Purective Education PVT. LTD.

FOR SSC BANK, BPSC, MPPSC,UPSC AND ALL OTHER COMPETITIVE EXAM

03/04/2022
01/04/2022

गणित विषय के स्टूडेंट का दर्द उसकी डायरी में देखने को :
🤕🤕🤕😷😷😷🤪🤪🤪🤪

1) पता नहीं कौन सी नाव थी वो जो हमेशा कभी धारा की दिशा में तो कभी धारा के विपरीत दिशा में चलती थी
और हमारी नैया डुबा दिया करती थी।

2) एक खास ट्रेन और भी हुआ करती थी, जो स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती थी।
मैं पूरे ग्लोब और गूगल का निरीक्षण कर चुका हूँ,
पर ये दोनों स्टेशन आज तक नहीं मिले।
कभी-कभी एक दूसरी ट्रेन भी होती थी, जो स्टेशन B से स्टेशन A की तरफ चलती थी।
हालांकि ये कभी नहीं बताया गया कि दोनों स्टेशनों के बीच दो ट्रैक हैं या दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर चलती हैं।
इसी प्रकार पता नहीं वो पागल आदमी कौन होता था, जो साला कभी इन ट्रेनों के विपरीत दौड़ता तो कभी साथ-साथ।
जो भी हो, मुझे लगता है कि बेरोजगार रहा होगा बेचारा।

3) एक बहुत भ्रष्टाचारी दूधवाला भी हुआ करता था जिसकी खोपड़ी कुछ खिसकी हुई थी।
पहले ये दो छोटे कंटेनर में एक-एक करके तीन भाग दूध और एक भाग पानी मिलाते थे... फिर इस मिश्रण को एक बड़े से कंटेनर जो आधा दूध से भरा होता था, उसमें मिला दिया करते थे।
इसके बाद बड़े प्रेम से पूछते थे कि अब बताओ बेटा कुल कितना भाग दूध और कितना भाग पानी है।
अबे , अपना बिजनेस सीक्रेट क्यों ओपन कर रहा है ?

4) और सबसे मस्त तो वो चोर होता था, जो पूरी दुकान लूटकर ढाई बजे भागता था और एक सिपाही पैंतालीस मिनट बाद उसे पकड़ने भागता.
पर सवाल हमसे तलब किये जाते कि,
*"बताओ पुलिस कितने घंटे बाद चोर को पकड़ेगा?"*
सच तो ये है कि सिपाही कभी नहीं पकड़ पायेगा, क्योंकि चोर 120 की स्पीड में कार से भागा है और तुम्हारा सिपाही 45 मिनट बाद 12 की स्पीड में पैदल।

5) इसी तरह एक ठेकेदार हुआ करता था।
ये सज्जन रोज 20 पुरुष, 15 महिलाओं और 10 बच्चों से खेत जुतवाया करते थे।
और पूछते हमसे थे कि बताओ इसी तरह 12 पुरुष, 17 महिलायें और 8 बच्चे उसी खेत को कितने दिन में जोतेंगे।
ये कौन सा खेत था जिसकी जुताई कभी पूरी ही नहीं होती थी.
और तुमपर तो केस ठोकूँगा मैं आज।
साले बाल मजदूरी करवाते हो! महिला दिवस बीते एक सप्ताह भी नहीं हुआ और महिलाओं पर अत्याचार शुरू!

6) एक बड़ा ही अजीबोगरीब आदमी था।
बदमाश के पास तीन नल थे - A, B और C.
पहले वाले नल को वो 20 मिनट चलाता, फिर दूसरे नल को 15 मिनट तक।
इसके बाद गजब करता था और
तीसरा नल जो टंकी को खाली करता था उसे चला देता था.
और हमसे पूछता कि बताओ टंकी कितने देर में खाली होगी ?
बताओ है कोई जवाब इसका ?
साले जब तुझे नहाना ही नहीं था तो नल क्यों खोला ?
पानी बर्बाद करते हो ! तुम जैसे पागलों के कारण ही ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बना हुआ है.

7 ) और प्लीज कोई मुझे बताओ कि वो मोटर चालक था आखिर कौन, जो A से B तक पहले 80 km/h की स्पीड से जाता और 50 km/h की स्पीड से वापस आ जाता था ।
तुम सिर्फ हमारे मजे लेने के लिए यहां से वहां भटकते फिरते थे!
साले पेट्रोल को पानी समझ लिया था क्या ?
और मेरे से पूछते हो औसत चाल!🤪🤪😅😅😷😷😷🥳🥳🤕🥳

09/09/2021

India's first Private Coaching institute which provide absolutely free tuition for all classes

04/08/2021

Can You Solve This ?????

Want your school to be the top-listed School/college in Noida?
Click here to claim your Sponsored Listing.

Category

Telephone

Address


Noida
201301

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 10am - 9pm
Wednesday 10am - 9pm
Thursday 10am - 9pm
Friday 10am - 9pm
Saturday 10am - 6pm
Sunday 10am - 6pm

Other Education in Noida (show all)
AMITY BUSINESS SCHOOL AMITY BUSINESS SCHOOL
Sector/125
Noida

Amity Business School, AUUP, Sector - 125, Noida

Creative Fringe Creative Fringe
Noida, 201301

Creative Fringe develops excellent and original content to match international standards across all niches and genres.

Ashwin at Gurukul Trainers. Ashwin at Gurukul Trainers.
A 131, Sector 63
Noida, 201301

Together, let's achieve our dreams, one beautiful day at a time. Business and Personal Mastery Mentoring.

Extramarks Education Extramarks Education
A95B, Block A, Sector 136
Noida, 201304

Tech solutions that make education easy, engaging, and efficient.

Active Academy Noida Active Academy Noida
D-85/5-A, Sector/51
Noida, 201307

Active Academy is activity center - Coaching / Tuition | Phonics / Story Telling | Music & Dance | D

New Hope Commerce Classes By Anand Sir New Hope Commerce Classes By Anand Sir
P-19, Ishaan Music College, Sector/12
Noida, 201301

It is a great place to start Online Classes. Contact us and encourage your child to be a part of New

mathsstylebypankajsingh mathsstylebypankajsingh
NOIDA
Noida, 201301

Education- Your Door To The Future

Perception Mentorz Perception Mentorz
M-18 Sector-11 Noida
Noida, 201301

Career Counsellors | Mentors

Alphabetz International Pre School Alphabetz International Pre School
BH-71 Sector 70, India
Noida, 201301

Alphabetz is a Joyful Kindergarten to provide your child an opportunity to develop readiness skills.

GT Academy GT Academy
Sector 67
Noida, 201301

An initiative by GreenTree Global, to help students gain hands-on experience on best industry practi

Excelgooglesheet Excelgooglesheet
Hanuman Madir
Noida, 201301

hello everybody! welcome to my excelgooglesheet page. Through this page, I'll provide excel knowledge

Md/Ms/ Mbbs-2020 Md/Ms/ Mbbs-2020
Noida, 201301

Basically we Assist for those Medical Aspirants who are confuse about at which NEET score, in which