े कदम उठाए है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नारनौंद में 80 करोड़ रुपए की लागत से खेतों में बरसाती पानी की निकासी की बड़ी समस्या का स्थाई समाधान किया है। इसी तरह गांवों का शहरी तर्ज पर विकास, गांवों में ई-लाइब्रेरी की सुविधाएं, मजबूत सड़क नेटवर्क पर फोकस किया गया है। वे शुक्रवार को नारनौंद हलके के दौरान के ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि नारनौंद हलके के मिर्चपुर खेड़ी जालब और मिलकपुर गांव में सामुदायिक केंद्र बनवाए जाएंगे और बनभौरी गांव से मखंड गांव तक नई सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।
पत्रकारों द्वारा स्थानीय विधायक रामकुमार गौतम से संबंधित एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने इतने सालों तक नारनौंद की जनता के साथ धोखा क्यों किया ?, जबकि वे चार साल पहले ही पार्टी छोड़ने का फैसला कर चुके थे इसलिए उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए था। वहीं कांग्रेस की गुटबाजी पर डिप्टी सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का खात्मा शुरू हो गया है और यह लोकसभा चुनाव कांग्रेस के अंतिम चुनाव होंगे। पटवारियों की हड़ताल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पटवारियों से राज्य सरकार की दो दौर की वार्ता हुई है और शुक्रवार को भी वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी लगाई गई है कि पटवारियों के साथ बैठकर समाधान करें। उन्होंने कहा कि पटवारियों की वेतन श्रेणी की मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी हैं। अन्य मांगों पर भी सरकार जल्द कदम उठाएगी।
डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बरवाला-जींद सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कापड़ो गांव की मुख्य सड़क और इसके साथ गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए नालिया बनवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मिर्चपुर, मिलकपुर और खेड़ी जालब में कम्युनिटी सेंटर, शमशान घाट की चारदीवारी के के निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने मिर्चपुर में अतिरिक्त वाटर टंकी निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को जमीन देने का प्रस्ताव पास करके सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि जल्द ही कार्य शुरू किया जा सके। डिप्टी सीएम ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से सरकार तालाबों का अमृत सरोवर मिशन के तहत जीर्णोद्धार करवा रही है इसके तहत मिर्चपुर के तीन तालाबों का सुधार करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गायों रक्षा और देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है और गौशालाओं के लिए करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं, जिन गौशालाओं में 500 से अधिक गोवंश है वहां सौर प्लेट लगवाने के लिए गौ सेवा पोर्टल पर आवेदन लिए जा रहे हैं। गांव खेड़ी जालब में हड्डा रोड़ी के रास्ते को पक्का करने से संबंधित मांग पर उन्होंने अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने कर आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिलकपुर में डिजिटल लाइब्रेरी बनवाने की भी घोषणा की।
मिर्चपुर में ग्रामीणों द्वारा राखीगढ़ी से मिर्जापुर रोड के निर्माण को लेकर रखी मांग पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राखीगढ़ी एक ऐतिहासिक धरोहर है और सरकार राखीगढ़ी में एक विश्व स्तरीय म्यूजियम बनवा रही है। उन्होंने राखीगढ़ी से मिर्चपुर रोड के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को फिजिबिलिटी चेक करने के निर्देश दिए और एस्टीमेट बनाकर सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द रोड का निर्माण शुरू हो सके। नारनौंद के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। कापड़ो गांव में ऊंट बोगी पर सवार होकर उपमुख्यमंत्री समारोह स्थल तक पहुंचे। इसके उपरांत उन्होंने हांसी हलके के ढाणा खुर्द, शोरखी, ढाणी सांकरी व बाण्डा हेड़ी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और कई विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेजेपी नेता राजेंद्र लितानी, जुलाना से जेजेपी विधायक अमरजीत ढांडा, जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भयाण, जिला अध्यक्ष अमित बूरा सहित जजपा पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
छाजूराम मैमोरियल जाट कॉलेज हिसार का पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह छाजूराम मैमोरियल जाट कॉलेज हिसार का पहला पूर्व छात्र मिलन समारोह आज महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास से मनाया गय...
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने आजाद नगर में प्रदुमन जोशीला के घरजाकर लोगों की समस्या सुनीं बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने आजाद नगर में प्रदुमन जोशीला के घरजाकर लोगों की समस्या सुनीं
जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने लांच किए पोर्टल जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने लांच किए पोर्टलचिराग टाइम्स न्यूज़ यूट्यूब चैनल को लाइक शेयर एवं सब्सक्राइब...
इस विधायक ने भूपेंद्र हुड्डा के बारे में क्या कहा लोकसभा सांसद ने भूपेंद्र हुड्डा के बारे में क्या कहा
शहीद का दर्जा मिलना चाहिए शहीद का दर्जा मिलना चाहिए चिराग टाइम्स न्यूज़ यूट्यूब चैनल को लाइक शेयर एवं सब्सक्राइब करें बैलआइकन जरूर दबाए
हिसार कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कांग्रेस की सभी पदाधिकारी व कार्य करता मौजूद रहे और जिला मुख्यालय पर झंडा फहराया गया और मिठाइयां बांटी गई आज के जमाने में महिलाएं किसी से कम नहीं है वह पुरुषों से भी आगे निकल गई आज ऐसा कोई भी डिपार्टमेंट नहीं है जिसमें महिलाएं महिलाएं नहीं है हर डिपार्टमेंट में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी है वह अपना काम बखूबी निभाती है और बड़े अच्छे तरीके से करती हैं बातें जहाज उड़ाने की आर्मी की हो देश की बागडोर संभालने की हो बात करूं मैं स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी जो हमारे देश की बागडोग संभाली और प्रधानमंत्री बने और हमारे देश को नहीं बुलंदियों की तरफ लेकर गई श्रीमती सोनिया गांधी कल्पना चावला बहन कुमारी सेल्जा जी हिसार का जिक्र आते ही बात करूं मैं एक बहुत ही महान शख्सियत की तो वह है हमारी माताजी श्रीमती सावित्री जिंदल जी जिन्होंने बाऊ जी ओमप्रकाश जिंदल जी के बाद बिजनेस को संभाला और पूरे परिवार को संभाल वह भी अपने आप में एक मिसाल हैं आज जिंदल समूह की वह आज जिंदल समूह की चेयरपर्सन हैऐसी महिला शक्ति जो आज किसी से कम नहीं है और हमारी राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मैडम जी उनका तो कहना ही क्या वह अपने आप में एक शक्ति है और उनके नेतृत्व में महिला कांग्रेस ने बहुत दमदार प्रदर्शन किया है और अपना एक नाम किया है और हरियाणा प्रदेश की बात करूं तो मैडम सुधा भारद्वाज जी के नेतृत्व में हरियाणा महिला कांग्रेस ने भी दिन दोगुनी रात चौगुनी उन्नति की है और महिला कांग्रेस को ऊंचाइयों की तरफ लेकर गई है आने वाले 2024 में हम सब बहने यह वादा करते हैं भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगी ये फैसला लेते हैं महिला कांग्रेस यह वादा करती है वह कांग्रेस की नीतियों का बढ़ चढ़कर प्रचार करेंगी इस अवसर पर हिसार महिला कांग्रेस की शहरी अध्यक्ष श्रीमती स्नेह लता निंबल जी ग्रामीण जिला अध्यक्ष संतोष जून जी और कांग्रेस की बहुत ही जुझारू नेत्री ब्लॉक अध्यक्ष हिसार कमलेश शेओरान जी मीडिया से साक्षी निंबल जी पूजा शर्मा शीला देवी और पिंकी कांग्रेस नेत्री केलापति राहीवाल जी और चेयरमैन डैविड विक्टर जी और कांग्रेस पार्टी के बहुत ही सीनियर लीडर सूबे सिंह पहलवान और हिसार कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र भानखुड और कांग्रेस भवन के सचिव अनिल बिश्नोई और यूथ कांग्रेस से साहिल निंबल छबीला सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे
ी
ी
जिला महिला कांग्रेस ने स्थापना दिवस मनाया जिला महिला कांग्रेस ने स्थापना दिवस मनाया , आपका अपना चैनल चिराग टाइम्स न्यूज़ यूट्यूब चैनल को लाइक शे.....
रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया 21 को दो घंटे चक्का जाम करने का ऐलान रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया 21 को दो घंटे चक्का जाम करने का ऐलान-संगठन पदाधिकारियों ने जीएम पर लगाए तानाशाही, मनमानी...
संगठन पदाधिकारियों ने जीएम पर लगाए तानाशाही, मनमानी व धमकी देने के आरोप रोडवेज सांझा मोर्चा ने किया 21 को दो घंटे चक्का जाम करने का ऐलान-संगठन पदाधिकारियों ने जीएम पर लगाए तानाशाही, मनमानी...
सर्व कर्मचारी संघ ने आशा वर्करों के आंदोलन को दिया समर्थन सर्व कर्मचारी संघ ने आशा वर्करों के आंदोलन को दिया समर्थन
शिक्षकों द्वारा दिखाये मार्ग पर चलें : डॉ अलक मैनी
हिसार, 5 सितम्बर : सेंट पॉल हाई स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी जवाहर नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के पहले उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली को सादर नमन किया गया। उनके द्वारा दिये गये संदेशों को याद किया गया। छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन से अवगत करवाया गया। छात्रों द्वारा शिक्षकों की महिमा का गुणगान किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा अलका मैनी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक तभी सच्चे अर्थों में समाज निर्माण में सहायक हो सकता है, जब वह धीर, गंभीर व अपने कार्य के प्रति ईमानदार हो।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हिसार के बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the public figure
Telephone
Website
Address
Gali No1
Hisar
Hisar, 125039
Views are personal working with Times of India, Aaj Tak, News18,TV9, KAT
AZAD NAGAR
Hisar, 125001
A PLACE WHERE YOU FOUND FACTS ABOUT WORLD AND ALSO GAIN SOME KNOWLEDGE
Kharak Punia
Hisar, 125121
आप का अपना चैनल AOneHaryanaNewsदेखने वाले सभी साथियों को नमस्कार यह आपकाअपना चैनल है इसको फोलों करें । हरियाणा की हर छोटी बड़ी ख़बरों।पर हमारी तीखी नजर आपकी अपनी बोली हरियाणवी में,...