QuizWine

Quizwine is a general knowledge tutorial website that shares many types of general knowledge with it

Quizwine is a general knowledge tutorial website that shares many types of general knowledge with its readers, such as Basic General Knowledge, Current Affairs, Sports General Knowledge, World Invention, Import Dates and more.

31/08/2022

General Knowledge Questions | MCQ Questions | Online Quiz 24/08/2022

🐅प्रदेश का चौथा बाघ अभ्यारण्य🐅

🌳रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण🌳

1. रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व अभ्यारण है

2. यह राजस्थान के हाडोती क्षेत्र के बूंदी जिले में स्थित है

3. राजस्थान में इससे पूर्व रणथंबोर, सरिस्का, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व अभ्यारण थे

4. बाघों को उपयुक्त आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 16 मई 2022 को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व घोषित किया गया

5. रामगढ़ वन्य जीव अभ्यारण को राज्य सरकार द्वारा 20 मई 1982 को वन्य जीव अभ्यारण घोषित किया गया था

6. इस अभयारण्य का कुल क्षेत्रफल 303.43 वर्ग किलोमीटर है

7. रामगढ़ अभ्यारण को बाघों का जच्चा घर भी कहा जाता है

8. रणथंबोर में पाए जाने वाले बाघों की जन्म स्थली रामगढ़ को ही माना गया है

9. वर्तमान में यहां रणथंबोर टाइगर रिजर्व से एक नए बाग टी-115 गत 2 वर्षों से निवास कर रहा है

10. यह प्रदेश के दो टाइगर रिजर्व रणथंबोर टाइगर रिजर्व और मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित है

11. यह अभ्यारण वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन में कोरीडोर का कार्य करता है

12. यह अभयारण्य वन मंडल वन्यजीव कोटा के क्षेत्राधिकार में आता है

13. वन्य जीवो में अभयारण्य का शीर्ष परभक्षी बाघ है

14. मेज नदी को इस अभयारण्य की जीवन रेखा माना गया है

15 इस अभयारण्य के अंदर कुल 9 ग्राम बसे हुए हैं

🌳🐅
https://www.quizwine.com

General Knowledge Questions | MCQ Questions | Online Quiz General knowledge multiple choice questions answers for various academic and competitive govt exams. MCQs Questions, objective questions.

Maharana Pratap GK Quiz in Hindi 21/08/2022

https://www.quizwine.com/quiz/maharana-pratap-hk-quiz-in-hindi/

Maharana Pratap GK Quiz in Hindi Maharana Pratap GK Quiz in Hindi - महाराणा प्रताप से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर क्विज जिसमे महाराणा प्रताप से सम्.....

KBC Season 13-2021 Episode 1 Questions and Answers Quiz in Hindi 20/08/2022

https://www.quizwine.com/quiz/kbc-season-13-episode-1-quiz-in-hindi/

KBC Season 13-2021 Episode 1 Questions and Answers Quiz in Hindi KBC Season 13-2021 Episode 1 Questions and Answers Quiz in Hindi, Play KBC quiz online for season 2021 episode 1 in Hindi

26/07/2022

Today's Current Affairs
1. मध्यप्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बना
2. हिमाचल के हाटी समुदाय को मिलेगा आदिवासी का दर्जा
3. काला सागर बंदरगाह पर फंसे हजारों टन अनाज के निर्यात के लिए रूस और यूक्रेन ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
4. राजर्षि गुप्ता ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बने
5. एडीबी ने 2022-23 हेतु भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत किया
6. एशियाई विकास बैंक ने चीन के लिए आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान पांच प्रतिशत से घटा कर चार प्रतिशत किया
7. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स संक्रमण को वैश्विक स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया
8. भारतीय रिजर्व बैंक ने चार सहकारी बैंकों से राशि निकालने पर प्रतिबंध लगाया
9. सरकार ने दिन-रात तिरंगा फहराने की अनुमति देने के लिए भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया
10. न्‍यायमूर्ति एन.वी. रमन्‍न्‍ना ने झारखंड के नगर उंटारी में अनुमंडल न्यायालय का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया
11. अंडमान सागर में भारतीय नौसेना और जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स के बीच समुद्री साझेदारी अभ्यास
12. सीएक्यूएम ने मानसून की प्रगति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिये कार्य-योजना का क्रियान्वयन शुरू किया
13. इसरो ने जवाहरलाल नेहरू तारामंडल में 'ह्यूमन स्पेसफ्लाइट एक्सपो' का उद्घाटन किया
14. शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को कुवैत के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया
15. आरबीआई के कदमों से बैंकों को 8.6 लाख करोड़ रुपये के डूबे ऋण वसूलने में मदद मिली: सरकार
16. PM ABHIM के लिए विश्व बैंक से 1 बिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत
17. डिजिट इंश्योरेंस ने मोटर बीमा के लिए 'पे ऐज यू ड्राइव' लॉन्च किया
18. FICCI ने 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को घटाकर 7% कर दिया
19. आरबीआई ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए चार स्तरीय नियामक ढांचा अपनाया
20. फेडरल बैंक और सीबीडीटी ने ऑनलाइन कर भुगतान सेवाओं की पेशकश हेतु सहयोग किया
21. सरकार ने शून्य ब्याज वाले वित्तीय उत्पादों को ‘प्रतिभूति’ घोषित किया
22. Ookla के स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जून 2022: भारत 118वें स्थान पर
23. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 'स्वनिर्भर नारी' योजना शुरू की
24. RBI ने तीन कोऑपरेटिव बैंकों पर जुर्माना लगाया
25. एशिया कप क्रिकेट का आयोजन संयुक्‍त अरब अमीरात में होगा- सौरव गांगुली
26. नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय
27. FIH ने मिस्र के सैफ अहमद को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया

24/07/2022

बहुत शानदार कविता श्री महाराणा प्रताप पर

31/03/2022

राजस्थान बजट 2022-23

● राज्य का पहला जेण्डर बजट कब प्रस्तुत किया गया था- 2012-13 ( अशोक गहलोत )

● राज्य का पहला पेपरलेस बजट कब प्रस्तुत किया गया
2021-22 (अशोक गहलोत)

● महात्मा गांधी नरेगा योजना- इसमें रोजगार को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन किया गया।

● इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 100 दिन रोजगार का प्रावधान किया गया।

● मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कब प्रारंभ की गई -
2 अक्टूबर 2011

● मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना-
2013

● मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया

● राज्य में किस जिले में आयुर्वेद महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई-
तारानगर (चुरू)

● शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कितने फूड सेफ्टी लैब खोले जाने की घोषणा की गई -
7

● राज्य ने किस एक्ट के तहत राजस्थान पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन किए जाने का निर्णय लिया-
रोड सेफ्टी एक्ट

● राजस्थान के किस जिले को "एजुकेशन हब" के रूप में विकसित किया जाएगा-
जयपुर

● प्रदेश के 19 जिलों में कितने कन्या विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है-
36

● प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एंड रिसर्च" स्थापित किए जाने की घोषणा की गई-
मौलाना अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय,जोधपुर

24/03/2022

Q.1 राजस्थान में सर्वाधिक जिप्सम भंडार अवस्थित है?*
*(A) जामसर, बीकानेर* ✔️
(B) बीरमानिया, जैसलमेर
(C) कानपुर, उदयपुर
(D) सौलोपेट, बांसवाड़ा

*Q.2 "गुडियाओं का संग्रहालय" स्थित है?*
(A) बीकानेर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
*(D) जयपुर* ✔️

*Q.3 बिना गढ़ के एकमात्र सिंधु घाटी सभ्यता नगर कौन सा है?*
(A) सुरकोटदा
*(B) चन्हुदारो* ✔️
(C) रोपड़
(D) कालीबंगा

*Q.4 इलाही सिक्के किसके द्वारा जारी किए गए थे:-*
(A) हुमायूं
(B) जहाँगीर
*(C) अकबर* ✔️
(D) शाहजहां

*Q.5 जल जीवन मिशन में केंद्र व राज्य की हिस्सेदारी का प्रतिशत कितना है?*
(A) 90:10
(B) 80:20
(C) 60:40
*(D) 50:50* ✔️

*Q.6 "डांगलैण्ड" किसका भाग है?*
(A) भोराठ का पठार
(B) आबू पर्वत
*(C) करौली पठार* ✔️
(D) चित्तौड़गढ़

*Q.7 बेथली लघु सिंचाई परियोजना अवस्थित है?*
*(A) बाँरा* ✔️
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) चित्तौड़गढ़

*Q.8 किसी न्यायालय के अधिकार क्षेत्र का निर्धारण करने का अधिकार किसे है?*
(A) राष्ट्रपति
(B) उच्च न्यायालय
*(C) संसद* ✔️
(D) कोई नहीं

*Q.9 सर्वाधिक पादप विविधता किस जीवोम में पाई जाती है?*
*(A) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन* ✔️
(B) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन
(C) सवाना
(D) मानसून वन

*Q.10 मानव रक्त में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाला स्कंदनरोधी(Anti-coagulant) है?*
(A) हिरूडिन
*(B) हेपरिन* ✔️
(C) फाइब्रिनोजन
(D) सिरोटोनिन

*Q.11 वह तत्व जो द्रव्यमान द्वारा औसत मानव शरीर का सबसे बड़ा प्रतिशत बनाने वाला तत्व है:-*
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
*(C) कार्बन* ✔️
(D) हाइड्रोजन

*Q.12 बोरलाॅग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?*
(A) भौतिक के क्षेत्र में
(B) विज्ञान के क्षेत्र में
*(C) कृषि के क्षेत्र में* ✔️
(D) चिकित्सा के क्षेत्र में



11/03/2022

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित।

👉बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 18 जून को।

👉वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा 19 जून को।

08/03/2022

Happy women's day

23/01/2022

किसी गाँव में एक चोर रहता था। एक बार उसे कई दिनों तक चोरी करने का अवसर ही नहीं मिला, जिससे उसके घर में खाने के लाले पड़ गये।

अब मरता क्या न करता, वह रात्रि के लगभग बारह बजे गाँव के बाहर बनी एक साधु की कुटिया में घुस गया। वह जानता था कि साधु बड़े त्यागी हैं, अपने पास कुछ नहीं रखते फिर भी सोचा, 'खाने पीने को ही कुछ मिल जायेगा। तो एक दो दिन का गुजारा चल जायेगा।'

जब चोर कुटिया में प्रवेश कर रहे थे, संयोगवश उसी समय साधु बाबा ध्यान से उठकर बाहर निकले। चोर से उनका सामना हो गया। साधु उसे देखकर पहचान गये क्योंकि पहले कई बार देखा था, पर साधु यह नहीं जानते थे कि वह चोर है।

उन्हें आश्चर्य हुआ कि यह आधी रात को यहाँ क्यों आया ! साधु ने बड़े प्रेम से पूछाः
"कहो बालक !
आधी रात को कैसे कष्ट किया?
कुछ काम है क्या ?
"चोर बोला"
महाराज ! मैं दिन भर का भूखा हूँ।

साधुः ठीक है, आओ बैठो।

मैंने शाम को धूनी में कुछ शकरकंद डाले थे, वे भुन गये होंगे, निकाल देता हूँ।
तुम्हारा पेट भर जायेगा। शाम को आ गये होते तो जो था हम दोनों मिलकर खा लेते।

पेट का क्या है बेटा ! अगर मन में संतोष हो तो जितना मिले उसमें ही मनुष्य खुश रह सकता है। 'यथा लाभ संतोष' यही तो है।

साधु ने दीपक जलाया। चोर को बैठने के लिए आसन दिया, पानी दिया और एक पत्ते पर भुने हुए शकरकंद रख दिये।
फिर पास में बैठकर उसे इस तरह खिलाया,
जैसे कोई माँ अपने बच्चे को खिलाती है।

साधु बाबा के सदव्यवहार से चोर निहाल हो गया, सोचने लगा,

'एक मैं हूँ और एक ये बाबा हैं। मैं चोरी करने आया और ये इतने प्यार से खिला रहे हैं ! मनुष्य ये भी हैं और मैं भी हूँ। यह भी सच कहा हैः आदमी-आदमी में अंतर, कोई हीरा कोई कंकर। मैं तो इनके सामने कंकर से भी बदतर हूँ।

मनुष्य में बुरी के साथ भली वृत्तियाँ भी रहती हैं, जो समय पाकर जाग उठती हैं। जैसे उचित खाद-पानी पाकर बीज पनप जाता है, वैसे ही संत का संग पाकर मनुष्य की सदवृत्तियाँ लहलहा उठती हैं।

चोर के मन के सारे कुसंस्कार हवा हो गये। उसे संत के दर्शन, सान्निध्य और अमृतवर्षा दृष्टि का लाभ मिला।

उन ब्रह्मनिष्ठ साधुपुरुष के आधे घंटे के समागम से चोर के कितने ही मलिन संस्कार नष्ट हो गये। साधु के सामने अपना अपराध कबूल करने को उसका मन उतावला हो उठा। फिर उसे लगा कि 'साधु बाबा को पता चलेगा कि मैं चोरी की नियत से आया था तो उनकी नजर में मेरी क्या इज्जत रह जायेगी ! क्या सोचेंगे बाबा कि कैसा पतित प्राणी है, जो मुझ संत के यहाँ चोरी करने आया !'

लेकिन फिर सोचा, 'साधु मन में चाहे जो समझें, मैं तो इनके सामने अपना अपराध स्वीकार करके प्रायश्चित करूँगा। इतने दयालू महापुरुष हैं, ये मेरा अपराध अवश्य क्षमा कर देंगे।' संत के सामने प्रायश्चित करने से सारे पाप जलकर राख हो जाते हैं।

भोजन पूरा होने के बाद साधु ने कहाः "बेटा ! अब इतनी रात में तुम कहाँ जाओगे, मेरे पास एक चटाई है, इसे ले लो और आराम से यहाँ सो जाओ। सुबह चले जाना।" नेकी की मार से चोर दबा जा रहा था। वह साधु के पैरों पर गिर पड़ा और फूट-फूट कर रोने लगा।

साधु समझ न सके कि यह क्या हुआ ! साधु ने उसे प्रेमपूर्वक उठाया, प्रेम से सिर पर हाथ फेरते हुए पूछाः "बेटा ! क्या हुआ ?" रोते-रोते चोर का गला रूँध गया। उसने बड़ी कठिनाई से अपने को सँभालकर कहाः "महाराज ! मैं बड़ा अपराधी हूँ।" साधु बोलेः "बेटा ! भगवान तो सबके अपराध क्षमा करने वाले हैं। उनकी शरण में जाने से वे बड़े-से-बड़े अपराध क्षमा कर देते हैं। तू उन्हीं की शरण में जा।

चोरः "महाराज ! मेरे जैसे पापी का उद्धार नहीं हो सकता।" साधुः "अरे पगले ! भगवान ने कहा हैः यदि कोई अतिशय दुराचारी भी अनन्य भाव से मेरा भक्त होकर मुझको भजता है तो वह साधु ही मानने योग्य है।"

"नहीं महाराज ! मैंने बड़ी चोरियाँ की हैं। आज भी मैं भूख से व्याकुल होकर आपके यहाँ चोरी करने आया था लेकिन आपके सदव्यवहार ने तो मेरा जीवन ही पलट दिया। आज मैं आपके सामने कसम खाता हूँ कि आगे कभी चोरी नहीं करूँगा, किसी जीव को नहीं सताऊँगा। आप मुझे अपनी शरण में लेकर अपना शिष्य बना लीजिये।

साधु के प्यार के जादू ने चोर को साधु बना दिया। उसने अपना पूरा जीवन उन साधु के चरणों में सदा के समर्पित करके अमूल्य मानव जीवन को अमूल्य-से-अमूल्य परमात्मा को पाने के रास्ते लगा दिया। महापुरुषों की सीख है कि सबसे आत्मवत् व्यवहार करें क्योंकि सुखी जीवन के लिए विशुद्ध निःस्वार्थ प्रेम ही असली खुराक है।

संसार इसी की भूख से मर रहा है, अतः प्रेम का वितरण करो। अपने हृदय के आत्मिक प्रेम को हृदय में ही मत छिपा रखो। उदारता के साथ उसे बाँटो, जगत का बहुत-सा दुःख दूर हो जायेगा।

15/01/2022

सर्दी का दिन था
इसलिये एक राजा का दरवार खुले मे लगा हुआ था.
पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थी ..
महाराज के सिंहासन के सामने...
एक शाही मेज थी...
और उस पर कुछ कीमती चीजें रखी थीं.
पंडित लोग, मंत्री और दीवान आदि सभी दरबार मे बैठे थे और राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे.. ..

उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश माँगा..
प्रवेश मिल गया तो उसने कहा
“मेरे पास दो वस्तुएं हैं,
मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और
अपनी वस्तुओं को उनके सामने रखता हूँ पर कोई परख नही पाता सब हार जाते है
और मै विजेता बनकर घूमता हुआ अब आपके नगर मे आया हूँ

राजा ने उसे बुलाया और कहा
“क्या वस्तु है”
तो उसने दोनो वस्तुएं....
उस कीमती मेज पर रख दीं..

वे दोनों वस्तुएं बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ समान था..

राजा ने कहा ये दोनो वस्तुएं तो एक हैं.
तो उस व्यक्ति ने कहा हाँ दिखाई तो एक सी ही देती है लेकिन हैं भिन्न.

इनमें से एक है बहुत कीमती हीरा और एक है काँच का टुकडा।

लेकिन रूप रंग सब एक है.
कोई आज तक परख नही पाया कि कौन सा हीरा है और कौन सा काँच का टुकड़ा..

कोइ परख कर बताये की....
ये हीरा है और ये काँच..
अगर परख खरी निकली...
तो मैं हार जाऊंगा और..
यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे जमा करवा दूंगा.

पर शर्त यह है क़ि यदि कोई नहीं पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी..

इसी प्रकार से मैं कई राज्यों से जीतता आया हूँ..

राजा ने कहा मै तो नही परख सकूगा..
दीवान बोले हम भी हिम्मत नही कर सकते
क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है..
सब हारे कोई हिम्मत नही जुटा पा रहा था..

हारने पर पैसे देने पडेगे...
इसका कोई सवाल नही था,
क्योंकि राजा के पास बहुत धन था,
पर राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी,
इसका सबको भय था..

कोई व्यक्ति पहचान नही पाया.. ..
आखिरकार पीछे थोड़ी हलचल हुई
एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा..
उसने कहा मुझे महाराज के पास ले चलो...
मैने सब बाते सुनी है...
और यह भी सुना है कि....
कोई परख नही पा रहा है...
एक अवसर मुझे भी दो.. ..

एक आदमी के सहारे....
वह राजा के पास पहुंचा..
उसने राजा से प्रार्थना की...
मै तो जन्म से अंधा हू....
फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये..
जिससे मै भी एक बार अपनी बुद्धि को परखूँ..
और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊं..

और यदि सफल न भी हुआ...
तो वैसे भी आप तो हारे ही है..

राजा को लगा कि.....
इसे अवसर देने मे क्या हर्ज है...
राजा ने कहा क़ि ठीक है..
तो तब उस अंधे आदमी को...
दोनो चीजे छुआ दी गयी..

और पूछा गया.....
इसमे कौन सा हीरा है....
और कौन सा काँच….?? ..
यही तुम्हें परखना है.. ..

उस अंधे आदमी ने एक क्षण मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच.. ..

जो आदमी इतने राज्यो को जीतकर आया था, वह नतमस्तक हो गया..
और बोला....
सही है आपने पहचान लिया..
धन्य हो आप…
अपने वचन के मुताबिक.....
यह हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ ” ..

सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला..

उस आदमी, राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच.. ..

उस अंधे ने कहा की सीधी सी बात है मालिक धूप मे हम सब बैठे है..
मैने दोनो को छुआ ..
जो ठंडा रहा वह हीरा.....शि
जो गरम हो गया वह काँच.....
जीवन में भी देखना.....
जो बात बात में गरम हो जाये, उलझ जाये...
वह व्यक्ति "काँच" हैं
और
जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे.....
वह व्यक्ति "हीरा" है..!!व..

12/01/2022

Today's Current Affairs
Q. 1 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घाटन किया -
कोलकाता
लखनऊ
मुंबई
भोपाल
1
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री डॉ. सुभाष सरकार, श्री शांतनु ठाकुर, श्री जॉन बारला और श्री निसिथ प्रामाणिक उपस्थित थे।
Q. 2 किस राज्य सरकार ने हाल ही में मेंगलुरु में राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने हेतु सिंगापुर स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं -
बिहार
कर्नाटक
पंजाब
दिल्ली
2
कर्नाटक सरकार ने हाल ही में मेंगलुरु में राज्य का पहला एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने हेतु सिंगापुर स्थित ‘एलएनजी एलायंस कंपनी’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। इस टर्मिनल की स्थापना ‘न्यू मैंगलोर पोर्ट ट्रस्ट’ (NMPT) के सहयोग से 2250 करोड़ रुपए के निवेश से की जाएगी।
Q. 3 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन किया -
पटना
रांची
हैदराबाद
दिल्ली
3
हैदराबाद के अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने भारत के पहले रॉक म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस ओपन रॉक म्यूजियम को स्थापित करने के पीछे उद्देश्य लोगों को ऐसे कई तथ्यों से अवगत कराना है जिसके बारे में लोग अनजान हैं। इसमें भारत के विभिन्न भागों से इकठ्ठा की गई 35 अलग-अलग प्रकार की चट्टानों को प्रदर्शित किया गया है जिनका समय काल 3.3 बिलियन वर्ष से लेकर 55 मिलियन वर्ष पूर्व का है।


23/12/2021

1. केंद्र सरकार के दो नये अध्यादेश के अनुसार CBI और ED के निदेशकों का कार्यकाल अब दो साल के निश्चित कार्यकाल के बजाय अब कितने साल तक का हो सकता है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5✅
(D) 1

2. हाल ही मे किस देश की सरकार ने दुनिया की पहली 100% कागज रहित सरकार होने की घोषणा किया है ?
(A) यू ए ई✅
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) बेल्जियम

3. D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल✅
(D) गोल्फ

4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में✅
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

5. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस हाल ही मे किस दिन मनाया गया ?
(A) 12 दिसम्बर✅
(B) 13 दिसम्बर
(C) 14 दिसम्बर
(D) 15 दिसम्बर

6. शतरंज के बिसात पर कुल कितने घर होते हैं ?
(A) 16
(B) 32
(C) 48
(D) 64✅

7. शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या शब्दावली किस की ओर संकेत करती है ?
(A) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते हैं✅
(B) मूल्यांकन-प्रक्रिया
(C) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु
(D) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामग्री

8. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
(A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
(B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
(C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
(D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना✅

9. मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) इंग्लैंड✅
(D) इनमें से कोई नहीं

10. 'आतंकवाद विरोध दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 मई
(B) 24 मई
(C) 21 मई✅
(D) 28 मई

11. हाल ही मे प्रधानमंत्री मोदी ने यू पी के किस शहर मे श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडर के पहले चरण का लोकार्पण किया ?
(A) गोरखपुर
(B) वाराणसी✅
(C) प्रयागराज
(D) अयोध्या

12. स्वदेशीकरण के प्रयासों में सुधार के लिए ______________ ने IAF के साथ समझौता किया है।
(A) IIT-दिल्ली✅
(B) आईआईटी बॉम्बे
(C) IIT-कानपुर
(D) IIT-खड़ग

13. दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन किसने चलाया ?
(A) कबीर
(B) रामानन्द✅
(C) विवेकानन्द
(D) शंकराचार्य

14. परिवार एक साधन है ?
(A) अनौपचारिक शिक्षा का✅
(B) दूरस्थ शिक्षा का
(C) गैर-औपचारिक शिक्षा का
(D) औपचारिक शिक्षा का

15. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?
(A) उतना ही सुनाई देता है
(B) अधिक सुनाई देता है✅
(C) कम सुनाई देता है
(D) पहले कम और फिर अधिक

 

27/09/2021

राजस्थान के ये वो होनहार बेरोजगार हैं, जिन्होंने रीट परीक्षा में 6 लाख की चप्पल खरीदी #रीट_चप्पल

11/08/2021

Today's Current Affairs Added
1. देश में हर साल 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो डे मनाया जाएगा
2. हिंद महासागर तेजी से गर्म हो रहा है : IPCC रिपोर्ट
3. 15-45 आयु वर्ग में 65% टीबी के मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
4. सरकार ने गुजरात के अंकलेश्‍वर में भारत बायोटेक की को-वैक्‍सीन के उत्‍पादन को मंजूरी दे दी
5. सरकार ने सुरक्षा परामर्श जारी कर अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा
6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया
7. भारतीय उद्योग परिसंघ और सीरम इन्स्टिट्यूट का मिलकर कार्य करने का फैसला
8. जीईएफ-एमएनआरई-यूएनआईडीओ ने कर्ज पर ब्याज सबवेंशन योजना शुरू की
9. सीमा सड़क संगठन ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के अवसर पर समारोहों की शुरूआत की
10. अनुराधा रॉय द्वारा लिखित पुस्तक The Earthspinner
11. सुधा मूर्ति द्वारा लिखित पुस्तक How the Earth Got Its Beauty
12. The Year That Wasn't – The Diary of a 14-Year-Old नामक पुस्तक का विमोचन
13. ADB ने महाराष्ट्र को दिया 300 मिलियन अमरीकी डालर का अतिरिक्त ऋण
14. गुजरात के मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया ईनगर मोबाइल एप्लिकेशन और पोर्टल
15. किरेन रिजिजू ने न्याय मंत्रियों की 8वीं SCO बैठक में भाग लिया
16. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
17. भारत का पहला इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) आयोजित किया जायेगा
18. काकोरी ट्रेन षडयंत्र का नाम बदलकर काकोरी ट्रेन कार्यवाही किया गया
19. चीन ने तिब्बत के ल्हासा हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल खोला
20. ITBP ने अपनी पहली महिला अधिकारियों को युद्ध में शामिल किया
21. होमलेन के पहले ब्रांड एंबेसडर बने एमएस धोनी
22. हरियाणा सरकार ने MSMEs की मदद के लिए वॉलमार्ट वृद्धि के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
23. युद्ध नायक कमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव का निधन
24. दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का निधन
25. ग्रीस में जंगल में लगी आग ईविया द्वीप से होते हुए फैलती जा रही है


09/08/2021

हाल ही में #ओलंपिक मैं भाला फेंक में गोल्ड पदक विजेता नीरज चोपड़ा का भारतीय सेना की किस यूनिट से हैं ?

A राजपूताना राइफल
B गोरखा रेजीमेंट
C बिहार रेजिमेंट
D डोगरा रेजीमेंट


08/08/2021

Today's Current Affairs Added
1. देश के सबसे बड़े खेल रत्‍न पुरस्‍कार का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया गया
2. KVIC ने प्लास्टिक मिश्रित हस्तनिर्मित कागज़ हेतु पेटेंट पंजीकरण किया
3. राजस्थान ने महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण कार्यक्रम लांच किए
4. ई-जेल परियोजना के लिये राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 99.49 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता
5. बांग्लादेश के साथ आपदा प्रबंधन में समझौता ज्ञापन लागू करेगा भारत
6. भारतीय रिजर्व बैंक ने उदार रुख जारी रखते हुए रेपो दर को 4 प्रतिशत पर बनाए रखा
7. ज़ूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की 100 वर्षों में पहली महिला निदेशक डॉ धृति बनर्जी
8. मनन भट्ट नई किताब Balakot Air Strike: How India Avenged Pulwama
9. भारत का चीन के साथ कारोबार घाटा पिछले वर्ष की तुलना में घटकर 44 अरब दो करोड़ डॉलर पर आया
10. पश्चिम बंगाल को चार SKOCH पुरस्कार
11. सी.आर.राव स्वर्ण पदक पुरस्कार विजेताओं की घोषणा
12. शिक्षा राज्‍यमंत्री सुभाष सरकार इटली द्वारा आयोजित जी 20 के अनुसंधान मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए
13. भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख के गोगरा क्षेत्र से अपने सैनिकों को हटाया
14. जम्‍मू-कश्‍मीर में सरकारी स्‍कूलों के नाम अब सेना, पुलिस और सी आर पी एफ के शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे
15. जर्मनी ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 5वां देश बना
16. डॉ. वीरेन्द्र कुमार 7 अगस्त को 'पीएम-दक्ष’ पोर्टल और 'पीएम-दक्ष’ मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे
17. ईरान के नए राष्ट्रपति के रूप में इब्राहिम रईसी ने ली शपथ
18. मयूर विहार पॉकेट-1 से त्रिलोकपुरी-पिंक लाइन के संजय लेक मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन
19. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा की नौ महिला खिलाडियों को पचास-पचास लाख रूपये देकर सम्‍मानित करने की घोषणा की
20. केंद्रीय विश्‍वविद्यालय संशोधन विधेयक 2021 लोकसभा में पारित
21. एक्सिस बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग पर दस लाख ग्राहकों को पार किया
22. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ ने UPI ऑटोपे के लिए NPCI के साथ किया समझौता
23. SEBI ने भुगतान बैंकों को निवेश बैंकर के रूप में कार्य करने की अनुमति दी
24. कुमार मंगलम बिड़ला ने Vi के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष पद को छोड़ा
25. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति वी एम कनाडे महाराष्ट्र के लोकायुक्त नियुक्त
26. भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता 2031 तक 22,480 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद
27. RBI ने हेवलेट-पैकार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज पर लगाया 6 लाख रुपये का जुर्माना
28. ट्राईफेड ने अपना 34वां स्थापना दिवस मनाया
29. INS खंजर हेरिटेज कोस्टल पोर्ट पर कॉल करने वाला पहला INS बना
30. ओलंपियन फुटबॉलर एसएस 'बाबू' नारायण का निधन

06/08/2021

जो मांगना है मांग लो कब क्या हो जाए पता नहीं एक बार फिर से बोले शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा।
#नाथी_का_बाड़ा ंत्री

30/07/2021

उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है? 24/05/2021

https://www.quizwine.com/question/uttar-pradesh-ke-kis-sthaan-par-ganne-kee-khoee-se-kaard-bord-banaaya-jaata-hai/
उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है?k

उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है? उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है?, बरेली, आगरा, मेरठ, सहारनपुर

How to register for KBC - केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें 24/05/2021

https://www.quizwine.com/blog/how-to-register-for-kbc/51


KBC में पंजीकरण कैसे करे (KBC Mein Register Kaise Kare) वैसे आप आते ही होंगे हर साल सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो आता है। हर बार की तरह एक बार भी “कौन बनेगा करोड़पति” KBC Show आने वाला है। और हर बार की तरहे इस बार भी इसे श्री अमिताभ बच्चन होस्ट करने वाले है जो हिंदी सिनेमा के दिगज एक्टर है। जो हिंदुस्तान के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते है।

तो हम बात कर रहे है कौन बनेगा करोड़पति शो के बारे जो सोनी टीवी पे आता है जिसमे कुछ सामान्य ज्ञान से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है हर एक प्रश्न के चार ऑप्शन होते है उनमे से एक सही उत्तर होता है तो इसी शो को लेकर वापिस आ रहे है Big B।

लेकिन बहुत सारे लोगो को लगता है की इसमें अपन भी जा कस्ते है अपन भी पैसे कमा सकते है और लगेगा भी क्यों नहीं एक तो अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है और दूसरे लाखों – करोड़ रुपये कमाने का अवसर मिला है। लेकिन जाए तो जाए कैसे? KBC में भाग कैसे ले? क्या KBC में जाने के लिए Registration कैसे करे।
तो ये बात ना परेशान होने की है ना टेंसन लेने की है। हम आपको बताएंगे KBC में रजिस्ट्रेशन कैसे करे और कैसे आप भी हॉट शीट तक पहुंच सकते हो?
Click on link for more detail

How to register for KBC - केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें KBC में भाग लेने के लिए रजिस्टर कैसे करें - KBC रजिस्ट्रेशन SMS के द्वारा, IVRS के द्वारा KBC में रजिस्ट्रेशन कैसे करे, SonyLiv APP से र.....

16/05/2021

#प्लासी का #युद्ध कब हुआ था?

हरियाणा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? 10/05/2021

#हरियाणा का स्थापना #दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 नवंबर 1966
(B) 1 नवंबर 1967
(C) 1 नवंबर 1968
(D) 1 नवंबर 1969
https://www.quizwine.com/question/hariyaana-ka-sthaapana-divas-kab-manaaya-jaata-hai/

हरियाणा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है? हरियाणा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?, 1 नवंबर 1966, 1 नवंबर 1967, 1 नवंबर 1968, 1 नवंबर 1969

Want your school to be the top-listed School/college in Jaipur?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Our Story

On Quizwine you can also play online quiz for your entertainment and together you can learn for example recognizing the birds of light, calculating mathematics, solving puzzles etc.

Videos (show all)

बहुत शानदार कविता श्री  महाराणा प्रताप पर #viralvideo #viralvideo2022 #MaharanaPratap #maharanapratapmemories

Category

Telephone

Address


Jaipur
302034

Other Education in Jaipur (show all)
Techbuddy Consulting Pvt Ltd Techbuddy Consulting Pvt Ltd
Malviya Nagar
Jaipur, 302017

Don't Just Create, Innovate

Picasso Animation Magazine Picasso Animation Magazine
471-472, Hanuman Nagar Extn. , Vaishali Nagar
Jaipur, 302012

Picasso Animation College, Jaipur founded by Mr. Rittesh Beotra has, since its inception in the year

esucation_world esucation_world
Jaipur

entertainment world by bittu

Students Union of Jamea Tul Hidaya Students Union of Jamea Tul Hidaya
Jaipur, 302027

ابناء جامعة الهداية Students Union Of Jamea-Tul-Hi

its_sahebe_official its_sahebe_official
Amer
Jaipur, 302002

PAWAN K.B Digital HUB PAWAN K.B Digital HUB
Jaipur, 302016

hello everyone, is ye ek Learning and working page hai, yanha aap sikh kar paise kamaa sakte ho.

2nd State Conference for Medical Technologist 2nd State Conference for Medical Technologist
SMS Medical College Jaipur
Jaipur, 302004

Basic and advance techniques

Imscareermaker Imscareermaker
66/100, Sheopur Road, Pratap Nagar, Sanganer
Jaipur, 302033

Our goal at IMS is to provide knowledge and guidance and thereby create an environment that not only guides students to the path of success, but also inspires them to recognize and...

Paryawaran Shakti-IIIT KOTA Paryawaran Shakti-IIIT KOTA
Indian Institute Of Technology Kota (MNIT Jaipur)
Jaipur, 302017

Its help the environment or living things

Dayma library s girls Pg hostel Dayma library s girls Pg hostel
31 A Chatnya Vihar Gopal Pura By Pass
Jaipur, 302018

only for Girl's

S P fun club S P fun club
12
Jaipur, 123303

...