Apna Uttar Pradesh, अपना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश भारत

15/11/2023

: सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय का मंगलवार को मुंबई में 75 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

18/06/2023

यूपी की राजधानी लखनऊ और नोएडा के सभी पार्कों में टहलना अब महंगा हो जाएगा. अंबेडकर पार्क स्मारक समिति के तहत अपने वाले सभी पार्कों और स्मारकों में अब प्रवेश शुल्क को बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद इन पार्कों में एंट्री के लिए अब 20 रुपये का शुल्क चुकाना होगा. वहीं अगर आप इन पार्कों में रोजाना सुबह की सैर के लिए जाते हैं तो इसके लिए आपको एक मासिक पास बनवाना होगा, जिसकी दर 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है.

13/01/2023

‼️ #अयोध्या राम नगरी के सभी 6 हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का हुआ नामकरण ‼️
उत्तर प्रदेश शासन ने अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों के तय किए नाम,
रामायण कालीन होंगे प्रवेश द्वारों के नाम,
लखनऊ हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा श्रीराम द्वार,
गोरखपुर हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा हनुमान द्वार,
प्रयागराज हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा भरत द्वार,
अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा जटायु द्वार,
रायबरेली हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा गरुण द्वार,
गोंडा मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा लक्ष्मण द्वार ‼️

10/01/2023

उत्तरप्रदेश

हज 2023 के लिए भारत को पौने दो लाख का कोटा मिला है।

देश भर में यूपी से सबसे ज्यादा हज पर जाएंगे हज यात्री।

यूपी से हज के सफर पर 30 हज़ार से अधिक जाएंगे हज यात्री

आगामी सप्ताह में हज पॉलिसी 2023 जारी होगी तथा हज 2023 के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे।

सरकार हज यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराएगी।

09/01/2023

स्कूलों में छुट्टी को लेकर संशोधित आदेश जारी। 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। ऑनलाइन ना होने की दशा 14 जनवरी तक अवकाश। प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल वाली कक्षाएं संचालित होंगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी।

06/01/2023

शोक प्रकट करने *बहन के घर पहुंचे CM योगी* दो दिन पहले हुआ था बहनोई का निधन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमजीआई घरौंदा पहुंचें. सीएम योगी के बेहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी का बुधवार देर रात निधन हो गया था. गुरुवार को उनका दिल्ली की के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुख्यमंत्री योगी मुंबई में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. सीएम योगी शुक्रवार को गाज़ियाबाद कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित घरौंदा एमआइजी सोसाइटी पहुंचे. राजेंद्र सिंह चौधरी का परिवार इसी सोसाइटी में रहता है.

मिली जानाकारी के मुताबिक़ ब्रेन स्ट्रोक होने पर एक जनवरी की सुबह 67 वर्षीय राजेंद्र सिंह चौधरी को कौशांबी स्थित यशोदा असपताल में भर्ती कराया गया था. न्यूरो फिजिशियन डॉ सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉक्टर अंशुमन त्यागी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ धीरेंद्र सिंघानिया की निगरानी में मुख्यमंत्री के बहनोई का उपचार हुआ. बुधवार शाम 5:30 बजे ब्रेन डेड होने पर उन्हें घर भेज दिया गया था. घर पर वह वेंटीलेटर पर थे. उनकी निगरानी के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद थी.

06/01/2023

सीएम योगी का मुंबई में संबोधन-

उत्तर प्रदेश में अनंत संभावनाएं हैं।

यूपी सरकार आपको व आपके निवेश को सुरक्षा की गारंटी देती है,उत्तर प्रदेश के पास 96 लाख रजिस्टर्ड MSME यूनिट्स हैं।

हमने विगत 05 वर्षों में ₹04 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त की है,उत्तर प्रदेश में आज कोई भी निवेशक पूर्ण निश्चिंतता के साथ निवेश कर सकता है,दुनिया की 85% GDP, 90% पेटेंट और 75% ट्रेड पर जिन देशों का अधिकार है... भारत को इन देशों का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है,देश में सबसे उपजाऊ भूमि उत्तर प्रदेश में है।

देश में कुल कृषि भूमि का 11% हिस्सा उत्तर प्रदेश के पास है।

देश के कुल खाद्यान्न का 20% उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है

06/01/2023

#सुल्तानपुर: अत्यधिक ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय 14 जनवरी तक बन्द। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने किया आदेश जारी।

05/01/2023

उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई का दौरा किया. जहां उन्होंने बिजनेस जगत से जुड़े तमाम लोगों और हस्तियों से मुलाकात की. अब योगी आदित्यनाथ की रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेरयमैन और एमडी मुकेश अंबानी से मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. दोनों की ये मुलाकात मुंबई के मशहूर ताज होटल में हुई. इस मुलाकात के दौरान अंबानी और सीएम योगी के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई.

05/01/2023

प्रमुख ने कहा, "बेरोजगारी के कारण सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं और विवाह योग्य युवकों को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है"

उन्होंने कहा, "समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है और महंगाई व बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश हो रही है"

04/01/2023

*मौसम अपडेट*

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार- मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुलतानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

03/01/2023

13 जनवरी को वाराणसी से एक क्रूज करीब 3200 किमी लंबी यात्रा पर निकलेगा। यह क्रूज वाराणसी से शुरू होकर बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

01/01/2023

आपको और आपके परिवार को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ll ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए ll इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे l🌹l नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹

30/12/2022

BREAKING
क्रिकेटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल: हादसे के बाद कार में आग लगी, इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया

27/12/2022

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने बगैर OBC आरक्षण चुनाव कराने का आदेश दिया है।

25/12/2022

यूपी में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही घने कोहरे से भी जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. यही वजह है कि राज्य में हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत देश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है.

25/12/2022

2 जनवरी को मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान के पास बनी शाही मस्जिद का निरीक्षण अमीन करेंगे।

के सीनियर डिवीजन जज के आदेश के बाद ईदगाह की अभिन्न रिपोर्ट की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो रही है।

शाही ईदगाह के अमीन की रिपोर्ट में सभी 13.37 एकड़ जमीन का सर्वे और वहां के नक्शे का सर्वेक्षण शामिल है।

अमीन को अपनी रिपोर्ट 20 जनवरी से पहले अदालत को सौंपनी है और आगामी 20 जनवरी को सीनियर सिविल जज सोनिका वर्मा इस मामले की सुनवाई करेंगी।।

24/12/2022

*सुल्तानपुर में हुई अचानक बारिश से ठंड बढ़ी,किसानों के लिए बारिश हुई वरदान*
सुल्तानपुर।
ठंड व शीतलहरी के बाद जिले में बीती रात से धीमी गति से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।वारिस के कारण ठंड में भी वृद्धि हुई है।
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि रवी की फसलों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद है।गेहूं व दलहनी फसलों की बुवाई के बाद ठंड कम हो गई थी,जिससे फसलों का विकास अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा था इधर बीच पिछले चार दिनों से हुए मौसम परिवर्तन के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है।वही बारिश के कारण स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

23/12/2022

🅰️लखनऊ: पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। आज शुक्रवार रात लखनऊ में हल्की बारिश हुई। इसके बाद कोहरे साथ सर्दी बढ़ने लगी। बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि लखनऊ और यूपी में कई जगह बूंदाबांदी होगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की चेतावनी के मुताबिक, कल शनिवार को सुबह के समय घना कोहरा पड़ेगा और बर्फीली हवाएं चलेंगी।

23/12/2022

दुःखद खबर-

सिक्किम में बड़ा हादसा- सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,16 जवान शहीद-

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक !!

21/12/2022

*यूपी में दो द‍िनों तक रहेगा घना कोहरा, मौसम व‍िभाग का 24 जिलों में आरेंज और 36 जिलों में येलो अलर्ट*

घने कोहरे की चादर कड़ाके की ठंड लेकर आ गई है। सोमवार की रात से ही घने कुहासे ने राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों को अपनी आगोश में ले लिया।
मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे तक कोहरा रहा। इसकी वजह से दृश्यता भी 50 मीटर ताकि दर्ज की गई। बुधवार तक 60 जिलों में घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में कोहरे का कहर, शीतलहर की चपेट में पूरी प्रदेश

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख एम दानिश के अनुसार, गुरुवार तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की चादर छाई रहेगी।

इस दौरान दृश्यता 50 से 100 मीटर तक रहेगी। हालांकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा लेकिन पारे में गिरावट से ठंड का एहसास होता रहेगा।

शुक्रवार से कोहरे में कमी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान दिन और रात के समय तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है।

वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ।

सबसे अधिक तापमान झांसी में 26.2 डिग्री सेल्सियस और बस्ती में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान में भी अब गिरावट दर्ज की जा रही है।

सबसे कम तापमान सोनभद्र के चुर्क में 6.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में घने से अत्यधिक घना कोहरा सुबह के समय रहेगा।

अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

*इन जिलों में अलर्ट*

*मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार की सुबह तक लखनऊ समेत बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और शामली में घना कोहरे की दृष्टि से आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।*

इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अलर्ट के अनुसार आरेंज अलर्ट में कुहासे के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वहीं, येलो अलर्ट के तहत घना कोहरा पड़ने की आशंका है। ऐसे में सचेत रहना बेहतर होगा।

19/12/2022

63 देशों के प्रतियोगियों से मुकाबला कर भारत की सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि 21 साल बाद ये खिताब भारत लौटा है.

18/12/2022

भारतीय टीम को दृष्टि दिव्यांगजनों के T20 क्रिकेट विश्व कप को जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी जीत ने सारे देश को गौरवान्वित किया है। देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। भावी सफलताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं!

14/12/2022

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5जी सर्विस की शुरुआत बुधवार को कर दी गई. लखनऊ में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5जी प्लस सेवाओं को लॉन्च किया है. फिलहाल यह सेवा लखनऊ के कुछ चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध रहेगी. एयरटेल ने जिन इलाकों का चुनाव किया है उनमें गोमती नगर, हजरतगंज, अलीगंज, एशबाग, राजाजीपुरम,अमीनाबाद, जानकीपुरम, आलमबाग और विकास नगर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपनी अलग से कोई शुल्क नहीं वसूलेगी.

11/12/2022

बैंड-बाजा के बिना शादी कैसे हो सकती है और बिना संगीत के शादी में रौनक नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने लाउडस्पीकरों और हाई डेसिबल ध्वनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. शादियों या अन्य समारोह में हाई डेसिबल संगीत या डीजे बजाने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति लेनी होगी उसके बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन और वहां से ट्रैफिक पुलिस के पास फॉर्म ले जाना होगा. प्रपत्र को वापस मजिस्ट्रेट के पास ले जाना होगा, जहां अनुमोदन पर अंतिम मुहर लगेगी.

10/12/2022

सुलतानपुर में आरोपी इंस्पेक्टर पर 25 हजार ईनाम, SP ने जिले भर में लगवाए पोस्टर, महिला सिपाही से रेप का लगा है आरोप

#सुल्तानपुर पुलिस ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर भी लगवाए हैं। एसपी ने सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने के साथ उसकी सुरक्षा का भी दावा किया है। जिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध ये बड़ी कार्रवाई हुई है, उन पर महिला सिपाही से रेप का मामला दर्ज है। वो फरार चल रहे हैं।
इंस्पेक्टर नीशू तोमर पर जिले के हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान एक महिला सिपाही के साथ लंबे समय तक रेप का आरोप लगा है। इस आधार पर कोतवाली नगर में बीते जुलाई माह में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
22 सितंबर को जिला सत्र न्यायालय से महिला थाने की पुलिस उन्हें महिला थाने लेकर आई थी। जहां पर तत्कालीन महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा को वो चकमा देते हुए फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर की पत्नी कुसुम की ओर से हाईकोर्ट में हैबियस कार्पस याचिका दाखिल की गई, जिसमें पति को लाए जाने की पत्नी ने गुहार लगाई गई थी।
तत्काल प्रभाव से प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एसपी सोमेन वर्मा ने थानाध्यक्ष महिला मीरा कुशवाहा को सस्पेंड कर दिया था। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंप दी थी। हाईकोर्ट ने डीजीपी को तलब करते हुए व्यक्तिगत एफिडेविड देने का आदेश दिया था।
बीती 7 दिसंबर को मामले में सुनवाई करते हुए पुलिस विभाग को अग्रिम कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश हाईकोर्ट की तरफ से दिया गया था। इसी क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट इंस्पेक्टर तोमर के खिलाफ जारी किया गया था।
एसपी सोमेन वर्मा के आदेश पर गढी कांगरन थाना दोघट, जिला बागपत निवासी इंस्पेक्टर के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस विभाग की तरफ से सार्वजनिक स्थल पर इंस्पेक्टर की गुमशुदगी और सूचना देने से संबंधित पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। सूचना देने वाले को पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।

08/12/2022

#शिवपाल_यादव हुए सपा में शामिल, पार्टी का भी किया विलय

#लखनऊ मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी का कुनबा भी एक हो गया है। उपचुनाव में #समाजवादी पार्टी की बंपर जीत के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव सपा में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का भी विलय सपा में कर दिया।
जैसे ही प्रसपा का सपा में विलय का ऐलान हुआ, उसके साथ ही शिवपाल यादव की गाड़ी का झंडा भी बदल दिया गया है। शिवपाल यादव के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर से प्रसपा का झंडा हटाकर सपा का झंडा लगा दिया। शिवपाल के सपा में जॉइन होने के बाद उनके समर्थकों ने कहा कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चाचा और भतीजे के एक साथ आने से हो सकता है कि 2027 से पहले ही प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाए।

07/12/2022

इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स के लिए अनुपूरक बजट में मिले ₹400 करोड़..

CM योगी ने कहा-

सुशासन में समय पर न्याय मिलना जरूरी..

07/12/2022

*उत्तर प्रदेश-*

CM योगी का ऐलान-

प्रदेश में बनेंगे एकीकृत न्यायालय-

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले दस ज़िलों में बनेंगे न्यायालय,एक छत के नीचे होंगे सारे कोर्ट..

महोबा, हाथरस,चंदौली, शामली, अमेठी, हापुड़, औरैया, सोनभद्र, संभल, चित्रकूट में बनेंगे न्यायालय..

05/11/2022

#दैनिकभास्कर ने शिकागो यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के हवाले से बताया है कि दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों की उम्र से औसतन 10 साल छीन लिए बताइये किसकी जिंदाबाद का नारा लगाना है अब जनता को ????

Want your organization to be the top-listed Government Service in Lucknow?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Address


Lucknow
226018

Other Social Services in Lucknow (show all)
Al-Fajr Production Al-Fajr Production
Lucknow, 226005

Welcome to my page. My post are created to spread the message of Islam, answering misconceptions and making inspiring content for all to benefit from.

Sarvahit Adarsh Gramothan Samiti Sarvahit Adarsh Gramothan Samiti
Golaganj
Lucknow, 226001

We have completed projects of Providing Basic Computer Education to the needy people. We have skille

Lav People Lav People
Lucknow

���

The Kabira The Kabira
Lucknow

Research Anticorruption and Crime Investigation Bureau - RACIB Research Anticorruption and Crime Investigation Bureau - RACIB
LUCKNOW
Lucknow, 226010

We are organization who work for society and public welfare.

Azadi Ka Amrit Mahotsav #Lucknowites Azadi Ka Amrit Mahotsav #Lucknowites
Water Works Road
Lucknow, 226004

Abbas Mehdi Abbas Mehdi
Lucknow, 226003

A Social Activist who work for the upliftment and democratic change in society!

Satyendra tiwari Satyendra tiwari
Lucknow, 226012

Tara Singh Bisht Tara Singh Bisht
226010
Lucknow, 226010

Bhartiya Kisan union Bhanu

UP58 SANT KABIR NAGAR UP58 SANT KABIR NAGAR
Lucknow, 272199

up skn