Govt Sr Sec School Sohansara - 0628, Bhiwani
“Everyone who remembers his own education remembers teachers, not methods and techniques. The teac
26.01.2023 #छाया_चित्र 🇮🇳
🇮🇳
राजकीय स्कूलों में बच्चों को बांटी कृषि एवं आटो मोबाइल की टूल किटें।
बच्चों को हस्त कला से निपुण बनाने के अभियान के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोहांसड़ा में कृषि, आटो मोबाइल संबंधी टूल्स की किटें वितरित की गई। साथ ही बच्चों को इनके प्रयोग करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
केंद्र सरकार की ओर से इस विद्यालय में आए सैकड़ों बॉक्स को देखकर शुक्रवार को बच्चों में खासी उत्सुकता बनी हुई थी। विद्यालय के प्राचार्य केशव कुमार, सेवानिवृत प्राचार्य सुरेंद्रपाल, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान अशोक कुमार, कृषि के प्रशिक्षक अकेश कुमार तथा आटो मोबाइल के प्रशिक्षक सोनू ने सरकार की स्किल विकास की योजना तथा इन औजारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि देश का प्रत्येक बच्चा अपनी 12वीं तक की स्कूल शिक्षा के दौरान ही हाथ के किसी न किसी कौशल से निपुण हो जाए ताकि वह बेरोजगार न रहे। अपनी स्किल के दम पर अपनी आजीविका कमाने के साथ-साथ जीडीपी बढ़ोतरी करके देश के विकास में भागीदार बन सके।
फोटो स्कूल कैप्सन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोहांसड़ा में बच्चों को स्किल विकास संबंधी टूल किट बांटते हुए प्राचार्य केशव कुमार।
School time changed to 7:00a.m to 12:00 noon for all classes from 4.05.2022
#राजकीय_वरिष्ठ_माध्यमिक_विद्यालय_सोहांसडा मे भारत सरकार के द्वारा बनाया गया स्किल सेंटर जिसके तहत 15 से 45 साल के विद्यार्थियों क़ो दी जाएगी निशुल्क स्किल (ऑटोमोबाइल) 6 महीने का होगा कोर्स जो बच्चे किसी भी स्कूल मे ना जाते हो और किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह गए उनको दिआ जायेगा प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने के बाद भारत सरकार द्वारा प्रमाणित डिप्लोमा दिया जायेगा जिससे स्वरोजगार और रोजगार पाने मे होंगी आसानी दाखिले प्रारम्भ हो चुके है पहले चरण मे केवल 40 सीटों पर होगा चयन दाखिला लेने के लिए
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
हरियाणा डोमिसाइल यदि है तो
बैंक अकाउंट की कॉपी
ये दस्तावेज लेकर स्कुल मे विजिट करे
अधिक जानकारी के लिए 7404220770 पर संपर्क करे
#आभार👏
विद्यालय में खण्ड स्तरीय #तीज_महोत्सव 💃👯💃
समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं👏
कल दिनाँक 16/07/2021 से विद्यालय में कक्षा #नौवीं_से_बारहवीं के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं शुरू हो रही हैं।
👉छात्रों से अनुरोध है की विद्यालय आने वाले विद्यार्थी सरकार द्वारा जारी #कोविड_नियमों का पालन करें, अभिभावकों से लिखित अनुमति लेकर आएं व मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर विद्यालय पहुँचे।
इसी क्षेत्र में पढ़ाई जारी रखने हेतू दाखिला प्रकिया आरंभ...
#अति_आवश्यक_सूचना:-
विद्यालय के सभी दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में #बोर्ड_परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा रहे है, अतः सभी अनिवार्य रूप से विद्यालय में 30 नवंबर,2020 से पहले फॉर्म भरवा देवें अन्यथा दाखिला रद्द समझा जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं विद्यार्थी होगा।
#नोट:- कक्षा नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के लिए विद्यालय में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी है अतः सभी विद्यार्थी स्कूल आना शुरू कर दे।
अधिक जानकारी के लिए 9991777513 पर सम्पर्क करें।
ेज_से_जुड़े_सभी_साथियों से अनुरोध है कि उक्त सूचना अधिक से अधिक पहुंचाकर विद्यार्थियों को सूचित करें।
#धन्यवाद।
विद्यालय का 12वीं कक्षा (2019-20) का परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहाँ क्लिक करें:-
https://drive.google.com/file/d/1_odi9xbaCsw3YJ_olfR-zjIFhovNsCpg/view?usp=drivesdk
Meet Google Drive – One place for all your files Google Drive is a free way to keep your files backed up and easy to reach from any phone, tablet, or computer. Start with 15GB of Google storage – free.
📝
विद्यालय का दसवीं कक्षा (2019-20) का परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहाँ क्लिक करें:-
https://drive.google.com/file/d/1THblhWlmBiQuL2WvtpYoGWl6bgj7JqVL/view?usp=drivesdk
#हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया दसवीं कक्षा का परिणाम।
देखने के लिए क्लिक करें:-
results.bseh.org.in
#ग्रीष्मकालीन_अवकाश
ऑनलाइन टीचिंग जारी रहेंगी।
शिक्षा विभाग हरियाणा के दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के संदर्भ में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी।
*Haryana Board Books UPDATE*
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
*DOWNLOAD E_BOOKS FROM BOARD OF SCHOOL EDUCATION HARYANA*
*Click the link given below*
⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵
https://bseh.org.in/ebooks
:-
BSEH: सैकेण्डरी विज्ञान विषय की परीक्षा देने की सहमति/ शुद्घि हेतु अंतिम तिथि 19 जून की गई
भिवानी, 17 जून, 2020 : सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2020 विज्ञान विषय की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से मांगी गई सहमति देने की अंतिम तिथि 19 जून, 2020 कर दी गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के नियमित, पूर्ण विषय स्वयंपाठी(शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय फ्रैश श्रेणी परीक्षार्थी जो कक्षा ग्याहरवीं में विज्ञान संकाय (मैडिकल/नॉन मैडिकल)/ विज्ञान संकाय से जुड़े संस्थानों मे दाखिला लेना चाहते हैं ऐसे परीक्षार्थियों से सहमति लेने हेतु 17 जून, 2020 तक मौका दिया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 19 जून, 2020 कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि नियमित परीक्षार्थी, पूर्ण विषय स्वयंपाठी (शैक्षिक)एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय फ्रैश श्रेणी के परीक्षार्थियों जिनके द्वारा विज्ञान विषय की परीक्षा देने/न देने की ऑनलाईन सहमति देते समय भर गए विकल्प (हाँ/नहीं) में कोई शुद्घि करवाना चाहते हैं तथा जो परीक्षार्थी विज्ञान विषय की परीक्षा देने/न देने की सहमति देना चाहते हैं, वे बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन सहमति/ शुद्घि दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक सहमति की सूचना नहीं भेजे जाने पर रिपोर्ट शून्य समझी जायेगी, इसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।
सभी विद्यालयों के मुखियाओं से अनुरोध हैे अपने विद्यालय के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को COVID 19 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। इस प्रतियोगता में शामिल होने के लिए दिए गए लिंक https://bseh.org.in/quiz-on-covid19 पर पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करे ताकि कोरोना महामारी को रोकने के लिए उन्हें जागरूक किया का सके । अब सभी विद्यार्थियों के लिए एक ही E-mail का प्रयोग किया जा सकता है। दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की अधिकतम भागीदारी करना सुनिश्चित करे।
चैयरमैन ह. वि. शि.बोर्ड, भिवानी
⤵️🔽⏬👇👍👏🙏
1 अगस्त से होगा नया सत्र शुरू विधालयो का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे सुबह प्रार्थना सभा नहीं होगी।
🙏🙏🙏
सभी को सूचित किया जाता है की अब 'घर से पढ़ाओ' अभियान की कक्षवार दैनिक कार्य कि जानकारी *'घर से पढ़ाओ' website* पर भी उपलब्ध!
अपने फ़ोन या कम्प्यूटर के browser में bit.ly/padhao टाइप करें और website पर पहुँचे।शिक्षक यह महत्वपूर्ण जानकारी अभिभावकों के साथ ज़रूर साझा करें। अधिक जानकारी के लिए संलगित पोस्टर पढ़ें!
#टेलिविजन के माध्यम से पढ़ाई एवं उससे सम्बन्धित पूछे जाने वाले सवाल....
#परीक्षा_परिणाम_____मार्च_2020
👉कक्षा #नौवीं व #ग्यारहवीं #सत्र:-2019-2020 का वार्षिक परीक्षा परिणाम।
#नोट:- कक्षा #पहली से #आठवीं तक सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हैं।
इस पेज से जुड़े साथियों से अनुरोध है कि यह परिणाम सम्बन्धित छात्र-छात्राओं तक #सामुदायिक_दूरी का पालन करते हुए पहुँचाने का कष्ट करें।
ें #सुरक्षित_रहें।
👏👏👏 #कोरोना_कहर😷
🟩🟥🟨🟫🟦🟪⬛🟩🟥🟨🟫
हरियाणा बोर्ड के कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के लिए घर बैठे वीडियो classes का लिंक जो कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है।
http://www.haryanaedusat.com/entertainment.php
भिवानी, 06 अप्रैल, 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनज़र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दसवीं कक्षा की जिन चार विषयों की परीक्षाएं संचालित हो चुकी है उनके आधार पर दसवीं का परीक्षा परिणाम तैयार करके घोषित किया जाएगा और ग्याहरवीं कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी परन्तु बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा संचालित की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड द्वारा इस विषय की परीक्षा लेने से काफी समय पूर्व पर्याप्त समय देते हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा की तिथि व समय बारे सूचित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी अपने भरे हुृए आवेदन-पत्र अनुसार किसी ऐच्छिक विषय की परीक्षा देना चाहेंगे, उन्हें भी परीक्षा में प्रविष्ट हेतु स्थिति अनुसार यथा समय पर सूचित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं के शेष विषयों की परीक्षा बारे स्थिति का आकलन करने उपरान्त शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं एक ही साथ संचालित करवायी जाएगीं।
👉प्राइवेट स्कूलों द्वारा #फ़ीस लेने बारे :-
👉 #अफवाहों_से_बचें:-
#हरियाणा_शिक्षा_बोर्ड अपडेट✍️
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Category
Contact the organization
Telephone
Website
Address
Sahansara
Loharu
127201
Near Sahid Surender Singh Petrol Pump
Loharu
Rajput Rajao ka Itihas or unki virasate
Loharu
The Official page of Loharu Area Unit of The "Bharatiya Janata Party". This Page Operated b
Ch. Bansi Lal Govt. College
Loharu, 127201
CH. BANSI LAL GOVT. P.G. COLLEGE, LOHARU (BHIWANI) - HARYANA
Loharu, 127201
BJP Loharu is Official Page for the BJP Loharu VidhanSabha. Loharu,Siwani and Bahal Mandal.